Home » UGC NET December 2022-2023: यूजीसी नेट ने शेड्यूल किया जारी, आवेदन 17 जनवरी तक, एग्जाम 21 फरवरी से

UGC NET December 2022-2023: यूजीसी नेट ने शेड्यूल किया जारी, आवेदन 17 जनवरी तक, एग्जाम 21 फरवरी से

Spread the love

Read More Article

UGC NET,UGC NET Schedule Out 2022-23,UGC NET December 2022
UGC NET Schedule Out 2022-23
Follow Us

UGC NET December 2022

यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों अभयर्थियो के लिए बड़ी खबर।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) ने दिसंबर 2022 सेशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।UGC NET के अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सेशन के लिए कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि परीक्षा के लिए आवदेन आज 29 दिसंबर से किए जा सकते हैं और उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 17 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे तक सबमिट कर सकेंगे।

UGC NET December 2022-2023: कहां और कैसे आप कर सकते है यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए आवेदन?

UGC NET December 2022-2023: UGC NET का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक
यूजीसी अध्यक्ष ने इसके साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया। अपडेट के मुताबिक दिसंबर 2022 सत्र की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को यूजीसी नेट के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

यूजीसी नेट परीक्षा विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और इन संस्थानों में शोध (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु किया जाता है। बता दें कि यूजीसी नेट का आयोजन 83 विषयों के लिए किया जाता है और परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है।

ऐसे में जो उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं वे एनटीए द्वारा इस परीक्षा के लिए बनाए गए पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीरण करना होगा और फिर आवंटित अप्लीकेशन नंबर व जन्म-तिथि के विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1100 रुपये का शुल्क भरना होगा। अनारक्षित श्रेणी के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 550 रुपये है, जबकि एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों के साथ-साथ थर्ड जेंडर के लिए शुल्क ₹275 रुपये है।

See also  IAS Tina Dabi Marksheet: आईएएस टीना डाबी की मार्कशीट फिर हुई वायरल, नंबर देखकर आप भी कहेंगे ‘स्मार्ट’

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: