Home » Jio vs Airtel: अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग के साथ 200 रुपये से कम कीमत में पाएं ये प्लान

Jio vs Airtel: अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग के साथ 200 रुपये से कम कीमत में पाएं ये प्लान

Spread the love

Read More Article

Jio vs Airtel Unlimited Calling Plans,Airtel net pack
Jio vs Airtel Unlimited Calling Plans
Follow Us

टेलीकॉम कंपनी भारत में 5G का प्रसार करने में लगी है। भारत में जियो और एयरटेल के लाखों यूजर्स हैं। ये कंपनियों अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियस देना चाहती हैं, इसलिए वे समय-समय पर नए -नए रिचार्ज पेश करती रहती है। आज हम आपको जियो और एयरटेल के 200 रुपये से कम के रिचार्ज के बारे में बताएंगे, जो अनलिमिटेड डाटा और अन्य बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं

Airtel के 200 रुपये से कम में पाए अनलिमिटेड कॉल Airtel Net Pack

Airtel से शुरूआत करें तो इसमें तीन अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान हैं, जो 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं। इन प्लान्स की कीमत 155 रुपये, 179 रुपये और 199 रुपये रखी गई है। ये सभी प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

155 रुपये का प्लान- जैसा कि जाहिर है इस प्लान की कीमत 155 रुपये है और यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है और इसमें 1GB डाटा और 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें 300 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है।

179 रुपये का प्लान- इस प्रीपेड प्लान में आपको 2GB डाटा के साथ 28 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की भी सुविधा दी गई है।

199 रुपये के प्लान- इस प्लान की कीमत 199 रुपये रखी गई है, जो 30 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल और 300 SMS की सुविधा मिलती है। 

Reliance Jio के 200 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान

Reliance Jio के पास 200 रुपये से कम में उपलब्ध अनलिमिटेड कॉलिंग वाले कई प्लान शामिल हैं। इसके सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 119 रुपये है जो 1.5GB दैनिक डाटा, 300SMS और 14 दिनों की वैधता के साथ आता है।

149 रुपये का प्लान- इस प्लान की कीमत 149 रुपये है, जो 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है। इसमें आपको 1GB डेली डाटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

179 रुपये के प्लान- इस प्लान में आपको 24 दिनों की वेलिडिटी के साथ 1GB डेली डाटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई हैं।

199 रुपये का प्लान- इसमें आपको 1.5GB डेली डाटा मिलता है, जो 23 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में भी आपको 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई हैं।

See also  कांग्रेस को जनता कह रही है नो काॅन्फिडेंस, अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी का जवाब- पढ़ें, भाषण का अंश
https://amzn.to/3jTkHjJ

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: