

KHAN SIR ARREST NEWS
आज के समय यूट्यूब पर सबसे प्रचलित टीचरों में से एक खान सर(KHAN SIR) अपने पढ़ाने और किसी भी टॉपिक को सरल ढंग से समझाने के लिए पुरे भारत और बहरी देशो में भी फेमस है। परन्तु इन दिनों खान सर को लेकर एक नया ही विवाद सामने आया है। खान सर को अब गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है यह मामला एक पुराने वीडियो से जुड़ा हुआ है जो इन दिनों सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। खान सर को गिरफ्तार करने की मांग कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उठाया जा रहा है और वह खान सर पर कार्रवाई की भी मांग कर रही है।
कांग्रेस नेता द्वारा किया जा रहा गिरफ्तार करने की मांग
खान सर के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर एक ऐसी पोस्ट साझा की जहां खान सर अपनी क्लास में बच्चो को उदहारण के माध्यम से टॉपिक समझा रहे थे उस वीडियो में खान सर बता रहे थे कि कैसे एक वाक्य का अर्थ बदल जाता है जब ‘सुरेश’ नाम की जगह ‘अब्दुल’ हो जाता है। इस वीडियो को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है।
वीडियो में क्या कहे है खान सर
वायरल वीडियो में खान सर बच्चो को द्वंद्व समास पढ़ा रहे हैं और वे कहते हैं, ‘कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके दो अर्थ होते हैं। जैसे अगर आप कहें कि सुरेश विमान उड़ा रहा था तो इसका एक मतलब होता है और अगर आप कहें कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका मतलब होता है अलग बात।’
Originally tweeted by Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) on December 4, 2022.