Home » Nusrat Jahan: एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ED ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला

Nusrat Jahan: एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां मुश्किल में, ED ऑफिस में हो रही पूछताछ, जानें पूरा मामला

Spread the love

Nusrat Jahan

एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां को फ्लैट धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था. वहीं, नुसरत समय से पहले ही ईडी दफ्तर में हाजिर हो गई. उनसे पूछताछ जारी है.

Nusrat Jahan

वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक रियल एस्टेट कंपनी पर कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने वाली शिकायत के संबंध में एजेंसी ने उन्हें तलब किया है. शिकायत के मुताबिक, सांसद कंपनी के पूर्व निदेशक रहीं हैं.

#WATCH पश्चिम बंगाल: TMC सांसद नुसरत जहां कोलकाता स्थित प्रर्वतन निदेशालय के कार्यलाय पहुंची।

वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एक रियल एस्टेट कंपनी पर कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने वाली शिकायत के संबंध में एजेंसी ने उन्हें तलब किया है। शिकायत… pic.twitter.com/SbAxJuBI1v

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023

Nusrat Jahan

गरियाहाट में एक रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ फ्लैट भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. कंपनी के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर कई बैंक कर्मचारियों से 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

Nusrat Jahan

बैंक कर्मचारियों ने ‘सेवन सेंसेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की उस कंपनी के साथ एक समझौता किया. संस्था ने फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लिए. नुसरत जहां 2 साल से ज्यादा समय तक इस संस्था की निदेशक रहीं. ठगी का शिकार हुए लोगों ने नुसरत के नाम पर ईडी दफ्तर में शिकायत की.

Nusrat Jahan

इन सबके अलावा नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनकी ग्लैमरस तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगते है.

See also  Elvish Yadav-उर्वशी रौतेला के 'हम तो दीवाने' सॉन्ग ने हिला डाला पूरा सिस्टम, 3 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

Nusrat Jahan

नुसरत जहां को इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. नुसरत सिर्फ 563 लोगों को फॉलो करती है. अबतक उन्होंने 1400 से ज्यादा पोस्ट कर दिए है.

Nusrat Jahan

पर्सनल लाइफ की बात करें तो नुसरत जहां ने 19 जून, 2019 को तुर्की में निखिल जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी. दो साल बाद नुसरत ने निखिल से अलग होने की घोषणा की थी. अभिनेत्री ने कहा था, “हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी.”

Nusrat Jahan and Yash Das Gupta

नुसरत इन दिनों एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में है. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक तसवीरें पोस्ट करते रहते हैं.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: