कश्मीर घाटी में आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने केंद्र शासित प्रदेश से 9,000 से ज्यादा महिलाओं के लापता होने को लेकर प्रदर्शन किया। हम आपको बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने महिलाओं के लापता होने संबंधी आंकड़ों का खुलासा किया है। इसके बाद श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था, “क्यों? कौन? कहां? लापता 9765।” इस दौरान आप मीडिया कमेटी के अध्यक्ष नवाब ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से सभी लापता महिलाओं के मुद्दे पर जवाब देने को कहा। उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों हुआ और आपके सिस्टम में क्या खामी है? उन्होंने कहा कि ये 9,765 महिलाएं कौन हैं और उनके लापता होने के पीछे क्या कारण है? और वे लापता महिलाएं कहां हैं? उन्होंने यह भी जानना चाह कि क्या आप उन लापता लोगों का पता लगाने के लिए कुछ कर रहे हैं?” मीडिया से बातचीत में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने भी कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Pakistan-China की खैर नहीं, Kashmir में युद्धक विमान Mig-29 और Indian Air Force के Garud Special Forces तैनात
हम आपको बता दें कि सरकार के एक चौंकाने वाले खुलासे के मुताबिक साल 2019 से 2021 के बीच जम्मू-कश्मीर से लगभग दस हजार महिलाएं लापता हो गई हैं। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने संसद को हाल ही में बताया था कि 2019 से 2021 के बीच जम्मू-कश्मीर में 9,765 महिलाएं अपने घरों से लापता हो गई हैं। इन तीन वर्षों में 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के लापता होने के 1148 मामले सामने आए और 18 साल से अधिक उम्र की 8,617 महिलाएं लापता हो गईं।