Home » PAK vs SL, Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले के लिए अंतिम एकादश की घोषणा की

PAK vs SL, Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले के लिए अंतिम एकादश की घोषणा की

Spread the love

चोटों से जूझ रहा पाकिस्तान और अपने कुछ खिलाड़ियों के उत्साहजनक प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करने वाला श्रीलंका एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को एक दूसरे का सामना करेंगे. मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा. मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा.

फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेंगी पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें

एशिया कप सुपर फोर के प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो-दो अंक हैं और इस तरह से गुरुवार को होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट मैच बन गया है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 17 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी. भारत मंगलवार को सुपर चार के मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अभी चार अंक लेकर शीर्ष पर है.

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है और पूरी संभावना है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. टीम में जमान खान को स्थान दी गयी है. बाईस वर्षीय जमान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बनें कुलदीप, 35 साल बाद की अरशद की बराबरी

See also  मणिपुर के 40 विधायकों ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- 'शांति बनाने के लिए सेना हटाना जरूरी'

Our playing XI for the #PAKvSL match #AsiaCup2023 pic.twitter.com/lhT5Vl8RtX

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 13, 2023

खराब बल्लेबाजी से भी जूझ रही पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान की चिंता केवल चोटिल खिलाड़ियों को लेकर ही नहीं है। उसके बल्लेबाज भी अभी तक टूर्नामेंट में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसकी टीम ने मुल्तान में एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर 342 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझते रहे. बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम काफी हद तक दोनों सलामी बल्लेबाजों फखर जमां और इमाम-उल-हक तथा कप्तान बाबर आजम पर निर्भर है. अगर उसे श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा जैसे बल्लेबाजों को भी उपयोगी योगदान देना होगा.

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई टीम भारी

इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ शतक जड़कर लंबे शॉट खेलने की अपनी काबिलियत का अच्छा नमूना पेश किया था लेकिन उन्हें मजबूत टीमों के खिलाफ अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है. श्रीलंका एक ऐसी ही मजबूत टीम है जो पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. लीग चरण में पाकिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था लेकिन अतीत का परिणाम गुरुवार को होने वाले मैच में खास मायने नहीं रखेगा. बांग्लादेश को हराने और भारत को कड़ी चुनौती पेश करने के बाद श्रीलंका ने दिखा दिया है कि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद उसकी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है.

पाकिस्तान अंतिम एकादश

मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान.

See also  India vs Australia Live Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दम दिखाने उतरेगा भारत, वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मौका

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालगे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: