Naagin 7
तेजस्वी प्रकाश, वत्सल शेठ, सिम्बा नागपाल और प्रतीक सहजपाल स्टारर नागिन 6 खत्म हो चुका है. अब नागिन 7 खबरों में बना हुआ है. शो को लेकर नयी जानकारी सामने आई है.
Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin sai
सोशल मीडिया पर खबरें थी कि आयशा सिंह नागिन 7 में लीड रोल निभाएंगी. हालांकि बाद में सई फेम आयशा ने क्लियर किया कि वो इसमें काम नहीं कर रही है. ये जानकर उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे.
naagin 7
नागिन 6 के लिए आयशा सिंह के नाम के बाद प्रियंका चहार चौधरी का नाम इसके लिए सामने आया. हालांकि उन्होंने इस पर वो बात करने से हर बार बचती रही. इस बीच एक्ट्रेस ने नागिन 7 को लेकर बात की.
Priyanka Chahar Choudhary
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका ने कहा, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी क्योंकि मैं अभी इस शो के लिए बात करने की स्थिति में नहीं हूं, इसलिए इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अब मैं टेलीविजन से ब्रेक ले रहा हूं और खुद को समय दे रही हूं.”
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो कास्टिंग टीम ने फिर से अपना विचार-मंथन शुरू कर दिया और आयशा सिंह के नाम पर चर्चा हो रही है. इस बार, यह अच्छे के लिए है. सूत्र ने कहा, “यह ऑडिशन और लुक टेस्ट पर निर्भर करेगा.”
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
इस रिपोर्ट की मानें तो कास्टिंग टीम नागिन 7 में मेल लीड के लिए फहमान खान के नाम पर विचार कर रहा है. हालांकि उन्हें अबतक ऑफर नहीं मिला है, लेकिन संभावना है कि वह मुख्य किरदार के लिए लुक टेस्ट देंगे. चैनल भी उनकी लोकप्रियता से वाकिफ है और उन्हें एक और फिक्शन शो ऑफर करेगा. यदि चीजें योजना के अनुसार होती है.
ayesha singh
अगर आयशा सिंह और फहमान खान नागिन 7 के लिए फाइमल हो जाते है तो दर्शकों को दोनों की जोड़ी यकीनन काफी पसंद आएगी. साथ ही दोनों की लोकप्रियता का फायदा सीरियल को मिलेगा.
Ayesha Singh
गुम है किसी के प्यार में फेम सई यानी आयशा सिंह भले ही शो में नजर नहीं आ रही है, लेकिन उनके फैंस उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते है. एक्ट्रेस के अगले प्रोजेक्ट का उनके चाहने वाले इंतजार कर रहे है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
गुम है किसी के प्यार में को छोड़ने के बाद वो लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही है. हाल ही में वो अपने परिवार के साथ वेकेशन के लिए गई थी, जहां से उन्होंने कई वीडियोज और तसवीरें फैंस संग शेयर किए थे.