Home » KRK ने सनी देओल की फिल्म Gadar 2 का दिल खोलकर उड़ाया मजाक, बोले- गदर 2 नहीं, गटर 2 होना चाहिए नाम

KRK ने सनी देओल की फिल्म Gadar 2 का दिल खोलकर उड़ाया मजाक, बोले- गदर 2 नहीं, गटर 2 होना चाहिए नाम

Spread the love

सनी देओल की गदर 2 को दर्शकों से अच्छी समीक्षा मिल रही है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है. तारा सिंह और सकीना की कहानी गदर 2 में आगे बढ़ गई है और उनका बेटा जीते बड़ा हो गया है. किसी वजह से जीते पाकिस्तान चला जाता है और सैनिकों के चंगुल में आ जाता है. जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे को हिन्दुस्तान वापस लेकर आते है. फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. इस बीच केआरके उर्फ ​​कमाल आर खान ने गदर 2 को लेकर बड़ी बात कह दी है.

कमाल आर खान ने गदर 2 का उड़ाया मजाक

कमाल आर खान अक्सर फिल्मों के रिव्यूज देते रहते है और इसे लेकर वो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाते है. उन्होंने ट्विट कर लिखा था, अभी साल की सबसे कॉमेडी फिल्म गदर 2 देखी! हर सीन इतना फनी था कि लोग हंस-हंस के पागल हो रहे थे. ऐसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म सिर्फ अनिल शर्मा ही बना सकते हैं, जिसमें हीरो लड़ने के लिए बिजली का खंभा उखाड़ सके. अनिल का निर्देशन डी ग्रेड और फिल्म सी ग्रेड है. मेरी ओर से 0*! उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, नाम गदर2 नहीं गटर2 होना चाहिए!

Just watched the most comedy film of the year #Gadar2! Each n every scene is so hilarious that ppl were laughing to die. Only Anil Sharma can make such a great comedy film, where hero can pull out electric pole to fight. Anil’s direction is D grade and film C grade. From me 0*!

— KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2023

See also  77वें Independence Day पर अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, बोले- 'दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी'

The name should be #Gutter2 not #Gadar2!

— KRK (@kamaalrkhan) August 11, 2023

उत्कर्ष शर्मा को लेकर केआरके ने कही थी ये बात

केआरके ने गदर को लेकर पहले भी ऐसा कुछ लिखा था, जो चर्चा में आ गया था. एक्टर ने लिखा था, आज कुछ लोगों ने फिल्म गदर 2 देखी और उनके मुताबिक ये एक शानदार कॉमेडी फिल्म है. उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग कपिल शर्मा से भी अच्छी कॉमेडी है. जब भी उत्कर्ष स्क्रीन पर होते थे तो वे हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते थे. वह अंग्रेजी स्टाइल में हिंदी बोलते हैं जैसे फरदीन ने अपनी पहली फिल्म में किया था.

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही सनी देओल की ‘गदर 2’ ने OMG 2 को चटाई धूल, जानें कमाई

गदर 2 हुई ऑनलाइन लीक

फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के चंद घंटे बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है. फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई. और अब इसे विभिन्न वेबसाइटों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है. इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लग सकता है. फिल्म स्ट्रीमिंग साइटों पर 360p से 1080p रिज़ॉल्यूशन में फ्री में उपलब्ध है. बता दें कि ओएमजी 2 भी पायरेसी का शिकार हो गई है.

गदर 2 की तारीफ की सलमान खान ने

सलमान खान गदर 2 के फैन हो गए है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें सनी देओल बैलगाड़ी का एक पहिया अपने हाथ में लिए दिख रहे है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ढाई किलो का हाथ चालीस करोड़ की ओपनिंग के बराबर है. सनी पाजी (भाई) किलिंग इट. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई. साथ ही उन्होंने सनी, अनिल शर्मा, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा को टैग किया है. इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फिल्म की तारीफ की.

See also  वर्ल्ड कप के हर मैच में नजर आएगी Magnite Kuro, निसान मोटर्स ने ICC से मिलाया हाथ

Gadar 2 के जबरा फैन हुए सलमान खान, सनी देओल की तारीफ करते हुए कहा- ढाई किलो का हाथ…

गदर 2 का पहले दिन का कलेक्शन कितना हुआ?

सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दिया. 2001 की ब्लॉकबस्टर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने उस समय कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अब ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘गदर 2’ के साथ इतिहास खुद को दोहराने के लिए तैयार है. sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर मूवी पठान ने 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. गदर 2, पठान के बाद दूसरे स्थान पर है.

The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का खुलासा, बोले- हो गया हूं दिवालिया, जो भी पैसा कमाया वो…

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: