Home » KHAN SIR|KHAN SIR PATNA|खान सर के बारे में कुछ रोचक तत्व।

KHAN SIR|KHAN SIR PATNA|खान सर के बारे में कुछ रोचक तत्व।

Spread the love

READ MORE ARTICLE

KHAN SIR,KHAN SIR PATNA,khan sir real name,khan sir official,khan sir wikipedia,khan sir biography
PATNA WALE KHAN SIR WIKIPEDIA

Rating: 5 out of 5.
FOLLOW US

KHAN SIR PATNA WIKIPEDIA|KHAN SIR NEWS

खान सर(KHAN SIR) इस समय भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले टीचर्स की लिस्ट में शीर्ष पर है।खान सर बच्चो में इस वजह से लोकप्रिय है की वह कठिन से कठिन विषय को सरल भाषा में समझा देते है। इसी वजह से खान सर की वीडियो बच्चो से लेकर बड़े भी देखते है। खान सर का पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan) है। जो एक यूट्यूबर और शिक्षक हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म हुआ था। खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण पूरे भारत देश में प्रसिद्ध है।

खान सर को लोग बहुत पसंद करते हैं। इसलिए उन्हें अब्दुल कलाम के नाम से भी बुलाते हैं। वह खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जिसपर 18.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब हैं। खान सरकार के पढ़ाने का अलग अंदाज और फनी तरीके के चलते वह हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

KHAN SIR PATNA BIOGRAPHY IN HINDI

खान सर का का असली नाम फैजल खान (Faizal Khan) है। जिनका जन्म दिसंबर 1992 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। वर्तमान में सर बिहार के पटना में रह रहे हैं। उनके पिता एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे और उनकी मां एक गृहिणी हैं। खान सर का एक बड़ा भाई है जो भारतीय सेना में सेवारत है। उनके दादा का नाम इकबाल अहमद खान है।

See also  कोविड में हमने ही सबका मनोरंजन किया : ऋचा चड्ढा

खान सर बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थी रहें है। उन्होंने सभी विषयों का रुचिपूर्वक व मन लगा कर अध्ययन किया है। खान सर ने NDA का एग्जाम पास किया, लेकिन एनडीए में उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था। खान सर पेशे से एक अध्यापक है। अपने पढ़ाने के मनोरंजक अंदाज के स्टाइल के कारण खान सर के नाम से सम्पूर्ण भारत देश में प्रसिद्ध हो गए है।

वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल पर कोचिंग क्लासेज देते है, इस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इसके अलावा खान सर ऑफलाइन कोचिंग भी पढ़ाते है। इनकी कोचिंग अटेंड करने के लिए एक बार में लगभग 2000 से ज्यादा विद्यार्थी आते है। इसके आलावा खान सर ने अनेक पुस्तकें लिखी है ,जैसे जनरल नॉलिज, और साइंस आदि पुस्तके और इन्होंने उर्दू भाषा में भी पुस्तक लिखी है।

KHAN SIR CONTACT DETAILS

खान सर द्वारा Khan GS Research Center चलाया जाता है। उनसे संपर्क करने के लिए आप +91 8757354880 या +91 8877918018 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उनका सेंटर का एड्रेस Kisan Cold Storage, Sai Mandir, Musallah pur, Patna 800006 है।

खान सर का असली नाम क्या है ?

खान सर का असली नाम फैसल खान(FAISAL KHAN) है।

खान सर की कोचिंग कहा पर है ?

खान सर की कोचिंग Kisan Cold Storage, Sai Mandir, Musallah pur, Patna 800006 है।

खान सर का कॉन्टैक्ट नंबर ?

उनसे संपर्क करने के लिए आप +91 8757354880 या +91 8877918018 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

खान सर की ऑफिसियल वेबसाइट(KHAN SIR OFFICIAL WEBSITE) ?

इस समय खान सर की कोई भी वेबसाइट नहीं है यदि आप सर से पढ़ना चाहते है तो आप “KHAN SIR OFFICIAL APP” को डाउनलोड कर सकते है।

खान सर क्यों प्रसिद्ध है?

खान सर का पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan) है। जो एक यूट्यूबर और शिक्षक हैं। खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण पूरे भारत देश में प्रसिद्ध है।

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: