Home » IND vs PAK: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बनें सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs PAK: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बनें सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

Spread the love

Virat Kohli

विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. वह वनडे में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Virat Kohli

तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ ही रावलपिंडी में 16 मार्च 2004 को इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 330 मैचों की 321वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि कोहली 278वें मैच की 267वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे. सबसे कम पारियों में 8,000 रन, 9,000 रन, 10,000 रन, 11,000 रन और 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है.

Virat Kohli

इस स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की. उन्हें इस मैच से पहले 13,000 रन पूरे करने के लिए 98 रन की दरकार थी और वह अपने करियर का 47वां शतक लगाने में सफल रहे.

Virat Kohli

अपने करियर का 278वां मैच खेल रहे कोहली ने सोमवार को आठ रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान चोट से उबर कर वापसी करने वाले केएल राहुल (नाबाद 111) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत दो विकेट पर 356 रन बनाने में सफल रहा.

Virat Kohli

भारत की तरफ से कोहली से पहले तेंदुलकर ने वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे. तेंदुलकर 18,426 रन बनाकर इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं. तेंदुलकर और कोहली के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234) और सनथ जयसूर्या (13,430) तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13,704) ने वनडे में 13000 से अधिक रन बनाए हैं.

See also  cricket world cup: रिजर्व खिलाड़ी के रूप में विश्व कप का दौरा करेंगे जोफ्रा आर्चर

Virat Kohli

श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में 18 अगस्त 2008 को वनडे में पदार्पण करने वाले कोहली ने इस प्रारूप में अभी तक 278 मैच की 267 पारियों में 57.26 की औसत से 13,024 रन बनाए हैं जिसमें 47 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं.

विराट कोहली और केएल राहुल

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक 2503 रन बनाए हैं. उसके बाद वेस्टइंडीज (2261) और ऑस्ट्रेलिया (2172) का नंबर आता है. वह सात कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं.

विराट कोहली और केएल राहुल

कोहली ने अपने 13000 रन में से 5,447 रन घरेलू धरती पर, 5,333 रन विरोधी टीम के मैदानों पर और 2244 रन तटस्थ स्थलों पर बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 1,349 और ऑस्ट्रेलिया में 1,327 रन बनाए हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका में वनडे में 1,000 से अधिक रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: