Khatron Ke Khiladi 13 Finale: रोहित शेट्टी का स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों का खिलाड़ी 13 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने बताया कि सलमान खान जो बिग बॉस को होस्ट करते है, वो आगामी सीजन की शुरूआत मिड-अक्टूबर में करना चाहते थे. ऐसे में चैनल ने खतरों के खिलाड़ी 13 का फिनाले 14 अक्टूबर को रखा है, जिस दिन भारत-पाकिस्तान का मैच है. वहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में इस सीजन ट्रॉफी जीतने के रेस में सबसे आगे पॉपुलर रैपर डिनो जेम्स का नाम है.
Rohit Shetty’s stunt-based reality show Khatron Ka Khiladi 13 is heading towards the finale. According to a report, the source said that Salman Khan, who hosts Bigg Boss, wanted to start the upcoming season in mid-October. In such a situation, the channel has kept the finale of Khatron Ke Khiladi 13 on October 14, the day on which the India-Pakistan match is. At the same time, it is also being claimed that the name of popular rapper Dino James is at the forefront of the race to win the trophy this season in Rohit Shetty’s show Khatron Ke Khiladi 13.