Home » Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे की जंग खत्म! पुणे में शरद पवार और अजित पवार की गुपचुप मुलाकात

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे की जंग खत्म! पुणे में शरद पवार और अजित पवार की गुपचुप मुलाकात

Spread the love

महाराष्ट्र में एनसीपी चीफ शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच जारी सियासी जंग समाप्त होती दिख रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि खबर आ रही है कि चाचा और भजीते के बीच पुणे में करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई है.

बिजनेसमैन के घर चाचा-भतीजे की सीक्रेट मुलाकात

टीवी रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि शरद पवार और अजित पवार शनिवार को पुणे में एक बिजनेसमैन के घर पर सीक्रेट मुलाकात की. दोनों दिग्गज के बीच घंटों मीटिंग हुई. हालांकि दोनों के बीच क्या कुछ बातें हुईं, इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

अजित पवार ने बगावत कर एनसीपी पर किया कब्जा

मालूम हो अजित पवार ने अपने समर्थक नेताओं के साथ एनसीपी से बगावत कर दो जुलाई को एकनाथ शिंदे और फडणवीस सरकार में शामिल हो गये. अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बन गये और उनके सहयोगी नेता छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे ने मंत्री पद की शपथ ली. बगावत करने के साथ ही अजित पवार ने एनसीपी पार्टी पर भी कब्जा कर लिया. उन्होंने दावा किया कि उनके समर्थन में एनसीपी के 40 से अधिक नेताओं-विधायकों का समर्थन है. यही नहीं, अजित पवार को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुन लिया गया. हालांकि शरद पवार ने अपने भजीते की बगावत के बाद उन्हें और उनके समर्थक विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया और खुद को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया.

निजी हित या ईडी के कारण अजित गुट में नहीं हुआ शामिल, बोले वाल्से पाटिल- मेरी लड़ाई शरद पवार के खिलाफ नहीं

See also  IRCTC Share Price: सरकार के इस फैसले की वजह से IRCTC का शेयर 5% गिर गया।इस फैसले से मार्केट पर नेगेटिव रिस्पांस देखने को मिल रहा है।

अजित पवार ने चाचा शरद पवार की उम्र को लेकर कसा था तंज

एनसीपी पर कब्जा करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 53 में से 32 विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पिछले दिनों महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने 83 वर्षीय चाचा शरद पवार को याद दिलाया था कि यह उनके ‘सेवानिवृत्त’ होने का समय है. अजित पवार ने उस समय कहा था कि भाजपा में, नेता 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाते हैं, आप कब होने जा रहे हैं. अजित (63) ने कहा, हर किसी की अपनी पारी होती है. सबसे सार्थक समय 25 से 75 वर्ष की आयु तक होता है. उन्होंने शरद पवार पर 2004 में राकांपा का मुख्यमंत्री बनाने का मौका गंवाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 2004 में हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे, लेकिन हमारे वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद लेने दिया. अजित पवार ने उस समय कहा था, आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रूकने नहीं जा रहे हैं?अपना आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगे.

लोकमान्य तिलक पुरस्कार से नवाजे गये पीएम मोदी, शरद पवार के साथ किया मंच साझा

शरद पवार गुट ने अजित पवार, आठ अन्य विधायकों के खिलाफ दायर की है अयोग्यता याचिका

अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष एक याचिका दायर कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले पार्टी के अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की थी.

See also  Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani OTT: आलिया-रणवीर की फिल्म इस ओटीटी पर हुई रिलीज, नहीं देखी तो यहां देखें फिल्म

विपक्ष की बैठक से पहले ‘अजित गुट’ का शरद पवार से मिलना, जानिए क्या हैं इसके मायने?

पार्टी में कोई भूमिका नहीं दिये जाने से नाराज थे अजित पवार

जून में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की बैठक में शरद पवार ने अपनी बेटी व लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले को पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करके उन्हें महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी थी. दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष प्रफ्फुल पटेल को अन्य राज्यों की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन भतीजे अजित पवार को लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी थी. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि अजित नाराज चल रहे थे. हालांकि अजित पवार पहली बार अपनी पार्टी से बगावत नहीं किये, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने बगावत किया था और देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: