Home » कांग्रेस द्वारा किया जा रहा “KHAN SIR” को गिरफ्तार करने की मांग,वीडियो वायरल होते ही गहराया विवाद।

कांग्रेस द्वारा किया जा रहा “KHAN SIR” को गिरफ्तार करने की मांग,वीडियो वायरल होते ही गहराया विवाद।

Spread the love

READ MORE ARTICLE

KHAN SIR ARREST NEWS,खान सर गिरफ्तार
KHAN SIR ARREST NEWS
KHAN SIR ARREST NEWS #VIRAL #LATEST
FOLLOW US

KHAN SIR ARREST NEWS

आज के समय यूट्यूब पर सबसे प्रचलित टीचरों में से एक खान सर(KHAN SIR) अपने पढ़ाने और किसी भी टॉपिक को सरल ढंग से समझाने के लिए पुरे भारत और बहरी देशो में भी फेमस है। परन्तु इन दिनों खान सर को लेकर एक नया ही विवाद सामने आया है। खान सर को अब गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है यह मामला एक पुराने वीडियो से जुड़ा हुआ है जो इन दिनों सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। खान सर को गिरफ्तार करने की मांग कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उठाया जा रहा है और वह खान सर पर कार्रवाई की भी मांग कर रही है।

कांग्रेस नेता द्वारा किया जा रहा गिरफ्तार करने की मांग

खान सर के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर एक ऐसी पोस्ट साझा की जहां खान सर अपनी क्लास में बच्चो को उदहारण के माध्यम से टॉपिक समझा रहे थे उस वीडियो में खान सर बता रहे थे कि कैसे एक वाक्य का अर्थ बदल जाता है जब ‘सुरेश’ नाम की जगह ‘अब्दुल’ हो जाता है। इस वीडियो को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है।

SUPRIYA SHRINATE TWEET ON KHAN SIR

वीडियो में क्या कहे है खान सर

वायरल वीडियो में खान सर बच्चो को द्वंद्व समास पढ़ा रहे हैं और वे कहते हैं, ‘कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके दो अर्थ होते हैं। जैसे अगर आप कहें कि सुरेश विमान उड़ा रहा था तो इसका एक मतलब होता है और अगर आप कहें कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका मतलब होता है अलग बात।’

See also  Explainer: कैबिनेट सचिव के बराबर होगा CEC और चुनाव आयुक्तों का वेतन, केजरीवाल ने क्यों किया प्रहार?

Originally tweeted by Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) on December 4, 2022.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: