मुंबई। वित्तीय विवाद को लेकर एक संगीत कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ मारपीट और अपहरण में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में शिवसेना के एक विधायक के बेटे पर भी मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, संगीत कंपनी के सीईओ 38 वर्षीय राजकुमार सिंह को गोरेगांव उपनगर में उनके कार्यालय से बुधवार शाम अगवा करने के बाद बदमाशों के एक समूह ने उन पर हमला किया था।
इसे भी पढ़ें: आखिर 90 मिनट तक मणिपुर पर क्यों कुछ नहीं बोले पीएम मोदी? विपक्ष ने वॉकआउट पर दी सफाई, प्रधानमंत्री को भी घेरा
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज सुर्वे समेत 16 अन्य लोगों के खिलाफ वनराई पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 364ए (फिरौती के लिए अपहरण), 452 (चोट पहुंचाने के मकसद से घर पर अतिक्रमण), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (नियम तोड़ने के इरादे से किया गया अपमान) और 506 (आपराधिक मंशा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक, अगवा किए गए व्यवसायी को पुलिस ने कुछ घंटों बाद मुक्त करा लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि अपहरण और मारपीट के आरोपियों की तलाश जारी है।