पीएम मोदी ने राहुल गांधी को बताया फेल प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिये राहुल गांधी पर हमला किया और उन्हें कांग्रेस का फेल प्रोजेक्ट बताया. पीएम मोदी ने कहा, मैं कांग्रेस की परेशानी समझ सकता हूं. वर्षों से वे बार-बार एक असफल प्रोजेक्ट लॉन्च करते रहे हैं. हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है. नतीजा यह है कि मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत चरम पर पहुंच गयी है. लॉन्चिंग विफल हो जाती है और वे मतदाताओं के प्रति घृणा रखते हैं. लेकिन पीआर वाले मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं. इसीलिए देश की जनता कह रही है, ये है लूट की दुकान, झूठ का बाजार.
पीएम मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट को जिगर का टुकड़ा बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर लोकसभा में जवाब देते हुए कहा, नॉर्थ-ईस्ट मेरे जिगर का टुकड़ा है.
मणिपुर में बहुत जल्द शांति का सूरत उगेगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर कहा, मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है. जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा. उन्होंने आगे कहा, मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है. यह सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
1966 में कांग्रेस सरकार ने मिजोरम के लोगों पर वायुसेना से हमला कराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 5 मार्च 1966 – इस दिन कांग्रेस ने मिजोरम में असहाय नागरिकों पर अपनी वायुसेना के माध्यम से हमला कराया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा क्या मिजोरम के लोग देश का हिस्सा नहीं थे. उनपर हमला कराया गया. आज भी मिजोरम में 5 मार्च को शोक मनाया जाता है. उस दर्द को वहां के लोग भूल नहीं सकते. क्या अपने ही देश में वायु सेना से हमला कराना चाहिए. उस समय इंदिरा गांधी की सरकार थी. नॉर्थ-ईस्ट के साथ कांग्रेस ने विश्वासघात किया है.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना हमला किया, कहा- कुछ लोग मां भारती की मृत्यु की कामना कर रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के भारत माता के बायन पर हमला करते हुए कहा, कुछ लोगों ने यहां मां भारती की मृत्यु की कामना की है. पीएम मोदी ने कहा, ये लोग मां भारती की भुजाएं काट दी.
मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मणिपुर हिेंसा पर जवाब देते हुए कहा, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा. पीएम ने कहा, मणिपुर मामले में अमित शाह ने पूरा विस्तार से बयान दिया.
मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष को चर्चा के आमंत्रित किया, लेकिन ये नहीं मानें. पीएम मोदी ने कहा, देश के गृह मंत्री ने पूरे धैर्य के साथ मणिपुर मामले में जवाब दिया. पीएम ने कहा, मणिपुर पर विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहते.
मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष का वॉकआउट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे, उस समय विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट किया. इसपर भी पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, जब उनकी सच्चाई सामने आती है, तो बाहर चले जाते हैं.
विपक्ष जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लिया : पीएम मोदी
विपक्ष जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लिया : पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्ष को जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा. लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो ‘I’ पिरो दिए. पहला ‘I’ 26 दलों का गमन और दूसरा ‘I’ एक परिवार का गमन. खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और I.N.D.I.A के भी टुकड़े किए.
घमंड के कारण कांग्रेस 400 से 40 पर आ गयी : मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए रामायण का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, लंका हनुमान ने नहीं जलाई, रावण के घमंड ने जलाई. उसी तरह कांग्रेस के घमंड ने उसे 400 से 40 पर ले आया.
विपक्ष ने UPA का किया अंतिम संस्कार, खंडहर पर लगाया प्लास्टर : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने संवेदना व्यक्त नहीं की क्योंकि आप लोग जश्न मना रहे थे. जश्न क्यों मना रहे थे क्योंकि आप लोग खंडहर पर प्लास्टर लगा रहे थे. दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को EV दिखाने के लिए कितना बड़ा मजमा लगाया था. आप (विपक्ष) जिसके पीछे चल रहे हैं उनको इस देश की जुबान, इस देश के संस्कार की समझ नहीं है. पीड़ी दर पीड़ी यह लोग लाल और हरी मिर्च में अंतर नहीं समझ पाए.
पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर हमला बोला, कहा- ये I-N-D-I-A नहीं, घमंडिया गठबंधन है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी एकता पर हमला बोला और कहा, ये ये I-N-D-I-A नहीं, घमंडिया गठबंधन है. हर कोई इसमें दूल्हा बनना चाहता है.
एनडीए में विपक्ष ने दो आई पिरो दिये : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, विपक्ष ने INDIA के भी टूकड़े कर दिये. उन्होंने नये गठबंधन I-N-D-I-A पर हमला करते हुए कहा, विपक्ष ने एनडीए में दो आई पिरो दिये. नये गठबंधन के लिए विपक्ष ने एनडीए का सहारा लिया.
विपक्ष ने यूपीए का क्रिया-कर्म किया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A पर हमला करते हुए कहा, मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, सदन में लगे नो कांग्रेस के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में जनता ने कांग्रेस को नकारा है. पीएम मोदी जब अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे थे, उस समय विपक्ष की ओर से ‘इंडिया’-‘इंडिया’ के नारे लगाये गये. इनको (विपक्ष) भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है. इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है. लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है. कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे जमीन नहीं दिखाई दे रही है.
विपक्ष को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं, दुश्मन के दांव पर भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्ष को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है, दुश्मन के दांव पर इन्हें भरोसा है. देश के खिलाफ कोई भी कुछ बोले तो उन्हें विश्वास हो जाता है. देश को बदनाम करने में इन्हें मजा आता है.
कांग्रेस और उनके साथियों को देश पर विश्वास नहीं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस और उनके साथियों को देश पर भरोसा नहीं है. उन्होंने जनधन खाता, मेन इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उठाया.
2028 में भी विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयेगा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, विपक्ष 2028 में भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयेगा. उस समय हम अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे नंबर रहेंगे.
विपक्ष को सीक्रेट वरदान मिला, जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला होगा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा. ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है. 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया.
एलआईसी को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया, लेकिन ये लगातार मजबूत हो रही: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, इन लोगों ने एलआईसी के बारे में न जाने क्या-क्या नहीं कहा, लेकिन आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है. शेयर मार्केट में भी एलआईसी मजबूत होकर उभर रही है.
एचएएल सफलता की ऊंचाईयों को छू रहा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्ष ने एचएएल को लेकर भ्रम फैलाया, कहा, एक खत्म हो जाएगा. लेकिन आज एलएएल सफलता की ऊंचाईयों को छू रहा है.
विपक्ष का पसंदीदा नारे, मोदी तेरी कब्र खुदेगी
पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष का पसंदीदा नारा रहा है, मोदी तेरी कब्र खुदेगी. लेकिन विपक्ष की गालियों को भी मैं टॉनिक बना देता हूं. विपक्ष को सीक्रेट वरदान मिला है, ये जिसकी बुराई चाहेंगे, उसका भला होगा. इन्होंने सरकार के खिलाफ क्या नहीं किया, लेकिन हमारा ही कल्याण हुआ. इन्होंने कहा, देश खत्म हो जाएगा, बैंकों के लिए कहा, ये खत्म हो जाएंगे. लेकिन आज बैंकों की स्थिति में सुधार हुआ है. एनपीए खत्म हो गया है. विपक्ष ने बैंकों का बुरा चाहा, लेकिन आज प्रॉफिट दोगुना हुआ.
जनता के विश्वास को विपक्ष नहीं देख सकता : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की जनता के विश्वास को विपक्ष नहीं देख सकता. इसलिए ये अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये. पीएम मोदी ने काले कपड़े में आने के लिए विपक्ष को धन्यवाद दिया. कहा, काला कपड़ा पहनना काले टीके की तरह.
पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना. लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की… आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया. मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, ‘जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं.
आईएमएफ ने कहा, भारत में तेजी से गरीबी कम हुई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आईएमएफ ने कहा, भारत में गरीबी तेजी से कम हुई है. पीएम ने बताया देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिये राहुल गांधी पर हमला किया, कहा कुछ लोग हैं कि विदेश में भारत को बदनाम करने में लगे हैं, लेकिन हमारी सरकार ने दुनिया में देश का डंका बजाया है. आज गरीब के दिल में अपने सपने को साकार करने का भरोसा जगा है.
30 साल बाद 2014 में देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 30 साल के बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी. उसके बाद 2019 में दोबारा हमें काम करने का मौका दिया. सरकार में रहते हुए हमनें अपना काम किया. घोटाले से रहित सरकार दिया.
ये कालखंड काफी अहम, इसका प्रभाव एक हजार साल तक रहेगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये कालखंड काफी अहम है. इसका प्रभाव आने वाले एक हजार साल तक रहेगा.
पीएम मोदी ने अधीर रंजन चौधरी पर हमला बोला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर हमला करते हुए कहा, उनकी पार्टी ने उन्हें बार-बार दरकिनार किया है. क्योंकि अधीर रंजन गुड़ का गोबर करने जानते हैं.
जिनका खाता बिगड़ा हुआ, वो हमसे हिसाब मांग रहे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, विपक्ष का खुद का खाता बिगड़ा हुआ है और वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, जनता को विपक्ष ने हमेशा निराश किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष वपर हमला तेज करते हुए कहा, विपक्षी दलों ने जनता को हमेशा निराश किया है.
विपक्ष ने फील्डिंग चुनी, लेकिन चौके और छक्के सत्ता पक्ष की ओर से लगे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करने के लिए क्रिकेट का सहारा लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, विपक्ष ने फील्डिंग चुनी और सत्ता पक्ष की ओर से चौके और छक्के लगे.
पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष ने जनता का विश्वासघात किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सदन में कई बिल लाये गये. डिजिटल प्रोटेक्शन बिल देश की जनता के लिए है. मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, विपक्ष ने जनता का विश्वासघात किया. देश से ज्यादा उनके लिए दल है. गरीब की भूख से कोई लेना-देना नहीं है, आपको सत्ता की भूख है. युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है, आपको अपने भविष्य की चिंता है.
विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव एनडीए के लिए शुभ : पीएम मोदी
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा, भगवान का आशीर्वाद समझता हूं कि विपक्ष का सुझाया और अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये. 2018 में भी ईश्वर का ही आदेश था और विपक्ष के मेरे साथियों ने अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था. उस समय भी कहा था कि ये हमारी सरकार का प्लोर टेस्ट है, उनका ही प्लोर टेस्ट है. उस समय भी विपक्ष का हार का सामना करना पड़ा. जब हम चुनाव में गये जो जनता ने विपक्ष को नकार दिया और एनडीए को बहुमत मिली. विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव एनडीए के लिए शुभ.
पीएम मोदी ने देश की जनता का आभार जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का आभार जताया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे, जहां अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi arrives at the Parliament where discussion on the No Confidence Motion is underway.
Prime Minister Narendra Modi to speak on the No Confidence Motion, in Lok Sabha, shortly. pic.twitter.com/pjoRBq0xxK
— ANI (@ANI) August 10, 2023
लोकसभा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचे गये हैं. पीएम थोड़ी ही देर में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Lok Sabha
PM will speak on the No Confidence Motion, in Lok Sabha, shortly. pic.twitter.com/4wawh7ya7l
— ANI (@ANI) August 10, 2023
‘मोहब्बत की दुकान में भ्रष्टाचार का सामान’, I-N-D-I-A गठबंधन पर सिंधिया का हमला
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस कहते हैं नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान लाएंगे. इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की दुकान है. यह केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन सामान वही रहता है.
सिंधिया ने राहुल गांधी पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कल राहुल गांधी ने कहा कि पीएम के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि पीएम ने पूर्वोत्तर को दुनिया से जोड़ा है…भारत को बांटकर देखने की विचारधारा आपकी है्र हमारा नहीं है.
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya M. Scindia says, “Yesterday Rahul Gandhi said that for PM Manipur is not part of India. I want to tell you that the PM has connected the Northeast with the world… The ideology of seeing India divided is yours, not ours…” pic.twitter.com/Us0bNLuaiY
— ANI (@ANI) August 10, 2023
राम-रावण की बात करने वालों को धर्म याद आया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, राम-रावण की बात करने वाले विपक्ष को धर्म याद तो आया.
पीएम मोदी के अपमान के लिए देश की जनता के सामने माफी मांगे विपक्ष: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मुझे 20 साल को गए हैं इस संसद में लेकिन ऐसा दृश्य मैंने दो दशक में नहीं देखा है…प्रधानमंत्री के प्रति जो शब्द इस्तमाल किए गए हैं विपक्ष के द्वारा, मैं मानता हूं सदन के सामने नहीं लेकिन देश की जनता के सामने माफ़ी मांगनी चाहिए.
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia says,”…Mujhe 20 saal ko gaye hai iss sansad mai lekin aisa drishya maine do dashak mein nahin dekha hai…Pradhan Mantri ke prati jo shabd istemal kiye gaye hai vipaksh ke dwara mai manta hu sadan ke samne nahi lekin desh ki janta ke… pic.twitter.com/cweDR0DG2w
— ANI (@ANI) August 10, 2023
सिंधिया के बोलते ही विपक्ष ने किया लोकसभा से वॉकआउट
अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के बोलते ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब वे लोकसभा से भी बाहर जा रहे हैं.
सिंधिया ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की, कहा- पीएम मोदी के रोम-रोम में भारत माता बसती है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोम-रोम में भारत माता बसती है.
1993 में 121 दिनों से जल रहा था मणिपुर
सिंधिया ने नॉर्थ-ईस्ट की बात करते हुए कहा, यहां की समस्या आज की नहीं है, बल्कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण नॉर्थ-ईस्ट की समस्या बनी है. उन्होंने कहा, मणिपुर में 1993 में 121 दिनों से जल रहा था.
जिनके दिल नहीं मिलते, उनके दल मिल गये: ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा, जिनके दिन नहीं मिलते, उनके दल मिल गये हैं. सिंधिया ने I-N-D-I-A गठबंधन पर तीखा हमला किया.
मणिपुर की घटना को विपक्ष लॉन्चपैड बनाना चाहती है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में बहस करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मणिपुर की घटना को विपक्ष लॉन्चपैड बनाना चाहती है.
लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी, अधीर रंजन चौधरी कर रहे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच चुके है. सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि वह कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए सदन में मौजूद रहेंगे. वह सदन की कार्यवाही में भाग ले रहे है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में पीएम मोदी को लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है. पीएम मोदी के सदन में पहुंचते ही ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे. वहीं, विपक्ष की ओर से ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाए गए.
प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि हम यहां अपने ‘तुम अभी चुप रहो’ गणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक राज्यपाल से कहते हैं ‘चुप रहो’. इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता है ‘चुप रहो’. यह प्रस्ताव मणिपुर में इस मौन संहिता को तोड़ने के लिए है. पीएम मोदी हमारी बात नहीं सुनेंगे, आखिरी दिन आकर भाषण देंगे. मुझे नहीं पता कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या है, हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया.
#WATCH | TMC MP Mahua Moitra says “We are here to ask the question in our ‘tum abhi chup raho’ republic where the PM tells a Governor ‘chup raho’. We as elected MPs in this House are routinely told ‘chup raho’. This motion is to break this code of silence in Manipur. PM Modi will… pic.twitter.com/v1c2lt00uA
— ANI (@ANI) August 10, 2023
पीएम मोदी मणिपुर पर जवाब देने नहीं आते
सदन के बाहर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उत्पीड़न मामले में आरोपी बीजेपी के सांसद को लेकर उन्होंने (ईरानी) एक शब्द भी नहीं कहा और अब वह ‘फ्लाइंग किस’ की बात कर रही हैं. वहीं लोकसभा में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर पर जवाब देने नहीं आते हैं.
राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद भवन पहुंच चुके हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने लोकसभा भाषण के हटाए गए हिस्सों पर टिप्पणी करने से परहेज किया.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi refuses to comment on parts of his Lok Sabha speech expunged. pic.twitter.com/gEEiNaMIBg
— ANI (@ANI) August 10, 2023
पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने वाले हैं.
क्या बिलकिस बानो देश की बेटी नहीं ?
लोकसभा में चर्चा के दौरा एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी को केवल पसमांदा मुसलमान से प्यार है. उन्होंने कहा कि क्या बिलकिस बानो देश की बेटी नहीं है.
देश में नफरत का माहौल
लोकसभा में चर्चा के दौरा एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा किया गया. मणिपुर में हथियार को लूटा जा रहा है. उन्होंने चीन का मामला उठाया और कहा कि दिक्कत बार्डर पर नहीं बल्कि दिल्ली में है.
अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए पीएम मोदी मौजूद रहेंगे
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. बीजेपी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
Prime Minister Narendra Modi to be present to hear LoP Adhir Ranjan Chowdhury’s speech in Lok Sabha: BJP Sources pic.twitter.com/BXMUsZK8GW
— ANI (@ANI) August 10, 2023
इन सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया
अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वक्तव्य के दौरान कांग्रेस, NCP और डीएमके सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया.
Congress, NCP and DMK MPs stage a walk-out from the Lok Sabha as Union Finance Minister Nirmala Sitharaman speaks on the No Confidence Motion. pic.twitter.com/EmTSkMsQeD
— ANI (@ANI) August 10, 2023
बैंकों में फैलाया हुआ आपका रायता कर रहे हैं हम साफ
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने महसूस किया है कि बैंकिंग क्षेत्र को स्वस्थ रहने की जरूरत है और इसलिए हमने कई कदम उठाए हैं. बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना काम करने में सक्षम हैं, वे पेशेवर ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. बैंकों में फैलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं.
#WATCH हमने महसूस किया है कि बैंकिंग क्षेत्र को स्वस्थ रहने की जरूरत है और इसलिए हमने कई कदम उठाए हैं। बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना काम करने में सक्षम हैं, वे पेशेवर ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। बैंकों में फेलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं: केंद्रीय वित्त मंत्री… pic.twitter.com/7IWazQ6Zq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
I.N.D.I.A. गठबंधन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा
I.N.D.I.A. गठबंधन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यहां के मोहल्ला क्लीनिक देखने दिल्ली आए. उन्होंने आकर कहा कि इनमें कुछ खास नहीं है और हम निराश हैं. ये I.N.D.I.A. गठबंधन की लड़ाई का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि UPA ने पूरा एक दशक बर्बाद कर दिया क्योंकि वहां बहुत भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद था. आज हर संकट और विपरीत परिस्थिति को सुधार और अवसर में बदल दिया गया है.
अब लोग कहते हैं बिजली आ गयी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘बनेगा, मिलेगा’ जैसे शब्द अब प्रचलन में नहीं हैं. आजकल लोग क्या उपयोग कर रहे हैं? बन गया, मिल गया, आ गया. यूपीए के कार्यकाल के दौरान लोग कहते थे बिजली आएगी, अब लोग कहते हैं बिजली आ गयी. उन्होंने कहा गैस कनेक्शन मिलेगा, अब ‘गैस कनेक्शन मिल गया…उन्होंने कहा एयरपोर्ट बनेगा, अब एयरपोर्ट बन गया.
पीए के समय भ्रष्टाचार के कारण पूरा एक दशक बेकार हो गया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए के समय भ्रष्टाचार के कारण पूरा एक दशक बेकार हो गया, आज हर संकट और विपरीत परिस्थिति को सुधार और अवसर में बदला जा रहा है.
प्रधानमंत्री शाम चार बजे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने वाले हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी. पीएमओ ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि आज शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे.
At around 4 PM this evening, PM @narendramodi will be taking part in the discussion on the Motion of No-Confidence.
— PMO India (@PMOIndia) August 10, 2023
भारत को नाजुक अर्थव्यवस्था घोषित कर दिया गया था
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2013 में मॉर्गन स्टेनली ने भारत को दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शामिल किया था. भारत को नाजुक अर्थव्यवस्था घोषित कर दिया गया. आज उसी मॉर्गन स्टैनली ने भारत को अपग्रेड कर ऊंची रेटिंग दी है. केवल 9 वर्षों में, हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और कोविड के बावजूद आर्थिक विकास हुआ. आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं.
यूपीए के समय जनता से कहा जाता था काम किया जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि यूपीए के समय जनता से कहा जाता था काम किया जाएगा, आज हमारी सरकार में सारे काम हो रहे हैं.
भारत अपने भविष्य के विकास को लेकर आशावादी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अपने भविष्य के विकास को लेकर आशावादी और सकारात्मक होने की एक दुर्लभ स्थिति में है. पिछले नौ साल में सरकार के काम को देखकर ऐसा कहा जा सकता है.
वो सपने दिखाते थे, हम सपना पूरा करते हैं: निर्मला सीतारमण
लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूपीए के शासन में सपने दिखाये जाते थे. मोदी सरकार में सपने पूरे होते हैं. हम जनता के सपने को साकार करते हैं. नौ साल में स्पष्ट विकास होता नजर आ रहा है.
यूपीए सरकार में बनेगा का यूज होता था
लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने कहा कि पहले हम सुनते थे कि गरीबी हटाओं. पिछले छह दशक से यह सुनने को मिल रहा था लेकिन घटा था क्या ? आज मोदी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है. भारत दुनिया की सबसे फास्टेस्ट इकोनॉमी है. पिछले नौ साल में मोदी सरकार में बहुत कुछ सुधार हुआ है. यूपीए सरकार में बनेगा का यूज होता था लेकिन अब यूज होता है बन गया.
आज पूरी दुनिया में आर्थिक संकट
लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज पूरी दुनिया मंदी का सामना कर रहीं हैं. ब्रिटेन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहा है. जर्मनी भी चुनौती का सामना कर रहा है. यूरोप की अछूता नहीं वो भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
लोकसभा में बोल रहीं हैं निर्मला सीतारमण
लोकसभा में आज तीसरे दिन नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. निर्मला सीतारमण अभी सदन में अपनी बात रख रहीं हैं.
मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, AAP सांसद राघव चड्ढा, राजद सांसद मनोज झा, आप सांसद संदीप पाठक, कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन, AAP सांसद सुशील गुप्ता ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.
Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha, to discuss the Manipur situation.
DMK MP Tiruchi Siva, AAP MP Raghav Chadha, RJD MP Manoj Jha, AAP MP Sandeep Pathak, Congress MP Syed Naseer Hussain, AAP MP Sushil Gupta gives Suspension of Business…
— ANI (@ANI) August 10, 2023
क्या परमात्मा हैं वो? पीएम मोदी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा हैं वो? वे कोई भगवान नहीं हैं.
#WATCH …प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा है वो? वे कोई भगवान नहीं हैं: राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
(सोर्स: संसद टीवी) pic.twitter.com/ojmghGM62J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित
मणिपुर में हिंसा मुद्दे पर चर्चा को लेकर गुरुवार को भी राज्यसभा में गतिरोध बना रहा. उच्च सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
अगर कुछ भी असंसदीय कहा जाता है तो उसे हटा दिया जाता है
लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्से को हटाए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर कुछ भी असंसदीय कहा जाता है तो उसे हटा दिया जाता है और यह एक पुरानी प्रथा रही है. ये कोई नई बात नहीं है.
#WATCH …अगर कुछ भी असंसदीय कहा जाता है तो उसे हटा दिया जाता है और यह एक पुरानी प्रथा रही है। ये कोई नई बात नहीं है…: कल लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्से को हटाए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी pic.twitter.com/7pmlFa50Z1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गयी. विपक्ष के हंगामे की वजह से स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा को स्थगित कर दिया.
Lok Sabha adjourned till 12 noon, amid sloganeering in the House by Opposition MPs. pic.twitter.com/KTtM9hwOuI
— ANI (@ANI) August 10, 2023
सांसद रंजन सिंह को लोकसभा में बोलने का मौका क्यों नहीं दिया गया
कांग्रेस ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने अपनी बात रखी लेकिन मणिपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह को सदन में अपनी बात रखने का मौका क्यों नहीं दिया गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई मंत्री लोकसभा में अपनी बात रख चुके हैं. ऐसा क्यों है कि लोकसभा में इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद राजकुमार रंजन सिंह को भाजपा ने संसद में मणिपुर के लिए बोलने का मौका नहीं दिया है?
लोकसभा ने पांच दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी
लोकसभा ने गुरुवार को पांच पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जिनका हाल ही में निधन हुआ है. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पांच पूर्व सदस्यों कल्याण जैन, बापूसाहेब परुलेकर, वक्कोम पुरुषोत्तमन, जनार्दन प्रसाद मिश्र और राम सिंह यादव के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम अपने पांच पूर्व साथियों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. कल्याण जैन छठी लोकसभा के, परुलेकर छठी एवं सातवीं लोकसभा के, यादव सातवीं और आठवीं लोकसभा के, पुरुषोत्तमन आठवीं एवं नौवीं लोकसभा के तथा मिश्र 10वीं और 12वीं लोकसभा के सदस्य थे. इन पूर्व सदस्यों का हाल ही में निधन हुआ है.
गौरव गोगोई द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देंगे पीएम मोदी ?
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर PM मोदी के जवाब देने पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि 20 जुलाई से विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री संसद में आकर मणिपुर के बारे में बोलें और वहां के लोगों को शांति और एकजुटता का संदेश दें. प्रधानमंत्री को संसद में आने में 14 दिन लग गए.हमें उम्मीद है कि वह प्रस्तावक कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देंगे.
#WATCH 20 जुलाई से विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री संसद में आकर मणिपुर के बारे में बोलें और वहां के लोगों को शांति और एकजुटता का संदेश दें। प्रधानमंत्री को संसद में आने में 14 दिन लग गए…हमें उम्मीद है कि वह प्रस्तावक कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा उठाए… pic.twitter.com/auoApXZ8cB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने क्या कहा
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब देने पर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहे हैं क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री के कल के जवाब से यह बहुत स्पष्ट है कि वे विपक्ष द्वारा उठाए गए विशिष्ट प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रहे हैं…केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा से निपटने में बुरी तरह विफल रही…कल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा मूल मुद्दे को नजरअंदाज किया गया है, इसलिए हम प्रधानमंत्री से भी इसी तरह के जवाब की उम्मीद कर रहे हैं.
राहुल गांधी किसी भी तरह से संसद में रहने के लायक नहीं
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी हर दिन अपने कार्यों से बार-बार भारत के लोगों को दिखा रहे हैं कि वे किसी भी तरह से संसद में रहने के लायक नहीं हैं. कल संसद में एक बार फिर उन्होंने अपना असली चरित्र दिखाया. उन्हें अपने व्यवहार के लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए.
#WATCH राहुल गांधी हर दिन अपने कार्यों से बार-बार भारत के लोगों को दिखा रहे हैं कि वे किसी भी तरह से संसद में रहने के लायक नहीं हैं। कल संसद में एक बार फिर उन्होंने अपना असली चरित्र दिखाया। उन्हें अपने व्यवहार के लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल… pic.twitter.com/jHJAHWg4Ne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023
फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में होगा पेश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन के लिए फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. इससे पहले 7 अगस्त को यह विधेयक लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
लोकसभा में एनडीए को पूर्ण बहुमत
एनडीए-333
इंडिया-142
अन्य-64
-अविश्वास प्रस्ताव पर बीजद ने एनडीए का समर्थन किया है. उसके 12 सांसद लोकसभा में हैं. वहीं, वाइएसआर कांग्रेस सरकार का समर्थन करती रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में 4 बजे जवाब देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में लगातार दूसरे दिन बुधवार को तीखी बहस देखने को मिली. पीएम मोदी गुरुवार को इस पर जवाब देंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में 4 बजे जवाब देंगे. आज वोटिंग भी करायी जा सकती है. इससे पहले विपक्ष ने जुलाई, 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसके समर्थन में 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 वोट पड़े थे.
Parliament Monsoon Session: PM Modi to reply to no-confidence motion today in Lok Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/4OdFXc2ZEb#PMModi #Parliament #ParliamentMonsoonSession2023 #LokSabha #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/x5FQ1dEz2T
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2023
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा की कार्रवाई गुरुवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. बुधवार को अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने पूरे देश महिलाओं का किया अपमान- लॉकेट चटर्जी
‘फ्लाइंग किस’ विवाद पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि राहुल गांधी ने न सिर्फ स्मृति ईरानी का, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है.
#WATCH उन्होंने (राहुल गांधी) सिर्फ स्मृति ईरानी का ही नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है:’फ्लाइंग किस’ विवाद पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी, दिल्ली pic.twitter.com/qr1eDEneNQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
हिंसा पर राजनीति बेहद शर्मनाक- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मणिपुर हिंसा बेहद शर्मनाक है. लेकिन उन्होंने कहा कि उसपर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक बात है. बता दें, मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा में विपक्ष पहल हमला करते हुए अमित शाह ने यह बात कही. उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
कहा कि मैं इस देश के किसानों को बताना चाहता हूं कि अगर कोई सरकार है जिसने एमएसपी पर सबसे ज्यादा चावल खरीदा है, तो वह नरेंद्र मोदी सरकार है.
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए किए कई काम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं इस देश के किसानों को बताना चाहता हूं कि अगर कोई सरकार है जिसने एमएसपी पर सबसे ज्यादा चावल खरीदा है, तो वह नरेंद्र मोदी सरकार है.
I want to tell the farmers of this country that if there is one government that has procured the maximum amount of rice on MSP, then it is the Narendra Modi government: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/hJ4Sn8sQBf
— ANI (@ANI) August 9, 2023
मोदी सरकार ने वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया. यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है.
PM Modi govt took some historic decisions and ended dynasties and graft. UPA’s character is to protect power but NDA fights to protect principle: Union Home Minister Amit Shah during no-confidence motion debate in Lok Sabha pic.twitter.com/80z5gmNuqJ
— ANI (@ANI) August 9, 2023
मोदी सरकार के कई फैसले युगांतकारी- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में 50 निर्णय ऐसे हुए हैं जो युगांतकारी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा.
This no-confidence motion will show the real character of the Opposition in the country, says Union Home Minister Amit Shah on no-confidence motion debate in Lok Sabha https://t.co/dry0e8uqKQ pic.twitter.com/xffGN0xCpv
— ANI (@ANI) August 9, 2023
हमें इस राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व- फारुख अब्दुल्ला
लोकसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें इस राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व है. लेकिन इस राष्ट्र की जिम्मेदारी न केवल हिंदुओं के प्रति है, बल्कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के प्रति है. प्रधानमंत्री केवल एक रंग का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. आप (केंद्र) पिछले 10 सालों में कितने कश्मीरी पंडितों को वापस लाए हैं? यह मत कहो कि हम भारत का हिस्सा नहीं हैं. हम इस राष्ट्र का हिस्सा हैं.
हमें इस राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व है। लेकिन इस राष्ट्र की जिम्मेदारी न केवल हिंदुओं के प्रति है, बल्कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के प्रति है। प्रधानमंत्री केवल एक रंग का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं…आप (केंद्र) पिछले 10 वर्षों में कितने… pic.twitter.com/DS5NuLk8VO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
राहुल गांधी के सवालों का नहीं मिला जवाब
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा है कि राहुल गांधी ने मणिपुर की पूर्ण निष्क्रियता और कुप्रबंधन के बारे में सरकार से कुछ बहुत तीखे सवाल पूछे. सरकार उन सवालों का जवाब नहीं दे रही है. यह भाजपा की पुरानी रणनीति है. हर बार हम तीखे सवाल उठाते हैं. वे हमेशा इतिहास में घटित घटनाओं, मुद्दों पर बात कर इसे भटकाने की कोशिश करते हैं जिनका कोई संबंध नहीं है.
राहुल गांधी ने मणिपुर की पूर्ण निष्क्रियता और कुप्रबंधन के बारे में सरकार से कुछ बहुत तीखे सवाल पूछे। सरकार उन सवालों का जवाब नहीं दे रही है। यह भाजपा की पुरानी रणनीति है। हर बार हम तीखे सवाल उठाते हैं। वे हमेशा इतिहास में घटित घटनाओं, मुद्दों पर बात कर इसे भटकाने की कोशिश करते… pic.twitter.com/sdKFOTiers
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
राहुल गांधी के व्यवहार पर उठे सवाल
बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के व्यवहार पर सवाल उठाया है और इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की है. स्मृति ईरानी ने कहा कि एेसा आचरण संसद में कभी नहीं देखा गया.
भारत माता के बच्चों के लिए ताली बजायें
स्मृति ईरानी ने खेल में भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों की चर्चा की और उनके द्वारा लाये पदकों की संख्या बताकर कांग्रेस से कहा कि वे भारत माता के बच्चों की उपलब्धियों पर तो ताली बजायें. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर की सच्चाई बयान करने वाली फिल्म को एजेंडा बताया है.
सदन से निकले राहुल तो स्मृति ईरानी ने किया हमला
राहुल गांधी के संबोधन के बाद स्मृति ईरानी ने चर्चा में हिस्सा लिया, लेकिन राहुल गांधी उनके संबोधन के समय सदन से चले गये. इसपर स्मृति ईरानी ने कहा कि वे जवाब नहीं दे सकते इसलिए भाग गये. राजस्थान में एक नाबालिग के साथ हुए अत्याचार का स्मृति ईरानी ने जिक्र किया.
1984 में जो कुछ हुआ उसे भूल गयी कांग्रेस: स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज जो कांग्रेस मणिपुर का मुद्दा उठा रही है, उन्हें 1984 का सिख विरोधी दंगा याद है क्या? स्मृति ईरानी ने कुछ घटनाओं का जिक्र किया कि किस तरह महिलाओं के साथ हिंसा हुई और उनके साथ दुष्कर्म हुआ. छोटे-छोटे बच्चों को मारा गया.
मणिपुर खंडित नहीं होगा
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी के बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मणिपुर ना खंडित था ना होगा, वह भारत का अभिन्न अंग है. भारत माता की हत्या पर मेज थपथपाने वाले कांग्रेस में ही हो सकते हैं.
मणिपुर में भारत माता की हत्या हो रही है
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर के लोगों की आवाज भारत माता की आवाज है, लेकिन आपलोगों ने भारत माता की आवाज नहीं सुनी. आपलोगों ने भारत माता की हत्या की है. आप उनके रखवाले नहीं उनके हत्यारे हैं. आप वहां जबतक हिंसा नहीं रोकेंगे वहां भारत माता की हत्या होती रहेगी. लेकिन मोदी जी को भारत के आम लोगों की आवाज सुनाई नहीं देती है.
पीएम मोदी के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है
मैं मणिपुर गया, पीएम मोदी नहीं गये क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. आपकी सरकार ने मणिपुर को बांट दिया है. आज मणिपुर बचा नहीं है. मैंने महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की. एक महिला ने बताया कि मेरे छोटे से बच्चे को मेरे सामने गोली मार दी गयी. मैं पूरी रात उसके लाश के साथ रही. फिर मुझे डर लगा और मैंने अपना घर छोड़ दिया. दूसरी महिला से जब मैंने पूछा तुम्हारे साथ क्या हुआ- वह मेरे साथ कांपती हुई बेहोश हो गयी. मणिपुर में आपकी सरकार ने हिंदुस्तान की हत्या की है.
भारत यात्रा क्यों की यह मुझे बाद में समझ आया
मैं हिंदुस्तान को अहंकार से देखने निकला था, वह कुछ ही दिन में निकल गया. मेरे घुटने में पुराना घाव था, जो मुझे चलने नहीं दे रहा था. लेकिन कुछ ही दिन में मेरा अहंकार चला गया. कुछ दिन में एेसी घटनाएं होने लगी ,जिन्होंने मुझे चलने की शक्ति दी. कभी आठ साल की बच्ची ने तो कभी किसान ने मुझे शक्ति दी.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi speaks on his Bharat Jodo Yatra; says, “…Initially, when I started (the Yatra), I had in my mind that walking 25 km is no big deal if I can run 10 km every day. Today, when I look at that – it was arrogance. I had arrogance in my heart at that… pic.twitter.com/QhFjtkZhLb
— ANI (@ANI) August 9, 2023
बीजेपी के मित्रों को डरने की जरूरत नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के मित्रों को आज डरने की जरूरत नहीं है. मैं उनपर ज्यादा हमले नहीं करूंगा. पिछली साल मैंने समुद्र की तट से कश्मीर की बर्फीली पहाड़ियों पर यात्रा की थी. यात्रा अभी जारी रहेगी, यात्रा के दौरान कई लोगों ने मुझसे यह पूछा कि तुम यात्रा क्यों कर रहे हो, तुम्हारा लक्ष्य क्या है? शुरुआत में मेरे मुंह से जवाब नहीं निकलता था, शायद मुझे ही नहीं पता था कि मैंने यह यात्रा क्यों शुरू की थी. मैं यह समझता था कि हिंदुस्तान को जानना चाहता हूं. चीजों को समझना चाहता हूं, लेकिन गहराई से मैं नहीं समझ पा रहा था. लेकिन धीरे-धीरे मैं समझ गया कि जिस चीज के लिए मैं जान देने को तैयार हूं, मोदी जी की जेल में जाना चाहता हूं वो चीज है क्या?
राहुल गांधी ने स्पीकर को धन्यवाद दिया
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत स्पीकर को धन्यवाद कहकर की. उन्होंने कहा कि आपने मेरी सदस्यता बहाल की इसके लिए आपको धन्यवाद. राहुल गांधी ने कहा कि पिछली बार मैंने आपको कष्ट पहुंचाया था. मैंने पिछली बार अदाणी जी को केंद्रित करके भाषण दिया था जिसकी वजह से बीजेपी के नेताओं को कष्ट पहुंचाया था. इस बार मैं अदाणी पर फोकस करके भाषण नहीं दूंगा.
संसद पहुंचे राहुल गांधी
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद पहुंच गये हैं. वे कुछ ही देर में चर्चा में भाग लेंगे.
VIDEO | Congress MP Rahul Gandhi arrives in the Parliament. He is expected to speak in the no-confidence motion debate in Lok Sabha today. pic.twitter.com/yWYnSRKCjG
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2023
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेंगी स्मृति ईरानी
बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेंगी. वे अमेठी से सांसद हैं और उन्होंने राहुल गांधी को गांधी परिवार के गढ़ में शिकस्त दी थी.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. 12 बजे से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही की शुरुआत में भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र किया साथ ही जापान पर हुए परमाणु हमले का जिक्र करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया.
दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार लोकसभा में बोलेंगे. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे.
“Rahul Gandhi will speak today. He will begin from our side at 12 noon,” says Leader of Congress in the Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury to ANI#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/2ztOXUrRbp
— ANI (@ANI) August 9, 2023
Parliament Monsoon Session Live: अविश्वास प्रस्ताव पर आज सत्ता पक्ष का जवाब
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आज यानी बुधवार को चर्चा होगी. मंगलवार को विपक्ष की ओर से सुप्रिया सूले, डिंपल यादव समेत कई और दलों के नेताओं ने हमला बोला. तो वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से निशिकांत दुबे, किरेण रिजीजू समेत कई और नेताओं ने विपक्ष को जवाब दिया. उम्मीदन, बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहेगी.
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आज यानी मंगलवार को तीखी बहस हुई. विपक्ष की ओर से सुप्रिया सूले, डिंपल यादव समेत कई और दलों के नेताओं ने हमला बोला. तो वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से निशिकांत दुबे, किरेण रिजीजू समेत कई और नेताओं ने विपक्ष को जवाब दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कल यानी बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Parliament Monsoon Session Live: नार्थ-ईस्ट की हालत अब बेहतर- रिजीजू
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि 2014 से पहले, पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था. 2014 के बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई. इस बैठक के दौरान, पीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस को पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
Parliament Monsoon session live: विपक्ष पर भड़के रिजीजू
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरण रिजीजू ने कहा कि गठबंधन को I-N-D-I-A नाम देने से कुछ नहीं होगा, जबकि आप वास्तव में भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं. रिजीजू ने कहा कि नार्थ ईस्ट में हालात पहले से काफी बेहतर हुए हैं. प्रदेश की हालत कांग्रेस के कारण बदतर हुए हैं. वहीं उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनमें दुनियां का लीड करने की क्षमता हैं.
Nothing will happen by naming the alliance I.N.D.I.A when you are actually working against India, says Union Minister & BJP leader Kiren Rijiju during no-confidence motion debate in Lok Sabha. pic.twitter.com/xyR0kDVR1N
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon session live: नहीं कर सकता अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन- पिनाकी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलते हुए बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि मैं आज केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता, भले ही हम एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा के खिलाफ हैं. मैं केंद्र सरकार की ओर से ओडिशा के लिए किए गए कई कामों के लिए आभारी हूं. इसीलिए, किसी भी स्थिति में, मैं आज कांग्रेस पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अपनी पार्टी और नेता की ओर से खुद को मनाने में असमर्थ हूं.
No Confidence Motion Discussion | BJD MP Pinaki Misra says, “I cannot support a No Confidence Motion against a Central Govt today, even though we are against the BJP as a political party…I am grateful for the many things that the Central Govt has done for Odisha which is why,… pic.twitter.com/RLHk17UesH
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon session live: नफरत की राजनीति करती है बीजेपी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने सदन में केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने देश में महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि बार्डर पर चीन की घुसपैठ को लेकर सरकार कोई बयान नहीं देती है. उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना बहुत संवेदनशील है. सरकार इस मामले में बहुत असंवेदनशील रही है. यह एक अहंकारी सरकार है. यह मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन था. हिंसा करने के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना संवैधानिक रूप से अस्वीकार्य है.
No Confidence Motion Discussion | SP MP Dimple Yadav says, “The Manipur incident is very sensitive. The Govt has been very insensitive in this matter. This is an arrogant Govt. It was a complete violation of human rights. Using women as instruments for perpetrating violence is… pic.twitter.com/vInR8HPAQt
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon session live: बीजेपी ने सिर्फ गिराई है सरकार
सुप्रिया सुले ने लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि बीजेपी ने बीते नौ सालों में कई राज्यों की सरकारें गिराईं हैं. उनके शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. सुले ने कहा कि बीजेपी ने अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट् में सिर्फ सरकारें गिराई हैं.
Parliament Monsoon session live: महंगाई मिटाने का वादा करके सत्ता में आयी थी मोदी सरकार
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार महंगाई मिटाने के नाम पर आयी थी, लेकिन आज वही सरकार लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है. महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. किसानों को सामान का सही मोल नहीं मिल रहा. हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मोदी सरकार जनता से विकास का झूठा वादा कर रही है.
Parliament Monsoon session live: निर्दयी है मोदी सरकार
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होते हुए टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने मोदी सरकार को निर्दयी सरकार बताया. बीजेपी वाले पश्चिम बंगाल में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं, लेकिन एक भी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर नहीं गया है जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं.
Parliament Monsoon session live: मणिपुर के अल्पसंख्यकों को बेरहमी से मारा गया
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि मणिपुर के अल्पसंख्यकों को बेरहमी से मारा गया है. 143 लोग मारे गए हैं. 65,000 लोग राज्य छोड़कर भाग गए हैं. मणिपुर की सड़कों पर दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, सामूहिक दुष्कर्म किया गया और नग्न घुमाया गया. मुख्यमंत्री असहाय हैं, कुछ कर नहीं पा रहे. पीएम संसद नहीं आ रहे हैं.
Parliament Monsoon session live: निशिकांत दुबे ने विपक्षी गठबंधन पर किया हमला
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के हित में काम किया है, यही वजह है कि आज विपक्ष उन्हें हराने के लिए एकजुट हो रहा है. लेकिन 2024 के चुनाव में जनता उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी वे सभी चुनाव में हारेंगे.
Parliament Monsoon session live: सोनिया जी को बेटे को सेट और दामाद को भेंट करना है
निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि सोनिया जी को बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है और वे इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोनिया जी का बहुत सम्मान करता हूं.
#WATCH | BJP MP Nishikant Dubey raises the issue of the Supreme Court staying Rahul Gandhi’s conviction in the ‘Modi’ surname remark case following which his membership was restored.
He says, “The Supreme Court has not given a judgement. It has given a stay order…He is saying… pic.twitter.com/7Q6UZ5Fxd9
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon session live: विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों पर जमकर किये हमले
विपक्षी गठबंधन में शामिल डीएमके, सपा और राजद पर हमले करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि आपका और कांग्रेस का गठबंधन समझ से परे है. आपके साथ इनके रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे, लेकिन अब आप इनके साथ खड़े हैं.
Parliament Monsoon session live: मैं मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी हूं
बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी हूं. मेरे मामा एनके तिवारी को कांग्रेस ने गिरफ्तार किया था. राहुल गांधी कहते हैं मैं माफी नहीं मानूंगा, सही है कैसे मानेंगे वे बड़े आदमी हैं. मोदी जाति तो ओबीसी है छोटे लोग हैं कैसे ये लोग माफी मांगेंगे. राहुल गांधी कहते हैं मैं सावरकर नहीं हूं, आप सावरकर हो भी नहीं सकते हैं.
Parliament Monsoon session live: निशिकांत दुबे ने कहा-राहुल गांधी बोलेंगे यह उम्मीद थी
अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष की तरफ से बोलने का पहला मौका गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ( Nishikant Dubey) को मिला. उन्होंने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया सदन में हंगामा शुरू हो गया. निशिकांत दुबे ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि राहुल गांधी बोलेंगे लेकिन गौरव गोगोई बोले.
Parliament Monsoon session live: देश में शांति रहे यही हमारा राष्ट्रवाद है
गौरव गोगोई ने कहा कि देश में शांति रहे यह हमारी कोशिश है और यही हमारा राष्ट्रवाद है. जबकि आप नफरत की राजनीति करते हैं. हम राहुल गांधी के नेतृत्व में देश को एक रखेंगे और आपकी नफरत की राजनीति को खत्म करेंगे. आप कुछ सीमित पूंजीपतियों का विकास चाहते हैं, जबकि हम गरीबों का सोचते हैं. आपने गरीबों के साथ धोखा किया है.
विपक्ष ‘अविश्वास’ से भरा हुआ है, इसे दिखाने के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, पीएम मोदी का कटाक्ष
गौरव गोगोई ने बीजेपी सरकार पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने चुनाव में उग्रवादी संगठन की मदद ली थी. उन्होंने गृहमंत्री पर आरोप लगाया कि वे 15 दिन का समय लेकर वापस चले गये. वहीं प्रधानमंत्री देश के हर बड़े मुद्दे पर चुप्पी साध कर रखी है.
Parliament Monsoon session live :अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस ने दागे 3 तीखे सवाल
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर अब तक क्यों कुछ नहीं कहा?
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंसाग्रस्त राज्य के दौरे पर क्यों नहीं गए?
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया. जबकि उन्होंने माना कि हिंसा उनके इंटेलिजेंस फेल्योर की वजह से हुई. बीजेपी ने गुजरात में चुनाव आए तो दो बार सीएम को बदला. उत्तराखंड में चुनाव आए तो मुख्यमंत्री बदला गया. फिर बीरेन सिंह को अब तक क्यों नहीं बर्खास्त किया गया?
#WATCH | Congress MP Gaurav Gogoi says, “PM took a ‘maun vrat’ to not speak in the Parliament. So, we had to bring the No Confidence Motion to break his silence. We have three questions for him – 1) Why did he not visit Manipur to date? 2) Why did it take almost 80 days to… pic.twitter.com/rfAVe77sNY
— ANI (@ANI) August 8, 2023
मणिपुर में डबल इंजन की सरकार बेकार है
गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह मानना पड़ेगा कि मणिपुर में उनकी डबल इंजन की सरकार बेकार है. वे जनता के हित में काम नहीं कर रही है. यही वजह है कि प्रदेश में सरकार विफल रही है.
Parliament Monsoon session live: अविश्वास प्रस्ताव हमारी मजबूरी है: गौरव गोगोई
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत कांग्रेस के गौरव गोगोई ने की. उन्होंने कहा कि मणिपुर के युवा उनसे न्याय मांगते हैं. आखिर वे मणिपुर पर चुप्पणी क्यों साधकर रखे हैं. हम मणिपुर मुद्दे पर उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए यह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये हैं.
Parliament Monsoon session live: सत्ता पक्ष ने शुरू किया हंगामा
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई ने की. राहुल गांधी द्वारा चर्चा की शुरुआत नहीं करने पर सत्ता पक्ष ने चुटकी ली, जिसके बाद गौरव गोगोई ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की, जिसपर गृहमंत्री अमित शाह ने आपत्ति जतायी.
Parliament Monsoon session live: टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन राज्यसभा से निलंबित
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को आज राजस्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. उन्हें मानसून सत्र के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने राज्यसभा अध्यक्ष पर चिल्लाया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
Parliament Monsoon Session Live : राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित
आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष का हंगामा जारी रहा. हंगामा जब शांत नहीं हुआ तो कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
Parliament Monsoon Session Live : पीएम मोदी बोले घमंडिया गठबंधन को एकजुटता से जवाब दें
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि यह इंडिया गठबंधन नहीं घमंडिया गठबंधन है, जिसे एकजुटता से जवाब देने की जरूरत है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गयी.
Parliament Monsoon Session Live: पीएम को लोकसभा में बुलाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के नियमों का सहारा लिया
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा में ‘बुलाने’ के लिए अविश्वास प्रस्ताव संबंधी नियमों का सहारा लिया है. राज्यसभा में टीएमसी के नेता ओ’ब्रायन ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से ऊपरी सदन में आने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आखिरकार लोकसभा में बुलाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव संबंधी नियमों का सहारा लिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया, और राज्यसभा में आज आठ अगस्त को सुबह 11 बजे मणिपुर पर चर्चा शुरू करने से इस निर्दयी सरकार को कौन रोक रहा है…चलिए शुरू करें…
Parliament Monsoon Session Live: रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों की बैठक
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होनी है. इससे पहले रणनीति तैयार करने के लिए पार्टियों के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज सुबह 10 बजे संसद में एलओपी राज्यसभा के कार्यालय में हुई.
Meeting of the leaders of I.N.D.I.A. parties begins at the Rajya Sabha LoP’s office in Parliament. https://t.co/eRvQnt6Jfh
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि राहुल गांधी क्या कहते हैं, हम उसका इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने मणिपुर का दौरा किया है और इस बीच, उन्होंने भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की है.
Parliament Monsoon Session Live: राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि कांग्रेस का हाथ ‘न्यूजक्लिक’ के साथ, ‘न्यूजक्लिक’ के ऊपर चीन का हाथ… राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा कैसे लिया गया और इसका इस्तेमाल कहां किया गया. उन्हें इस बात के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूज़क्लिक को फंड देता है तो उन्होंने उसका समर्थन क्यों किया. उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग करने वाले लोग कौन हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस ‘न्यूज़क्लिक’ के साथ खड़ी दिखी.
#WATCH मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि कांग्रेस का हाथ ‘न्यूजक्लिक’ के साथ, ‘न्यूजक्लिक’ के ऊपर चीन का हाथ। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा कैसे लिया गया और इसका इस्तेमाल कहां किया गया। उन्हें इस बात के लिए माफ़ी मांगनी… pic.twitter.com/bpnASYCeGN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
Parliament Monsoon Session Live: संसद के अंदर बात संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर होती है
राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के अंदर बात संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर होती है, यही सदन की परंपरा है, इन परंपराओं को टालते हुए वे कहते हैं कि उनके पास संख्या है. जब जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे तो संसद में अटल बिहारी वाजपेयी के पास कितनी संख्या थी? संख्या का ये अहंकार आज नहीं तो कल टूटेगा.
Parliament Monsoon Session Live: डॉ. निशिकांत दुबे पहले वक्ता होंगे
डॉ. निशिकांत दुबे अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से पहले वक्ता होंगे. बीजेपी सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये खबर दी है.
Dr Nishikant Dubey will be the first speaker from BJP on No Confidence Motion: BJP Sources
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon Session Live: बीजेपी की संसदीय दल की बैठक जारी
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक चल रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं. लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी.
#WATCH | Delhi | Parliamentary Party meeting of the BJP is underway. Prime Minister Narendra Modi is also present at the meeting.
Discussion on the No Confidence Motion will begin in Lok Sabha today. pic.twitter.com/61Cagjela5
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon Session Live: संसदीय दल की बैठक कुछ देर में, पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन
संसदीय दल की बैठक कुछ देर में शुरू होगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल होंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for the Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/Lity63F5qU
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता होंगे
कांग्रेस के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश ने कहा कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है…इसलिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं. हमारा मुद्दा सिर्फ मणिपुर है. पीएम ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है. हम लगातार मांग करते रहे कि वह संसद में आएं और मणिपुर की स्थिति पर बयान दें. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं. इसीलिए, हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. बेशक, हमारे पास लोकसभा में बहुमत नहीं है, लेकिन हम पीएम की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं.
Parliament Monsoon Session Live: I.N.D.I.A दल के नेता संसद में बैठक करेंगे
सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए I.N.D.I.A दल के नेता संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में सुबह 10 बजे बैठक करेंगे. आपको बता दें कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
Parliament Monsoon Session Live: राहुल गांधी शुरू कर सकते हैं आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर सकते हैं. पार्टी सांसद गौरव गोगोई, मनीष तिवारी और दीपक बैज पर भी नजर रहेगी.
Congress MP Rahul Gandhi is likely to open the discussion on the No Confidence Motion in Lok Sabha today. Party MPs Gaurav Gogoi, Manish Tewari and Deepak Baij to follow: Sources
(File photo) pic.twitter.com/UqYtgTUrDm
— ANI (@ANI) August 8, 2023
Parliament Monsoon Session Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जरूर बोलेंगे राहुल गांधी
लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाये गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज से शुरू हो रही चर्चा से पहले राहुल गांधी की सदस्यता की बहाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के हौसले को बढ़ाने वाली है. यह पूछे जाने पर कि क्या मंगलवार को राहुल गांधी सदन में बोलेंगे, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जरूर बोलेंगे.
Parliament Monsoon Session Live: हम खुद को विपक्ष नहीं, खुद को अगली सरकार मानते हैं
आदित्य ठाकरे (उद्धव ठाकरे गुट के नेता) ने कहा कि हम खुद को विपक्ष नहीं, खुद को अगली सरकार मानते हैं. I.N.D.I.A (लोकसभा 2024 चुनाव) जीतने जा रही है. पूरा देश (संसद में राहुल गांधी) का स्वागत कर रहा है. हम हमेशा कहते रहे हैं कि जिसे जनता ने चुना है उसका अधिकार कोई नहीं छीन सकता. वायनाड को संसद में अपनी आवाज वापस मिल गई है.
#WATCH हम खुद को विपक्ष नहीं, खुद को अगली सरकार मानते हैं. I.N.D.I.A (लोकसभा 2024 चुनाव) जीतने जा रही है। पूरा देश (संसद में राहुल गांधी) का स्वागत कर रहा है। हम हमेशा कहते रहे हैं कि जिसे जनता ने चुना है उसका अधिकार कोई नहीं छीन सकता। वायनाड को संसद में अपनी आवाज वापस मिल गई है:… pic.twitter.com/TtHjwHNBDE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
Parliament Monsoon Session Live: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में मुख्य वक्ता हो सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू होने वाली चर्चा में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं और संभावना यह भी है कि वह विपक्ष की तरफ से चर्चा की शुरुआत करें. सदन में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को चर्चा शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
कल से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो रहा है. सत्र का यह आखिरी सप्ताह है. मणिपुर, दिल्ली अध्यादेश के साथ-साथ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में गरमा-गरम बहस हो रही है. वहीं कल यानी मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 136 दिनों बाद सदन में वापस आये राहुल गांधी बहस की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें, लोकसभा में आठ से 10 अगस्त तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी चर्चा के आखिरी दिन इसका जवाब दे सकते हैं. कांग्रेस की ओर से मणिपुर हिंसा मामले को लेकर चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसका समर्थन विपक्षी दलों ने भी किया है.