
कांग्रेस द्वारा किया जा रहा “KHAN SIR” को गिरफ्तार करने की मांग,वीडियो वायरल होते ही गहराया विवाद।
आज के समय यूट्यूब पर सबसे प्रचलित टीचरों में से एक खान सर(KHAN SIR) अपने पढ़ाने और किसी भी टॉपिक को सरल ढंग से समझाने के लिए पुरे भारत और बहरी देशो में भी फेमस है। परन्तु इन दिनों खान सर को लेकर एक नया ही विवाद सामने आया है। खान सर को अब गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है यह मामला एक पुराने वीडियो से जुड़ा हुआ है जो इन दिनों सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। खान सर को गिरफ्तार करने की मांग कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उठाया जा रहा है और वह खान सर पर कार्रवाई की भी मांग कर रही है।