
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के सम्बन्ध में।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना उत्तर प्रदेश में कार्यरत राज्य कर्मचारियों के लिए है। इस योजना के तहत कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज मुफ्त में होगा। फॉर्म को ऑनलाइन भरने के बाद कर्मचारियों को इसे अपने विभाग /मुख्यालय में जमा करना होगा। जिस कर्मचारियों में अभी फॉर्म नहीं भरा है वह शीघ्र ही फॉर्म निचे दिए गए लिंक से भर सकते है।इस योजना के तहत आपका STATE HEALTH CARD बनेगा।

ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार।
यह योजना उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली, यथासंशोधित 2021, में निहित नियमों के अधीन संचालित होगी। “सरकारी सेवक” की परिभाषा “GO/Guidelines” के अंतर्गत उपलब्ध है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 07 जनवरी, 2022 में उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों तथा उनके आश्रित परिजनों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्राविधान किया गया है। यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध समस्त निजी चिकित्सालयों तथा सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी। निजी चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रूपये-पाॅच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। जबकि सरकारी चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है, जिसकी सहायता से आबद्ध चिकित्सालयों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरान्त कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी |
कैसे करे अप्लाई।STATE HEALTH CARD ONLINE APPLY
आप इस ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म भर कर जमा कर सकते है ।
Nice website 👍