Home » Jio Phone 5g सस्ता नहीं होगा।लॉन्च से पहले गलती से डिटेल हुई लीक।जानिए इस सस्ते मोबाइल में क्या हो सकता है खास

Jio Phone 5g सस्ता नहीं होगा।लॉन्च से पहले गलती से डिटेल हुई लीक।जानिए इस सस्ते मोबाइल में क्या हो सकता है खास

Spread the love

READ MORE ARTICLE

Jio phone 5g
Jio phone 5g leaked price
FOLLOW US

Jio Phone 5g price

Reliance Jio जल्द ही भारत में सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।रिलायंस ने फ़ोन लांच होने की जानकारी पहले ही दे दी थी।लेकिन इसी बीच फ़ोन के लांच होने से पहले ही इसकी जानकारियां लीक हो गयी है। इससे पहले जिओ देश में 5G सेवा लांच कर चुका है।अगले कुछ महीने में देश के बचे हुए हिस्से तक जियो 5G सर्विस पंहुचा देगा। इन्ही सब के बीच कंपनी ने Jio Phone 5G की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली है।जिसका कई लोगो को बेशब्री से इंतज़ार था।

लांच से पहले ही लीक हुई डिटेल्स

हाल ही में Jio Phone 5G की डिटेल Geekbench वेबसाइट पर लीक हुई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार Jio Phone 5G को भारत में जल्द ही लांच करने की तैयारी कर रहा है ।लीक रिपोर्ट अनुसार Jio Phone 5G की कीमत 10,000 से 12,000 रुपये के बीच रह सकती है। इसी बच्च कई लोग यह भी उम्मीद लगा रहे है की फ़ोन की कीमत ₹10,000 से काम रहने वाली है। इस पर अभी कंपनी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

क्या होंगे Jio Phone 5G के फीचर्स

Jio Phone 5g Features

  • इस फ़ोन में आपको एक 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • इस फ़ोन में आपको 4GB रैम दिया जायेगा ।
  • फोन एंड्रॉइ़ड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा ।
  • इस फ़ोन में आपको 5,000mAh बैटरी दिया जायेगा।(18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ)
  • अगर कैमरा की बात करे तो ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 13 MP होगा और 2 MP मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।
  • फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा।
  • फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 480+ Soc चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा ।
See also  Vande Bharat Express: MP में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: