Home » Movie:99 रुपये में देखिए ‘Avatar 2’ समेत ये फिल्में,यहाँ जाने कैसे करे बुकिंग।Cinema Lovers Day Offer Limited

Movie:99 रुपये में देखिए ‘Avatar 2’ समेत ये फिल्में,यहाँ जाने कैसे करे बुकिंग।Cinema Lovers Day Offer Limited

Spread the love

Read More Article

Watch movie At the rate of 99 and avatar 2,Cinema lovers day
Follow Us

Movie:99 रुपये में देखिए ‘Avatar 2’,Cinema Lover’s Day

इस बार सिनेमा लवर्स अपनी पसंद की फिल्मो को इस शुक्रवार को बेहद काम कीमत पर सिनेमा घरो में देख सकते है।अगर आने वाले कुछ दिन बाद आप सिनेमा घर जाने का प्लान बना रहे थे तो आने वाले शुक्रवार को ₹99 में मूवी देखने जा सकते है। यह फैसला हमारे देश की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेंस ने 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे मनाने का एलान किया है, जिसके तहत फिल्मों के टिकटों की कीमत ₹99 रुपये कर दी गयी है। हालांकि, इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

Watch Movie at the Rate of ₹99

दर्शक 20 जनवरी को किसी भी मल्टीप्लेक्स में किसी भी फिल्म का कोई भी शो इस कीमत में देख सकते हैं। मल्टीप्लेक्स चेंस पीवीआर सिनेमाज, आइनॉक्स और सिनेपोलिस ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए कर दी है।

Cinema Lovers Day

एक दिन के लिए मान्य होगा ये ऑफर

इस संबंध में जो जानकारी पोस्ट की गयी है, उसके मुताबिक, 99 रुपये का ऑफर रिक्लाइनर्स, आइमैक्स, 4डएक्स और इसके जैसे फॉरमैट्स पर नहीं मिलेगा। साथ ही, ऑफर सिर्फ 20 जनवरी के लिए ही उपलब्ध है। यह भी बताया गया है कि यह ऑफर चुनिंदा शहरों में ही दिया जाएगा।

इसकी ज्यादा जानकारी पीवीआर की वेबसाइट पर ऑफर सिलेक्ट करके ली जा सकती है। तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में 100 रुपये प्लस जीएसटी के साथ टिकट मिलेगा। वहीं, तेलंगाना में 112 रुपये प्लस जीएसटी चुकाने होंगे।

PVR CINEMA,watch avatar 2 at the rate of 99
PVR Cinema
See also  Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सबकुछ भूलकर ईशान और शांतनु ईशा का रखेंगे ख्याल, हत्यारे का पता लगाएगी सवी

पिछले साल सितम्बर में मल्टीप्लेक्सेज ने नेशनल सिनेमा डे मनाया था, जिसमें टिकटों की कीमत 75 रुपये कर दी गयी थी। कोरोना वायरस पैनडेमिक के कारण सिनेमाघरों में आयी मंदी से निपटने और लोगों को थिएटर्स तक आने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से यह दिवस मनाया गया था, जो काफी सफल रहा था। लाखों की संख्या में लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखी थीं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बताया था कि 65 लाख से अधिक लोगों ने नेशनल सिनेमा डे पर सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखी थी।

कितना होगा टिकट का रेट

बुक माइ शो वेबसाइट के मुताबिक, अगर दिल्ली में 20 जनवरी का टिकट बुक करते हैं तो प्राइम सीट कैटेगरी में एक टिकट का दाम 121.42 रुपये आ रहा है। इसमें 22.42 रुपये कन्विनिएंस फीस है। इस फीस में 18 फीसदी जीएसटी भी शामिल है। वहीं, मुंबई जीएसटी मिलाकर एक टिकट की कीमत 110.68 रुपये बन रही है।

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: