अब राज्य कर्मचारियो का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त। अभी करे अप्लाई।STATE HEATH CARD|SECTS.GOV.IN|STATE HEALTH CARD ONLINE APPLY

Spread the love

READ MORE ARTICLE

राज्य कर्मचारियो का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त|STATE HEALTH CARD

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के सम्बन्ध में।

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना उत्तर प्रदेश में कार्यरत राज्य कर्मचारियों के लिए है। इस योजना के तहत कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज मुफ्त में होगा। फॉर्म को ऑनलाइन भरने के बाद कर्मचारियों को इसे अपने विभाग /मुख्यालय में जमा करना होगा। जिस कर्मचारियों में अभी फॉर्म नहीं भरा है वह शीघ्र ही फॉर्म निचे दिए गए लिंक से भर सकते है।इस योजना के तहत आपका STATE HEALTH CARD बनेगा।

SECTS.GOV.IN|FREE ILAJ

ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार।

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली, यथासंशोधित 2021, में निहित नियमों के अधीन संचालित होगी। “सरकारी सेवक” की परिभाषा “GO/Guidelines” के अंतर्गत उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 07 जनवरी, 2022 में उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों तथा उनके आश्रित परिजनों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्राविधान किया गया है। यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध समस्त निजी चिकित्सालयों तथा सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी। निजी चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रूपये-पाॅच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। जबकि सरकारी चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है, जिसकी सहायता से आबद्ध चिकित्सालयों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरान्त कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी |

See also  GOOGLE PAY SE PAISE KAISE KAMAYE घर बैठे GOOGLE PAY APP से रोजाना 500 से 2500 कमाने के आसान तरीके|

AGNIVEER|इंडियन एयरफोर्स में निकली बम्पर भर्ती अभी करे अप्लाई।Indian Airforce Agniveers Agnipath Vayu Star Intake 01/2023 Recruitment 2022 Apply Online

कैसे करे अप्लाई।STATE HEALTH CARD ONLINE APPLY

आप इस ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म भर कर जमा कर सकते है ।

CLICK HERE APPLY

UPSECTS CARD DOWNLOAD

CLICK HERE TO DOWNLOAD

STATE HEALTH CARD REGISTRATION

CLICK HERE TO REGISTER

One thought on “अब राज्य कर्मचारियो का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त। अभी करे अप्लाई।STATE HEATH CARD|SECTS.GOV.IN|STATE HEALTH CARD ONLINE APPLY

Leave a Reply

Adaa Khann: Amazing Blouse Designs Inspired by Adaa Khann Pranitha: These slinky tops are a part of Pranitha Subhash’s wardrobe. Janhvi Kapoor: Earrings that are inspired by Janhvi Kapoor and suitable to wear with a saree. Sara Ali Khan: Modern Hairstyles Inspired by Sara Ali Khan Can Make You Stand Out Sargun Mehta: Skin-Glorifying Secrets of Sargun Mehta
%d bloggers like this: