Home » IND vs WI: चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया, बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

IND vs WI: चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया, बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

Spread the love

IND vs WI 4th T20 Match Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया शनिवार को फ्लोरिडा में जब चौथे टी20 में उतरेगी, तो उसकी नजरें जीत का सिलसिला बनाए रखने पर होगी. भारत भले ही तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से सीरीज में बने रहने में कामयाब हुआ हो लेकिन वेस्टइंडीज अब भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. मेजबान टीम की बल्लेबाजी इकाई को लेकर चिंता अब भी बरकरार है.

भारत को सलामी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम को अपने बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में अपने आक्रामक रवैये में बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी सुखद था और तिलक वर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन का योगदान किया था. लेकिन भारत की सलामी जोड़ी का लचर प्रदर्शन जारी रहा. भारत ने ईशान किशन को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कराया था. लेकिन लगातार तीसरे मैच में सलामी जोड़ी फिर प्रभावित नहीं कर पायी और महज 6 रन ही बना सकी. जायसवाल पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय का शिकार हो गये.

पिछले दो मैचों में किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए महज पांच और फिर 16 रन बनाये जिससे मध्यक्रम पर दबाव बन गया था. भारत इस मैच में किशन की वापसी करायेगा या नहीं, यह देखना होगा. लेकिन टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि इस ‘करो या मरो’ के मैच में सलामी बल्लेबाज ज्यादा असरदार प्रदर्शन दिखायें. यह जानते हुए कि भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी में इतना सक्षम नहीं है तो इससे शीर्ष पर खेल रहे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना निहायती जरूरी है. भारत ने अक्षर पटेल को सातवें नंबर पर रखा है ताकि संतुलन बना रहे और वे पांच गेंदबाजों की नीति अपनाना जारी रख सकते हैं.

See also  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लीप के बाद अभिमन्यु को ये पॉपुलर एक्टर करेगा रिप्लेस! हर्षद चोपड़ा का कटा पत्ता

तिलक वर्मा के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें

तिलक ने जिस तरह से अपने युवा कंधों पर जिम्मेदारी उठायी, यह देखना शानदार रहा. हैदराबाद का यह बायें हाथ का बल्लेबाज 39 (22 गेंद), 51 (41 गेंद) और 49 (37 गेंद) की पारियां खेलकर अपने करियर में बड़े मंच के लिए तैयार है. वह इस समय 69.50 के औसत से 139 रन बनाकर श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाला खिलाड़ी है. सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के अपने साथी तिलक के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम अब काफी लंबे समय से एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हम एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. यह उसका दिन था कि परिपक्वता से बल्लेबाजी करे. वह काफी आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहा है और उसने मुझे भी बल्लेबाजी करने में मदद की.’

कुलदीप यादव ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टीम में वापसी की थी और उनके प्रदर्शन से निश्चित रूप से भारत के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. वह अंगूठे में सूजन की वजह से दूसरे टी20 अंतरराष्टीय में नहीं खेले थे. बायें हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन इस पूरी श्रृंखला में भारत के लिये सबसे बड़ी समस्या रहे हैं लेकिन कुलदीप ने इस बायें हाथ के खिलाड़ी को लय में आने से पहले ही आउट कर दिया. पिछले मैच में तीनों स्पिनरों – कुलदीप, अक्षर, युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत को सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की दरकार होगी.

See also  India vs Australia: पहले वनडे मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

मैच के शुरु में यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह अकसर धीमी पड़ जाती है जिसकी पुष्टि इससे होती है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है. जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो वे 2016 के बाद भारत पर पहली श्रृंखला जीतने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे और बेहतर एकजुट प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत होंगे. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरु होगा.

भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ओबेड मैकॉय, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड.

IND vs WI 4th T20I: सीरीज जीतने से दो कदम दूर भारत, जानिए कब और कहां देख सकेंगे रोमांचक मुकाबला

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: