

OLA UBER की सवारी होगी महंगी|
आज कल हम सभी ओला,उबर और रैपिडो का यूज डेली के लाइफ में अपने आवागमन के लिए प्रयोग करते है। और इनकी राइड काफी आरामदायक भी होती है। लेकिन अब इसकी सवारी महंगी होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने अब इसपर 5 फीसदी सुविधा शुल्क और जीएसटी(GST) लगाने का फैसला किया है।
यह शुल्क हर एक राइड पर देना होगा
आपको बताते चलें कि इसके बाद ओला उबर की राइड बुक करके किफायत समझने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।इस फैसले से काफी लोगो को परेशानी का सामना करना पड सकता है खासकर उन लोगो को जो ओला उबर और रैपिडो का प्रयोग अपने रोज़ की जिंदगी में करते है । कर्नाटक सरकार ने क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरणों को ऐप आधारित हर राइड पर यह शुल्क लगने का निर्णय लिया है।