Home » KBC 15: रांची की बेटी मधुरिमा पहुंची हॉटसीट पर, अमिताभ बच्चन ने पूछा- आपका सरनेम क्या है? जानें क्या मिला जवाब

KBC 15: रांची की बेटी मधुरिमा पहुंची हॉटसीट पर, अमिताभ बच्चन ने पूछा- आपका सरनेम क्या है? जानें क्या मिला जवाब

Spread the love

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति’ के 15वें सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं. शो में अलग-अलग राज्य से हॉटसीट पर अपनी किस्मत आजमाने आते है. अपने ज्ञान के दम पर कई कंटेस्टेंट अच्छी-खासी रकम जीतकर वापस अपने घर जाते है. हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 15 में पंजाब के रहने वाले प्रतियोगी जसकरण सिंह आए थे. जसकरण इस सीजन के पहले करोड़पति बने. केबीसी के आने वाले एपिसोड में बिग बी के सामने हॉटसीट पर रांची की बेटी मधुरिमा नजर आने वाली है. प्रोमो सामने आया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. प्रोमो में मधुरिमा से बिग बी उनके सरनेम को लेकर सवाल पूछते है. जिसका वो काफी दिलचस्प तरीके से जवाब देती है.

कौन बनेगा करोड़पति 15 में मधुरिमा से बिग बी से पूछा सवाल

सोनी चैनल ने कौन बनेगा करोड़पति 15 का नया प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रोमो में बिग बी के सामने मधुरिमा बैठे दिख रही है. जैसे ही खेल शुरू होता है, अमितजी मधुरिमा से पूछते हैं कि क्या उनका कोई सरनेम नहीं है. इसपर कंटेस्टेंट जवाब देती है कि उनका नाम सिर्फ मधुरिमा है. एक्टर उनसे पूछते है, “मधुरिमा जी, हमको आपका पूरा नाम नहीं पता”. इसपर मधुरिमा जवाब देते हुए कहती है, सर, आमतौर पर एक लड़की शादी से पहले अपने पिता का नाम और बाद में शादी के बाद अपने पति का सरनेम इस्तेमाल करती है. इसलिए शादी के बाद, मेरे पति ने मुझसे पूछा कि क्या मैं बदलाव चाहती हूं और मैंने कहा, “मेरा नाम ही काफी है.”

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

See also  राजनेताओं को कलाकारों की जरूरत पड़ रही है तो ये अच्छा है ना, जानें ऐसे क्यों कहा अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने

कौन बनेगा करोड़पति 15 में रांची की बेटी मधुरिमा आएंगी नजर

कौन बनेगा करोड़पति 15 में मधुरिमा ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के नाम के साथ कोई सरनेम नहीं लगाया है. उनके मजाकिया अंदाज को सुनकर बिग बी और सारे दर्शक हंसने पर मजबूर हो गए. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मधुरिमा झारखंड सचिवालय में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी है. इसका एपिसोड आज रात टीवी पर टेलीकास्ट होगा.

Kapil Sharma Show में वापसी को लेकर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं साड़ी पहनने से कभी…

केबीसी में मानुषी छिल्लर से एक कंटस्टेंट ने पूछा था ये सवाल

हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 15 में फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली के स्टार विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर आए थे. इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने एक्ट्रेस से पूछा था “मैम आप अपने होने वाले पार्टनर के साथ क्या खूबियां खोज रही हैं?” अभिनेत्री हंसने लगी और अमिताभ बच्चन ने उनकी और प्रतियोगी की टांग खींचनी शुरू कर दी. इसपर विक्की कहते हैं, एक बैंगनी रंग की शर्ट पहने हो, चश्मा लगाया हो. जिसके बाद बिग बी उनसे पूछते है, कोई खास वजह थी आपने ये सवाल पूछा? इसपर वो कंटेस्टेंट कहता है, हमारी तो नैया पार नहीं हो रही, तो सोचा रेक्विरेमेंट ही पूछ ले.

विक्की कौशल बिग बी के जवाब से हो गए थे हैरान

कौन बनेगा करोड़पति 15 का एक और प्रोमो सामने आया था, जिसमें विक्की कौशल ने गेम जीतने के पीछे अपनी रणनीति बताई. उन्होंने बिग बी से कहा था, ”मैं किसी तरह पहले 5 सवालों के जवाब दूंगा. फिर अगले 3 सवालों के लिए मैं लाइफलाइन का इस्तेमाल करूंगा और फिर मानुषी मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, उनका सामान्य ज्ञान मजबूत होग.” इसके बाद बिग बी कहते है कि आज का गेम छठे प्रशन के साथ शुरू होगा. ये सुनकर विक्की शॉक्ड हो जाते है और बिग बी और मानुषी छिल्लर हंसने लगते है.

See also  Exclusive:शाहरुख के स्टंट बॉडी डबल अनीश मिर्जा ने बताई, Jawan के मुकम्मल जवान विक्रम राठौड़ बनने की पूरी कहानी

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. आप इसे SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. जहां तक ​फॉर्मेट की बात है तो शो में कुछ बदलाव हुए हैं. निर्माताओं ने एक नोट में साझा किया कि ‘सुपर संदूक’ है जो उम्मीदवारों को गेम शो के दौरान खोई हुई चीज़ों को पुनः प्राप्त करने की अनुमति देगा. शो में डबल डिप नामक एक और लाइफ लाइन भी जोड़ी गई है, जबकि अधिक दर्शकों की भागीदारी लाने के लिए देश का सवाल नामक तत्व भी शामिल किया गया है. अमिताभ बच्चन को आखिरी बार पारिवारिक मनोरंजक फिल्म ऊंचाई में अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और बोमन ईरानी के साथ देखा गया था. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी. वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वो रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 में भी नजर आएंगे.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: