Kapil Sharma and Sunil Grover
हाल ही में सुनील ग्रोवर ने ऐसा कुछ कहा, जिससे लगने लगा कि वो कपिल शर्मा शो में वापस आ सकते है. बता दें कि कपिल शर्मा शो के सुनील ने काफी पहले अलविदा कह दिया था.
Sunil Grover
ईटाइम्स के साथ बातचीत में, सुनील ग्रोवर ने टेलीविजन से दूर अपने समय के बारे में बात की. सुनील ने कहा, “मैं वेब शो और फिल्में करने में व्यस्त था, लेकिन मुझे टेलीविजन माध्यम पसंद है, यह अद्भुत है.
Sunil Grover
सुनील ग्रोवर ने आगे कहा, आज भी अगर कोई मुझे टीवी पर अच्छा रोल ऑफर करता है या महिला जैसा अभिनय करने के लिए कहता है तो मैं जरूर करूंगा.
Sunil Grover
सुनील ने आगे कहा, मैंने शो में कई बार एक महिला का किरदार निभाया है और मुझे अब भी साड़ी पहनना और दर्शकों का मनोरंजन करना अच्छा लगता है. मैं साड़ी पहनने से कभी बोर नहीं होऊंगा.
Sunil Grover
सुनील कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी के रोल में नजर आते थे. इस किरदार की वजह से उनकी काफी लोकप्रियता बढ़ी थी. इस रोल ने उन्हें नेम और फेम दोनों दिया था.
Sunil Grover on kapil sharma
हालांकि कॉमेडियन कपिल शर्मा संग झगड़े के बाद सुनील ने शो को अलविदा कह दिया था. उसके बाद वो कभी दोबारा शो में वापस नहीं लौटे.
Sunil Grover
सुनील हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आए थे. कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर को शायद अपने करियर में पहली बार बॉलीवुड के बादशाह के साथ काम करने का मौका मिला.
Sunil Grover and Shah Rukh Khan
हाल ही में, ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म की स्टारकास्ट मुंबई में आयोजित फिल्म की रिलीज के बाद की सफलता बैठक के लिए एक साथ आई. इवेंट में सुनील ग्रोवर और शाहरुख खान भी डांस करते और मस्ती करते नजर आए थे.
Sunil Grover
सुनील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फनी वीडियोज फैंस के संग पोस्ट करते रहते हैं. उनके वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आते है.
Sunil Grover
सुनील अगर कपिल शर्मा शो में वापस आ गए तो, उनके चाहने वाले काफी खुश होंगे. साथ ही दोबारा से उन्हें कपिल और सुनील के बीच की जुगलबंदी देखने को मिलेगी.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: कितने पढ़े-लिखे हैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सवी-ईशान? यहां जानें