
1 महीने में टॉपर कैसे बने?

इन 17 पॉइंट्स को अपनाकर आप भी बन सकते है टॉपर।
GOOGLE PAY SE PAISE KAISE KAMAYE घर बैठे GOOGLE PAY APP से रोजाना 500 से 2500 कमाने के आसान तरीके|
ज्यादातर क्षेत्रों में सफलता को अंकों से मापा जाता है (Success Tips). इस पैरामीटर की वजह से छात्रों में कम उम्र से ही प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ जाती है (Study Tips). हर कोई हर लेवल पर टॉपर बनने के सपने देखता है लेकिन हर किसी के लिए उस मुकाम तक पहुंच पाना मुमकिन नहीं होता है (How To Become Topper). अगर आप स्कूल से लेकर कॉलेज और कॉम्पिटीशन लेवल तक टॉपर बने रहना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा (Topper Kaise Bane). जानिए, टॉपर कैसे बनें.
एग्जाम और क्लास का टॉपर बनने के लिए पढ़ाई में रुचि होना बहुत जरूरी है (How To Become Topper). हर स्तर पर सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप पढ़ाई को बोझ मानकर न चलें (Success Tips). हर टॉपर अपनी लाइफ में कुछ खास बातों का पालन करता है, जिनकी वजह से वह खुद को दूसरों से अलग साबित करता रहता है. जानिए कुछ ऐसे खास टिप्स, जिनकी मदद से आप भी टॉपर बन सकते हैं (How To Become Topper).

IPS KAISE BANE|IPS KAISE BANE IN HINDI |आईपीएस कैसे बने|HOW TO BECOME IPS OFFICER AFTER 12TH
BINA PADHE TOPPER KAISE BANE|IF DON’T FOLLOW THIS YOU WILL LOSE
- हमेशा एग्जाम को लेकर सकारात्मक रहे।
- एग्जाम के डर को अपने अंदर से हटा दे।
- हमेशा स्कूल ,कॉलेज तथा कोचिंग में पढ़ाया हुआ डेली रिविज़न करे और एक बार सोने से पहले।
- आपको चैप्टर कम्पलीट करने के साथ ही उसका शार्ट नोट बनाये जो की आप एग्जाम से एक दिन पहले एक बार में रिविज़न कर पाए।
- टॉपर को कॉपी न करे और अपने स्ट्रेटेजी पर विश्वास करे की जो भी प्लानिंग किये है वो सही है।
- चैप्टर पढ़ने के बाद एक बाद सभी पढ़े हुए चीज़ो को दिमाग में दोहराये।
- किसी भी काम को करने से पहले सही प्लांनिंग बनाये ये आपको काफी मदद करेगा।
- इस तरीके से आप बहुत कम मेहनत में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
- हमेशा अपने टीचर से व्यवहार अच्छा रहे।
- किसी भी काम को करने से पहले सिलेबस और उसके वेइटज को समझे और उसी अनुसार पढ़े।
- पेपर में जाये और अपना बेहतर प्रदर्शन दे और हर आंसर के बाद आंसर कम्पलीट होने पर लाइन खींच दे।
- पेपर में आसान प्रश्नो को पहले करे जिससे आपके अंदर उत्साह आएगा।
- घर पे टाइम फ्रेम में प्रश्नो को सॉल्व करने की प्रैक्टिस करे।
- हमेशा आप दिनभर न पढ़े पर जितना पढ़े सॉलिड पढ़े। नाम के लिए न पढ़े की आप इतने घंटे पढ़ लिए।
- अपने फिजिकल हेल्थ पर भी ध्यान दे क्योकि जब आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा तब आप पूरी एनर्जी के किसी भी काम को और अच्छे तरीके से कर सकेंगे।
- मेंटली डेमोटिवटेड फील होने पर दोस्तों,या अपने किसी प्रिय से बात करे जो की आपके बातो को समझ सके।
- इन 17 तरीको को अपनाकर आप टॉपर बन सकते है।
10th TOPPER KAISE BANE|क्लास में सबसे तेज कैसे बने?
- बोर्ड एग्जाम के लिए आप जितना भी पढ़े है उसे रिविज़न करे।
- किसी रिफरेन्स बुक को खरीदकर एग्जाम से पहले उसे रिविज़न करे। ये आपको बहुत पेपर में मदद करेगा।आप कम समय में ज्यादा रिवाइज कर पाएंगे।
- पेपर में बिलकुल भी न डरे और मन को एकाग्र रखे।
- याद की गयी चीज़ो को बिना देखे टेस्ट की तरह लिखे।
- खूब सरे टेस्ट एटेम्पट करने की कोशिश करे एग्जाम से पहले ये आपको काफी मदद करेगा।
- हो सके तो मोडल टेस्ट पेपर ज्यादा एटेम्पट करे।
- किसी भी प्रश्न को एग्जाम में न छोड़े और अगर याद न आये तो उससे मिलता जुलता कुछ लिख दे। इससे आपको कुछ मार्क्स मिल सकते है।
- एग्जाम से पहले अपने भगवन और माता पिता का आशीर्वाद लेकर जाये।
- और नकरात्नक व्यक्तियों से दूर रहे पेपर के समय।
- प्रीवियस ईयर पेपर जरूर सोल्वे करे।
MATH ME TOPPER KAISE BANE|TOPPER KIASE BANE
इन चीज़ो को अपना आप बन सकते है बोर्ड टॉपर।
- सभी फार्मूला को जहा आप पढ़ते है वह चिपका दे जिससे आपका ध्यान वह जब भी जायेगा एक बार जरूर रिवाइस हो जायेगा।
- फार्मूला की एक छोटी डायरी बना ले और जब भी टाइम मिले उसे रिवाइस करे।
- क्वेश्चन की प्रैक्टिस ज्यादा करे जिस भी क्वेश्चन में आप फसे तो घबराये नहीं आप DOUBTNUT जैसे APP की मदद से आप क्वेश्चन का सोल्युशन पा सकते है।
- फॉर्मूले को डेली रिवाइस करे।
- किसी अच्छे रेफेरेंस बुक के क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते है।
- रिफरेन्स बुक के एक्साम्पल और NCERT को जरूर सॉल्व करे।
- इन तरीको को अपनाकर आप बन सकते है MATH टॉपर।
1 दिन में टॉपर कैसे बने?
2 .किसी रिफरेन्स बुक को खरीदकर एग्जाम से पहले उसे रिविज़न करे। ये आपको बहुत पेपर में मदद करेगा।आप कम समय में ज्यादा रिवाइज कर पाएंगे।
3. पेपर में बिलकुल भी न डरे और मन को एकाग्र रखे।
4. याद की गयी चीज़ो को बिना देखे टेस्ट की तरह लिखे।