

PM Kisan Nidhi Latest News
अगर आप भी पीएम सम्मान निधि(PM Kisan Nidhi) के लाभार्थी है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब सभी किसानों को अब 13 वी इन्सटॉलमेंट का इंतज़ार है। अब इससे जुडी हुई बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पिछली क़िस्त के समय कई किसानों को पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी और गाओं भर में हो रहे सत्यापन के चलते 12 वी क़िस्त में थोड़ी देरी हुई थी। सरकार ने यह बात साफ़ कर दिया है ई-केवाईसी(e-KYC) वाले किसानों को अगली क़िस्त दी जाएगी। इससे पहले सरकार कई बार डेडलाइन भी दे चुकी है परन्तु इस समय सरकार ने इस मामले को लेकर किसानों को राहत दिया है।
यह योजना सरकार की अच्छी योजनाओ में से एक है जिससे सरकार देश के किसानों को 2 -2 हज़ार के तीन क़िस्त भेजती है। सालाना 6000 रूपये। अभी तक किसानों की खातों में 12 क़िस्त आ चुकी है अब 13 वे क़िस्त का इंतज़ार है।
ई-केवाईसी(PM KISAN ekyc) को लेकर मिली बड़ी राहत
इससे पहले सरकार द्वारा यह जानकारी दी गयी थी की जो किसान ई-केवाईसी कराना चाहते है वो घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा ई-केवाईसी को कम्पलीट कर सकते है और इसके लिए सरकार ने अंतिम तारीख भी जारी किया था। जो की था 31 अगस्त 2022। अगर इसके बाद भी किसी किसान भाई का केवाईसी नहीं हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं क्योकि सरकार ने इसको लेकर समय सीमा को हटा दिया है। सरकार ने यह बात साफ़ कर दिया है की जिसका भी केवाईसी होगा उन्हें ही इन्सटॉलमेंट मिलेगा। अगर आपका अभी भी बायोमेट्रिक नहीं हुआ है तो आप अपने नज़दीकी csc सेंटर से संपर्क कर सकते है।
घर बैठे ऐसे करे ई-केवाईसी
- इस प्रक्रिया के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in)पर जाना होगा।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करे और “फॉर्मर कार्नर” पर सबसे पहले ई -केवाईसी पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज़ करना होगा।
- अगर आपने पहले ई-केवाईसी नहीं किया है तो दिए गए निर्देश के अनुसार अपना ekyc कम्पलीट करे।