Shikhar Dhawan
भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार आगामी एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी. एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया गया है. हालांकि, भारतीय टीम स्क्वॉड के ऐलान से पहले उम्मीद की जा रही थी कि एशियन गेम्स में लंबे समय से टीम से दूर चल रहे सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को मौका मिलेगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने धवन को तरजीह नहीं दी. वहीं अब एशियन गेम्स के लिए नहीं चुने जाने पर शिखर धवन का दर्द छलका है.
शिखर धवन
बता दें कि सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं, इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जबकि लंबे वक्त से बाहर चल रहे शिखर धवन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं शिखर धवन ने एशियाई खेल में जगह न मिलने पर बात की है और टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनने की बधाई भी दी है.
Shikhar Dhawan
शिखर धवन ने एशियन गेम्स 2023 को लेकर कहा कि ‘जब मेरा नाम एशियन गेम्स के लिए नहीं चुना गया, तो मैं थोड़ा चौंक गया था. लेकिन फिर मुझे ऐसा लगा कि उनका प्लान अलग है, आपको बस इसे स्वीकार करना होगा. मुझे खुशी है कि ऋतुराज गायकवाड़ टीम का नेतृत्व करेंगे. सभी युवा लड़के वहां हैं, मुझे यकीन है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’
Shikhar Dhawan
धवन ने आगे कहा कि ‘मैं निश्चित रूप से वापसी के लिए तैयार रहूंगा. इसीलिए मैं खुद को फिट रखता हूं. ताकि मुझे जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं. संभावना हमेशा बनी रहती है चाहे वह एक प्रतिशत हो या 20 प्रतिशत. मैं अभी भी प्रशिक्षण का आनंद लेता हूं और खेल का भी आनंद लेता हूं, ये चीजें मेरे नियंत्रण में हैं. जो भी निर्णय लिया जाता है, मैं उसका सम्मान करता हूं.’
Shikhar Dhawan
गौरतलब है कि शिखर धवन काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वह आईपीएल 2023 के दौरान आखिरी बार मैदान पर नजर आए थे. आईपीएल 2023 में शिखर धवन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वहीं, ऐसा माना जा रहा था कि एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन को शामिल किया जाएगा, लेकिन इस खिलाड़ी को निराश होना पड़ा.
Ruturaj Gaikwad
एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.
Asian Games 2023: 5 अक्टूबर को सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल