IPS KAISE BANE|IPS KAISE BANE IN HINDI |आईपीएस कैसे बने|HOW TO BECOME IPS OFFICER AFTER 12TH

Spread the love

READ MORE ARTICLE

HOW TO BECOME IPS OFFICER AFTER 12TH|IPS NAVNEET SIKERA|IPS KAISE BANE

How to become IPS

आईपीएस(IPS) भारत की सिविल सेवा का प्रतिष्ठित पदों में से एक है। इस पद की गरिमा और शक्ति के अनुसार ही इसकी चयन प्रक्रिया को तय किया गया है। जिससे इस पद पर केवल योग्य व्यक्ति ही पहुंच सके | ज्यादातर अभ्यर्थियों का सपना सिविल सेवा में जाना चाहते है और समाज में कुछ सुधार लाना चाहते है , लेकिन इस पद पर पहुंचने के लिए काफी परिश्रम करना होता है | आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए बहुत मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है| आप आईपीएस बनाने के बाद प्रमोशन के अनुरूप आप उच्च पदों तक पहुंच सकते है जैसे कमिश्नर तथा डीजीपी |

भारतीय प्रशासनिक सेवा में सबसे बड़ी रैंक में से एक है (आईपीएस )। इसीलिए देश के ज्यादातर युवा आईएएस और आईपीएस बनाना चाहते है।
भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Service) में सेलेक्ट होना कुछ जीवन में हासिल होने की भावना को जागृत करता है | यह आपको नौकरी नहीं अपितु सही महीने में देश की सेवा करने का मौका देता है| सिविल सेवा के जरिये 24 सर्विसो के लिए परीक्षा ली जाती है जिसमे आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS) जैसे ग्रेड ‘A’ पद शामिल है।

IPS ELIGIBILITY(आईपीएस)

आयु (Age limit)
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष, ओबीसी के लिए 35 वर्ष (for OBC Non Creamy Layer) व अन्य आरक्षित वर्ग एससी/एसटी के लिए 37 वर्ष है|

See also  अगले हफ्ते G-20 में वित्तीय समावेश पर बैठक, गरीब व विकासशील देशों को मदद का भारत रखेगा प्रस्ताव

शैक्षिक योग्यता (Academic Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक (Graduation) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | यदि आपने अपना ग्रेजुएशन Distance Education के माध्यम से किया है तब भी इस परीक्षा के लिए योग्य है |

आईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है ?|IPS KA FULL FORM

आईपीएस का फुल फॉर्म ‘ इंडियन पुलिस सर्वि ‘ होता है | हिंदी में इसका फुल फॉर्म ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ होता है |

BECOME IPS AFTER GRADUATION:

  1. ग्रेजुएशन परीक्षा पास करे
    य आपका पहला पड़ाव अच्छे अंको से अपने विषय अनुसार स्नातक परीक्षा पास करना है | ऐसे करने से आपको फंडामेंटल बहुत अच्छे हो जायगे और परीक्षा के लिए आप गहन अध्ययन कर पायेगे |
  2. आईपीएस परीक्षा के लिए पैटर्न का आकलन करे
    ग्रेजुएट पास करने के बाद आपको आईएएस परीक्षा का कोर्स व सिलेबस समझने में बेहद ही आसानी होगी | आपको यूपीएससी परीक्षा के लिए सिलेबस, प्रारूप व पिछले साल के प्रश्न पत्रों को देखना चाहिए | ऐसा करने से आपको परीक्षा का एक विस्तृत दृश्य मिलेगा जिससे आप परीक्षा का अध्ययन परीक्षा की जरुरत के अनुसार कर सकते है | आईएएस परीक्षा का सिलेबस व प्रारूप इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है |
  3. यूपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करे
    हर साल की तरह आईएएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ़रवरी माह में शुरू होता है, जिसके लिए आप यूपीएससी ऑफिसियल पोर्टल upsc.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते है | फॉर्म भरते वक्त आप अपनी जानकारी आधार कार्ड व अकादमिक डॉक्यूमेंट के अनुसार ही भरे ताकि आपको आगे जाकर किसी भी चरण में लापरवाही का सामना ना करना पड़े | परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बेहद ही आसन है व यदि आप कंप्यूटर व इन्टरनेट चलाना जानते है तो आप बेहद ही सरलता से आईएएस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |
  4. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करे
    आईएएस का फॉर्म भरने के बाद आपकी प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे सामान्य अध्ययन (General Studies) व सीसैट (CSAT) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है | अगले चरण में पहुचने के लिए आपको यूपीएससी परीक्षा का प्री चरण जरूर पास करना होगा | यह एक क्वालीफाइंग राउंड है इसके मार्क्स मेरिट लिस्ट (Merit List) में नहीं जोड़े जाते है |
  5. यूपीएससी मुख्य परीक्षा (मैन्स) पास करे
    प्री परीक्षा के पास करने के बाद आपको बेहद ही महत्वपूर्ण मैन्स परीक्षा देनी होती है | इस चरण में सामान्य अध्ययन, निबंध आधारित सवाल पूछे जाते है | इस चरण के अंको को मेरिट लिस्ट में गिना जाता है व आपका सिलेक्शन इसी चरण पर निर्भर करता है |
  6. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू पास करे
    यदि आपने प्री (Prelims) और मैन्स (Mains) दोनों चरण बाखूबी पास कर लिए है तो आपको अगले चरण के लिए तैयार रहना होगा | यह एक साक्षात्कार (Interview) परीक्षा है इसमें आपसे लिखित सम्बंधित कुछ भी नहीं पुछा जाता है | इसमें आपकी सक्रियता, गंभीरता सहित अन्य पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) लिया जाता है | इस परीक्षा से प्राप्त अंको की भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाता है |
See also  भारत के साथ सम्बन्ध अच्छा करना चाहता है चीन! किन गैंग बोले- दोनों पक्ष सीमा पर शांति बहाल करने के इच्छुक

UPSC CSE EXAM PATTERN|IPS EXAM

UPSC Syllabus In Hindi – प्रीलिम्स को सफलता पूर्वक पास करने बाद Mains की परीक्षा देनी होती है जो वर्णनात्मक (Descriptive) होती है। इसमें मुख्यतः 9 पेपर होते हैं और मेरिट बनाते समय केवल 7 पेपर को सम्मिलित किया जाता है। 2 पेपर भाषा (300 पूर्णांक में 2 पेपर, इसे क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 25% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है) और बाकी 7 पेपर जनरल स्टडीज और निबन्ध होता है।

पेपरविषयअवधिअंक
पेपर Aकोई भी मान्य भारतीय भाषा3 घण्टे300
पेपर Bअंग्रेजी3 घण्टे300
पेपर Iनिबन्ध3 घण्टे250
पेपर IIसामान्य अध्ययन I3 घण्टे250
पेपर IIIसामान्य अध्ययन II3 घण्टे250
पेपर IVसामान्य अध्ययन III3 घण्टे250
पेपर Vसामान्य अध्ययन IV3 घण्टे250
पेपर VIवैकल्पिक I3 घण्टे250
पेपर VIIवैकल्पिक II3 घण्टे250
UPSC CSE EXAM PATTERN

UPSC CSE EXAM SYLLABUS

विषयसिलेबस
सामान्य अध्ययन Iभारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास और भूगोल
सामान्य अध्ययन IIशासन, संविधान, सामाजिक न्याय, राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
सामान्य अध्ययन IIIप्रद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विभिन्नता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
सामान्य अध्ययन IVईमानदारी, आचार-विचार, कौशल
SYLLABUS

PERSONAL INTERVIEW:275 MARKS

IPS बनने के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड

यूपीएससी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पुरुषों के लिए इसमें कम से कम 165 सेंटीमीटर ऊंचाई होनी चाहिए। SC-ST और ओबीसी कैटेगरी के पुरुषों के लिए ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि जनरल कैटेगरी की महिलाओं की ऊंचाई150 सेंटीमीटर और SC-ST और ओबीसी कैटेगरी लिए यह 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

IPS OFFICER SALARY

किसी भी IPS अधिकारी की बेसिक सैलरी 56 हजार 100 रुपए होती है और डीजीपी बनने के बाद ये 2 लाख 25 हजार रुपए हो जाती है. IPS अधिकारियों को अन्य विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं. सबसे पहले तो किसी भी IPS को रहने के लिए एक घर मिलता है. घर का साइज उनके पद के आधार पर निर्धारित होता है

See also  UPSC Notification 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया पर यह है अपडेट,Apply Now

10th के बाद IPS बनने के लिए क्या करें?

  1. Step 1 – दसवीं के बाद 12वीं पास करें। दसवीं के बाद तो जाहिर है कि हर विद्यार्थी 12वीं ही पास करेगा। …
  2. Step 2 – 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पूरा करें। …
  3. Step 3 – UPSC exam के लिए apply करें। …
  4. Step 4 – UPSC prelims पास करें। …
  5. Step 5 – UPSC mains पास करें। …
  6. Step 6 – UPSC interview पास करें।

IPS LOGO(IPS OFFICER)


IPS LOGO|IPS KAISE BANE

IPS EXAM

IPS EXAM COMPRISES OF THREEE STAGE

1)PRELIMS

2)MAINS

3)INTERVIEW

Leave a Reply

Adaa Khann: Amazing Blouse Designs Inspired by Adaa Khann Pranitha: These slinky tops are a part of Pranitha Subhash’s wardrobe. Janhvi Kapoor: Earrings that are inspired by Janhvi Kapoor and suitable to wear with a saree. Sara Ali Khan: Modern Hairstyles Inspired by Sara Ali Khan Can Make You Stand Out Sargun Mehta: Skin-Glorifying Secrets of Sargun Mehta
%d bloggers like this: