INDIA VS ZIMBABWE T20

टी 20 का 42 वा मुकाबला भारत और ज़िम्बाब्बे के बीच मेलबर्न में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत ने जिंम्बाबे को 187 रन का टारगेट दिया। भारत के चार मैच में चार अंक है यह सुपर 12 राउंड का लास्ट मैच खेला गया है। भारत ने ज़िम्बाब्वे को हराकर सुपर 12 राउंड के बाद शीर्ष पर पहुंच गयी है।
INDIA VS ZIMBABWE ज़िम्बाबवे की ख़राब शुरुआत।
भारतीय टीम ने ज़िम्बाबवे को 187 रन का लक्ष्य दिया 187 को चेस करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम ने ख़राब शुरुआती के दो ओवर में ज़िम्बाब्वे ने गवाए 2 विकेट बिना किसी रन के।ज़िम्बाब्वे ने 115 रन पर 17 वे ओवर में आल आउट हो गयी। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ो का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और ज़िम्बाब्वे के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया। ज़िम्बाब्वे की टीम 17 वे ओवर में आल आउट हो गयी। अक्षर पटेल ने ज़िम्बाब्वे का आखरी विकेट चटका दिया।
INDIA VS ZIMBABWE सूर्य कुमार की तूफानी बल्लेबाज़ी

भारतीय टीम के बल्लेबाज़ सूर्य कुमार ने 13 वे ओवर में फील्ड में उतरकर स्ट्राइक सँभालते हुए मैच का दृश्य ही बदल दिया। सूर्य कुमार ने 25 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली इन्होने मैच के अंत में कई अविश्वसनीय शॉट्स लगाए और उन्होंने अपनी स्ट्राइक पर 6 चौके और चार छक्के जड़े।सूर्य कुमार यादव साल 2022 का T20 मैच में 1000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाडी बने।