

SOUTH CHINA SEA NEWS
साउथ चीन सागर (South China Sea) में बीजिंग और फिलीपीन के बीच विवादित घटना देखने को मिली है। हाल ही में एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसमे फिलीपीन के एक सैन्य कमांडर ने बताया कि रविवार को चीनी तट रक्षक जहाज ने दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन के पोत से जुड़ी हुई ‘तैरती हुई वस्तु’ को जबरदस्ती चीनी तट रक्षको ने जबरजस्ती अपने कब्जे में ले लिया।
वेस्टर्न कमांड (WESCOM) के कमांडर वाइस एडमिरल अल्बर्टो कार्लोस ने एक बयान में बताया कि यह घटना थिटू द्वीप के लगभग 800 गज (730 मीटर) पश्चिम में रविवार को तट पे हुई। इसके साथ ही बताया कि फिलीपीन नौसेना ने अपने अधिकारियों को ‘तैरती हुई वस्तु’ की जांच के लिए एक जहाज भेजा है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस समय फिलीपीन दौरे पर हैं

यह सारी घटना तब की है जब अमेरिकी उप राष्ट्रपति फिलीपींस में मनिला में दौरे पर है। यह घटना कई ओर इशारा करती है। इस दौरे से अमेरिका और चीन के बीच तनाव और भी बढ़ सकता है। जो हाल में ही दोनों देशों के राष्ट्रपति जो बाइडेन और शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद कम होता नजर आ रहा था।हैरिस फिलीपींस की अपनी इस यात्रा के दौरान एक द्विपीय प्रांत पालावान भी जाएंगी, जिसका एक तट विवादित दक्षिण चीन सागर से लगा हुआ है।
अमेरिका, चीन पर दक्षिण चीन सागर के छोटे दावेदार देशों को धमकाने का आरोप लगाता रहा है। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यात्रा से पहले एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि थाईलैंड में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, हैरिस रविवार रात मनीला के लिए उड़ान भरेंगी और सोमवार को राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से मुलाकात करेंगी।