

Sahara India News 2023
आज के समय में हम सभी लोग सहारा इंडिया(Sahara India News 2023) के नाम से भली भांति परिचित होंगे यह एक ऐसी कंपनी जो हमारे देश के जनता का पैसा दोगुना करने के नाम पर लिया और आज लाखो लोगो का पैसा अभी तक तक नहीं लौटाई। यह एक ऐसी ऐसी कंपनी थी जो लोगो को सहारा परिवार के नाम से पुकारती थी। आज के समय में लाखो लोगो अब एक ही प्रश्न है की “सहारा उनका पैसा कब लौटा रही है “।
सुब्रत रॉय सहारा (जन्म 10 जून 1948) भारत के एक व्यवसायी तथा सहारा इण्डिया परिवार(Sahara India) के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष हैं। वे ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाने जाते हैं। इण्डिया टुडे ने उनका नाम भारत के दस सर्वाधिक शक्तिसम्पन्न लोगों में शामिल किया था। उन्होने सन् 1978 में सहारा इण्डिया(Sahara India) परिवार की स्थापना की।
सहारा इंडिया (Sahara India) में देशभर के लाखों निवेशकों के पैसे फंसे हैं। देश में लाखों लोगों ने सहारा की योजनाओं में जमकर पैसा लगाया था, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें अपनी रकम का इंतजार है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये जमा किए थे।
लेकिन सेबी सहारा(Sahara India news 2023) के निवेशकों को ब्याज समेत कुल 138.07 करोड़ रुपये ही वापस कर पाया है। ऐसे में बड़ी संख्या में निवेशकों के रुपये अभी भी फंसे हुए हैं। इधर सहारा का कहना है कि वह निवेशकों का पैसा लौटाना चाहती है लेकिन मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने ये पैसे अपने पास रख लिए हैं। आइए आपको बताते हैं कि निवेशकों को उनका रिफंड कब तक वापस मिल सकता है।
Sahara India Money Refund News
जिन लोगो ने सहारा इंडिया में पैसा लगाया था उसका खामियाज़ा लोगो को भुगतना पड़ा रहा है सभी को लगभग 12 साल से इंतज़ार करना पड़ रहा है।इस समस्या को देखते हुए सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय जी ने अपने सभी निवेशकों के लिए एक ऐसी खुशखबरी दी है जिसे जानना आप सभी के लिए बेहद जरूरी है।
सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय जी ने बताया है कि साल के मार्च या फरवरी तक , सभी का पैसा हर हाल में वापस किया जाएगा।इसे इतने दिनों तक केवल इसलिए रोक दिया गया क्योंकि सहारा के एजेंट, जिन्होंने सभी निवेशकों से पैसा लिया था, ने पूरा पैसा सहारा इंडिया के कार्यालय में जमा नहीं किया और इस वजह से वे परेशान थे और निवेशकों को पैसे वापस करने में देरी हो रही थी।