munmun dutta
शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म ने 400 का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की तारीफ हर को कोई कर रहा है. अब मुनमुन दत्ता ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की.
Munmun Dutta
मुनमुन दत्ता ने जवान का रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, जवान के लिए जोर से जयकार! मैं रोई, मैं हंसी, मैंने डांस किया और मैं सबसे बड़ी मुस्कान और गर्व के साथ थिएटर से बाहर आई कि मैं शाहरुख खान की वास्तविक फैन हूं और रहूंगी.
Munmun Dutta
मुनमुन आगे लिखती हैं, यह फिल्म कितनी सच्ची मनोरंजक फिल्म थी!! बेहतरीन कहानियों वाली महिला किरदारों से भरपूर फिल्म बनाना हमारी इंडस्ट्री के एक प्रमुख व्यक्ति के दिमाग से ही आ सकता है और वह हैं शाहरुख खान.
Munmun Dutta
मुनमुन उर्फ बबीता जी ने लिखा, डायरेक्शन, एक्शन, वो साउथ का तड़का जो एटली लेकर आए…वाह!! @atlee47 . बेहतर नहीं हो सका. निश्चित रूप से मनोरंजन के दूसरे दौर के लिए वापस जा रही हूं.
munmun dutta
पोस्ट के अंत में मुनमुन लिखती हैं, शाहरुख हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे हीरो बने रहेंगे, जिन्हें मैंने सालों तक स्क्रीन पर अपना आदर्श माना और उनसे मिलने और उनके साथ काम करने का अवसर मिलने के बाद, मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि उनके जैसा कोई नहीं है.
Munmun Dutta
मुनमुन ने शाहरुख खान के साथ एक ऐड में काम किया था, जिसमें वो एक नर्स बनी थी. जबकि किंग खान एक मरीज के रोल में थे. ये ऐड एक पेन का था.
Munmun Dutta
मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं. किंग खान कई फिल्मों के प्रमोशन के लिए तारक महता के शो में जा चुके हैं.
munmun dutta
मुनमुन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने किरदार से काफी लोकप्रियता बटोरी है. उनकी एक्टिंग के दीवाने लाखों लोग है.
munmun dutta
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी और जेठालाल के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक सबको पसंद आती है. दोनों शो से एख शुरूआत से जुड़े हुए है.
Jawan
Sacnilk.com के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, जवान ने नौवें दिन 21 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने एक हफ्ते में 400 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया.