Manisha Rani Meet Abhishek Malhan
बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस के बाहर भी मनीषा रानी अभिषेक मल्हान की सच्ची दोस्त साबित हो रही हैं. मनीषा और उनके पिता ने अभिषेक से अस्पताल में मुलाकात की, जहां वह डेंगू का इलाज करा रहे हैं.
Manisha Rani Meet Abhishek Malhan
मनीषा ने अपने दोस्त संग मिलने का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में मनीषा जैसे ही अस्पताल के कमरे में पहुंची, वह दोड़ने लगी और जाकर अभिषेक को गले लगा लिया. अभिषेक अपने बिस्तर से उठे और मुस्कुराने लगे.
Manisha Rani Meet Abhishek Malhan
जहां अभिषेक मरीज वाले कपड़े पहने हुए थे, वहीं मनीषा ने गुलाबी रंग का कुर्ता और रंगीन दुपट्टा पहना हुआ था. मनीषा ने अभिषेक के बाल ठीक किये और उनसे ढेर सारी बातें की.
Manisha Rani Meet Abhishek Malhan
वीडियो साझा करते हुए मनीषा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के हीरो… ओय, तूने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन तूने पूरे भारत का दिल जीता है. और मेरे लिए तू हमेशा से ही विजेता है.”
Manisha Rani Meet Abhishek Malhan
उन्होंने आगे कहा, “और बिग बॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया. उसमें से खास तेरे जैसा दोस्त मिला मुझे. अगर इस सीज़न में तू नहीं होता तो मेरी जर्नी बहुत मुश्किल होती शायद और उम्मीद है हमारी दोस्ती हमेशा ऐसी ही रहेगी.”
Manisha Rani Meet Abhishek Malhan
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में मनीषा रानी सकेंड रनरअप रहीं, जबकि अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे. एल्विश यादव सीजन के विजेता रहें और उन्हें चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये नकद राशि मिली.