Home » MS Dhoni Bike And Car Collection: सैंकड़ों बाइक और लक्जरी कारें, जानें धोनी के इस शौक की पूरी दास्तान

MS Dhoni Bike And Car Collection: सैंकड़ों बाइक और लक्जरी कारें, जानें धोनी के इस शौक की पूरी दास्तान

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन कूल रहे एमएस धोनी के कार और बाइकों का शौक किसी से छुपा नहीं है. अभी हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने धोनी का फार्म हाउस विजिट किया था. इस दौरान उन्होंने धोनी के बाइक और कार कलेक्शन का एक वीडियो पोस्ट किया था, जो काफी वायरल रहा था. आज हम आपको बताएंगे की कैप्टेन कूल के पास कौन-कौन सी बाइक और कारें हैं

MS dhoni’s bike & car collection is just amaaazingg pic.twitter.com/OI1Nf3wWSi

— Prayag (@theprayagtiwari) July 17, 2023

महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार

महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है. माही के क्रिकेट प्रेम के अलावा, उनके बाइक्स और कारों के शौक से भी उनका हर फैन वाकिफ है. धोनी ने अपने 7 एकड़ में फैले फार्म हाउस में गाड़ियों को रखने के लिए अलग से गैरेज बनाया है.

धोनी की पहली बाइक Yamaha RX-135

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एंट्री लेने से पहले अपनी पहली Yamaha RX-135 खरीदी थी. आज धोनी के पास Harley Davidson Fat Boy, Ducati 1098, Confederate X132 Hellcat, Ninja ZX 14R और Hayabusa जैसी बाइक्स हैं और उन्हें कई बार उन्हें चलाते हुए देखा गया है. धोनी के पास कई मंहगी बाइक हैं, मगर एक बाइक ज्यादा खास है. इस बाइक का नाम Confederate X132 Hellcat है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. 2.2 लीटर का इसका ताकतवर वी-ट्विन मोटर 132 बीएचपी और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

See also  Jawan 2: शाहरुख खान ने दिया Jawan 2 को लेकर हिंट, फिल्म की कहानी का कर दिया खुलासा

सीएसके कप्तान धोनी के पास दर्जनभर से अधिक महंगी और विंटेज कारें

सीएसके कप्तान धोनी के पास दर्जनभर से अधिक महंगी कारें हैं. उनके कार कलेक्शन में विंटेज भी शामिल हैं. धोनी के पास सबसे महंगी ग्रैंड पोर्श 911 कार है, जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके कलेक्शन में एक करोड़ रुपये की हैमर एच टू, रोल्स रायस, लैंड रोवर, पजेरो, महिंद्रा और मारुति ब्रांड की कई महंगी कारें हैं. एमएसडी के पास लग्जरी एसयूवी कारें भी हैं. जिसमें ऑडी क्यू 7 शामिल है. वैसे उनके पास पिछली जेनरेशन की ऑडी क्यू 7 30 टीडीआई क्वात्रो भी है.

धोनी के पास Hummer से लेकर Pajero तक 

काले रंग की हमर एच2 के भी धोनी मालिक हैं, जिसे वह कई बार अपने होम टाउन रांची में चलाते देखे जा चुके हैं. मित्सुबिशी ने भारत मॉडल लाइनअप से पजेरो एसएफएक्स को बंद कर दिया है, लेकिन धोनी इस कार के भी मालिक हैं. उनके पास मित्सुबिशी का अन्य मॉडल आउटलैंडर है.

धोनी फेरारी 599 जीटीओ के भी मालिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो देश की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है, जो कि धोनी के गैराज की शोभा बढ़ा रही है. इतना ही नहीं धोनी के पास काले रंग की लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 एसयूवी भी है. साथ ही धोनी फेरारी 599 जीटीओ के भी मालिक हैं. इस सुपर कार के बोनट पर भारतीय तिरंगा पेंट किया हुआ है.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: