Home » IND vs PAK: ऑलराउंडर के रूप में मेरे ऊपर तिगुना बोझ होता है, हार्दिक पांड्या ने बयां किया दर्द

IND vs PAK: ऑलराउंडर के रूप में मेरे ऊपर तिगुना बोझ होता है, हार्दिक पांड्या ने बयां किया दर्द

Spread the love

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कहते हैं कि कई कौशल रखने वाले क्रिकेटर के तौर पर उनका कार्यभार एक विशेषज्ञ बल्लेबाज या गेंदबाज की तुलना में दोगुना या कभी कभार तिगुना भी हो जाता है तो उनकी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता.

Hardik Pandya

भारतीय टीम यहां एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित शुरुआती मैच में 266 रन पर सिमट गयी थी जिसमें पंड्या ने 87 रन का योगदान दिया था. हार्दिक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका पीठ के निचले हिस्से का ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ करियर के लिए खतरा बन गया था और जिसके कारण वह काफी समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे थे.

India vs Pakistan

बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टी20 कप्तानी सौंपे जाने के बाद काफी सुधार किया है और वह फिर से काफी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. पंड्या ने ‘स्टार स्पोर्टस’ से कहा, ‘बतौर आलराउंडर मेरा कार्यभार किसी अन्य की तुलना में दोगुना या तिगुना है. जब टीम का एक बल्लेबाज क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी खत्म करके आता है तो उसका काम खत्म हो गया होता है. लेकिन मैं फिर भी उसके बाद गेंदबाजी करूंगा.’

Hardik Pandya

उन्होंने कहा, ‘इसलिए मेरे लिए सारा प्रबंधन और सबकुछ सत्र के दौरान या मेरी ट्रेनिंग या सत्र पूर्व शिविर के दौरान होता है.’ उन्होंने कहा, ‘जब मैच शुरू होता है तो यह टीम की जरूरत पर निर्भर होता है कि मेरे लिए कितने ओवर जरूरी होंगे. क्योंकि अगर 10 ओवर की जरूरत नहीं है तो 10 ओवर डालने का कोई फायदा नहीं है. लेकिन अगर जरूरत है तो मैं 10 ओवर गेंदबाजी करूंगा.’

See also  Dunki OTT: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, फ्री में देख सकते हैं आप, इतने करोड़ में हुई डील

Dinesh karthik and Hardik Pandya.

हार्दिक ने कहा, ‘मेरा हमेशा ही मानना रहा है कि मैं खुद को सफल होने का मौका देता हूं, जो खेल को देखने से होता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने महसूस किया है कि भले ही कुछ भी हो, आपको खुद का समर्थन करना चाहिए, आपको भरोसा करना चाहिए कि आप दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो. यह आपकी सफलता की गारंटी नहीं है लेकिन यह आपको सफल होने की ओर बढ़ाता है इसलिए अपना समर्थन करो.’

India vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज होता है. इसके लिए फैंस बेताब रहते हैं. जब दो सितंबर को भारत और पाक का मैच बारिश में धुल गया था तब फैंस ने काफी निराशा व्यक्त की थी. इसको देखते हुए ही सुपर चार मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया गया है.

India vs Pakistan

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अपने शीर्ष क्रम से काफी उम्मीदें होंगी. खासकर रोहित शर्मा और शुभमन गिल से. दोनों ही बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में सस्ते में आउट हो गये थे. बाहर की गेंद से छेड़खानी करते हुए विराट कोहली भी बोल्ड हो गये थे. इन तीनों को रन बनाना होगा.

India vs Pakistan

शुभमन गिल ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को रेखांकित किया कि आखिर क्यों भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण के समक्ष ढेर हो जाती है. उन्होंने कहा कि हम इस तरह की गेंदबाजी के आदि नहीं हैं और पाकिस्तान के खिलाफ हमें कभी-कभार ही खेलने का मौका मिलता है.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: