Home » Sunny Deol ने सालों बाद शाहरुख खान संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘वह बचकाना हरकत थी लेकिन…’,

Sunny Deol ने सालों बाद शाहरुख खान संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘वह बचकाना हरकत थी लेकिन…’,

Spread the love

Sunny Deol Shah Rukh Khan

सनी देओल और शाहरुख खान की मूवी डर रिलीज होने के बाद दोनों के रिश्ते में क़ड़वाहट आ गई थी. मूवी में सनी के किरदार को नजरअंदाज किया गया था औऱ ये बात उन्हें पसंद नहीं आई थी. जिसके बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए थे.

Sunny Deol Shah Rukh Khan

सनी देओल हाल ही में शो आप की अदालत में आए थे. इस दौरान उन्होंने डर के सेट पर शाहरुख खान संग लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उनके और शाहरुख खान के बीच जो कुछ भी हुआ वह ‘बचकाना’ था.

shahrukh khan sunny deol

सनी देओल ने कहा, वो ज़माना (वो दिन) जब ये हुआ, वो ज़माना अलग था. मैं कहता हूं भूल जाओ कि उन दिनों क्या हुआ था. कोई भी समझ सकता है कि ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए थीं. यह निश्चित रूप से बचपना था.

Sunny Deol

सनी ने आगे कहा, उसके बाद शाहरुख और मैं कई बार मिले और एक-दूसरे से कई चीजों पर बात की. हमने कुछ फिल्मों के बारे में भी बात की. इस बार वो अपने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म गदर 2 देख रहे थे. और उसने मुझे फोन किया. तो सब चीजें बहुत बढ़िया हैं. सब कुछ बहुत बढ़िया.

Sunny Deol

बता दें कि सनी देओल इस बात से नाखुश थे कि डर में शाहरुख के स्टॉकर के किरदार को कैसे महिमामंडित किया गया, जबकि वह वास्तविक ‘हीरो’ थे.

Sunny Deol

वहीं, एक इंटरव्यू में 16 साल तक शाहरुख से बात ना करने के बारे में सनी देओल ने कहा था, ‘ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की, लेकिन मैंने खुद को काट लिया और वैसे भी मैं ज्यादा मेलजोल नहीं रखता. इसलिए हम कभी नहीं मिले, तो बात न करने का सवाल ही नहीं उठता.”

See also  भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023: हेड टू हेड रिकॉर्ड, जीत की संभावनाएं और बहुत कुछ, जानें...

Sunny Deol

सनी देओल की गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अबतक 513 करोड़ रुपए कमा लिए है. हालांकि जवान के रिलीज के बाद गदर 2 के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई है.

sunny deol

शो में उनसे पूछा गया था कि क्या 500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का मतलब है कि हीरो 50 करोड़ चार्ज कर सकता है. इसपर एक्टर ने कहा, वह (निर्माता) तय करेगा कि वह कितना भुगतान कर सकता है.

Sunny Deol

सनी ने आगे कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं करूंगा या नहीं करूंगा. मैं इस तरह काम नहीं करता. मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स में रहना पसंद है जहां मैं बोझ न बनूं.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: