Home » Jawan Ticket Price: सिर्फ 60-75 रुपये में देखिए शाहरुख खान की फिल्म जवान, इन जगहों पर मिल रहे सबसे सस्ते टिकट

Jawan Ticket Price: सिर्फ 60-75 रुपये में देखिए शाहरुख खान की फिल्म जवान, इन जगहों पर मिल रहे सबसे सस्ते टिकट

Spread the love

Jawan Ticket Price: शाहरुख खान की फिल्म जवान के रिलीज होने में सिर्फ 2 बचे हुए है. किंग खान के फैंस मूवी को लेकर बहुत उत्साहित है. एडवांस बुकिंग से साफ पता चल रहा है कि ओपनिंग डे पर जवान शानदार कमाई करेगी. अभी तक फिल्म की 6,83,194 टिकट्स बिक चुके है और एडवांस बुकिंग के जरिए 19.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो गया है. कुछ दिन पहले खबर आई थी 2000 में फिल्म की टिकट बिक रही है. अब सुनने में आ रहा है कि कहीं-कहीं जगह इसकी कीमत सिर्फ 60 रुपए है. कहां ये 60 रुपए वाले टिकट मिल रहे है, आपको हम बताते है.

Kolkata

यदि आप जवान स्क्रीनिंग के पास के लिए 2000 रुपये से अधिक की कीमत से चौंक गए हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप शाहरुख खान, विजय सेतुपति का असाधारण कार्यक्रम इससे भी कम कीमत में देख सकते हैं. कोलकाता के बारासात के लाली सिनेमा में आपको सिर्फ 60 रुपए में टिकट मिल जाएगा. थिएटर में अपर सर्कल के लिए 80 रुपये का टिकट खरीदना होगा आपको. जबकि पद्मा थिएटर में भी रियर स्टॉल टिकट 60 रुपये में बिक रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे जगहों पर फिल्म के टिकट की कीमत 100-150 रुपए है.

Delhi- Mumbai

अगर आप दिल्ली या उसके आसपास रहते हैं और बिना ज्यादा खर्च किए शाहरुख खान की फिल्म जवान देखना चाहते है, तो आपके लिए दिल्ली के शक्ति नगर में अंबा सिनेमा आपके लिए सही है. यहां सिंगल-स्क्रीन सिनेमा सामने और मध्य स्टालों के लिए 75 की काफी कम कीमत पर टिकट मिल रहा है. वहीं, मुंबई के डोंगरी के प्रीमियर गोल्ड थिएटर में मूवी टिकट स्टॉल सीटों के लिए 100 और ड्रेस सर्कल वालों के लिए 120 रुपए खर्च करने होंगे आपको.

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

See also  Jawan On Google: Google ने मनाया शाहरुख खान की Jawan का जश्न, सर्च कीजिए 'जवान' और स्क्रीन पर दिखेगा मैजिक

Chennai

चेन्नई में मदुरावॉयल, विल्लीवाक्कम, टी नगर और नवलूर में एजीएस सिनेमा में जवान मूवी देखना काफी सस्ता है. यहां शाहरुख खान की फिल्म के टिकट सिर्फ 65 रुपए में मिल रहे है. जबकि पीवीआर हेरिटेज आरएसएल, ईसीआर में 63.73 रुपये में टिकट मिल रहे है. ऐसे में अगर आप चेन्नई में है तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते है.

Jawan: जवान में विजय सेतुपति से कई गुणा ज्यादा है शाहरुख खान की फीस, नयनतारा के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़

तिरूपति पहुंचे शाहरुख खान

जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. किंग खान के साथ उनकी को-स्टार नयनतारा और उनके पति फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन भी नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख क्रीम मुंडू, छोटा कुर्ता और सुनहरे बॉर्डर वाला मैचिंग स्टोल में नजर आए. उन्होंने मंदिर में अपने फैंस का अभिवादन भी किया. जबकि सुहाना ने व्हाइट कलर का सलवार-कमीज पहना था और अपने पिता का हाथ थामा हुआ था. बता दें कि इससे पहले शाहरुख जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने गए थे. एक्टर ने इस साल जनवरी में ‘पठान’ की रिलीज से पहले भी वैष्णो देवी मंदिर में पूजा की थी.

राजकुमार हिरानी ने देख ली फिल्म जवान

ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से जवान ट्रेलर पर राजकुमार हिरानी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा. सुपरस्टार ने साझा किया, “राजू सर को यह बहुत पसंद आया.” स्टार का दावा है कि ट्रेलर देखने के बाद राजकुमार हिरानी उन्हें संदेश भेजने वाले पहले व्यक्ति थे. पठान स्टार ने आगे खुलासा किया कि निर्देशक को जवान के कुछ सीन्स को मैंने दिखाया और उन्हें वास्तव में पसंद आया. सुपरस्टार कहते हैं, ”वह बहुत सहयोगी रहे हैं.”

See also  World Cup: पिता का अंतिम संस्कार कर मैदान में उतरे थे सचिन

Gadar 2 Box Office: सनी देओल की ‘गदर 2’ ने प्रभास की ‘बाहुबली’ को पीछे छोड़ा, 500 करोड़ क्लब में शामिल

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: