

UP(यूपी) कैबिनेट मीटिंग में गांव के लिए गया बड़ा फैसला।
Yogi Government Cabinet Meeting Today(UP CABINET MEETING NEWS) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई गयी जिसमे कई अहम् फैसले लिए गए।यह मीटिंग लोकभवन में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की गई। बैठक में कई अहम् फैसले लिए गए।
आज के बैठक में गांव में पर्यटन को बढ़ने पर जोर दिया गया। जैसे उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH)के गांव भी शहर के भांति विकास कर सके। फैसले में गोअन के घरो को लॉज और होटल में तब्दील कर पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए फैसला लिया गया। इस योजना से सिर्फ गांव वालो को ही नहीं उसके आस पास के लोगो को भी रोज़गार मिल सकेगा। यह योजना काफी सराहनीय है। कैबिनेट बैठक में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरु करने का निर्णय लिया गया। शीतकालीन तीन दिन का होगा। इस दौरान अनुपूरक बजट भी आएगा।
इन प्रस्तावों को भी मिला मंज़ूरी।
- उच्च शिक्षा विभाग- उ.प्र. निजी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए प्रस्ताव पास किया गया है।
- गृह विभाग(पुलिस)-जनपद रामपुर में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के अंतर्गत स्पाट पुलिस कमांडो हब स्थापित करने हेतु निशुल्क भूमि आवंटित के लिए PRASTAV पास किया गया।
- पर्यटन विभाग-उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति- 2022 के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है।
- गृह विभाग(पुलिस)-भारत सरकार द्वारा प्रसारित मॉडल फायर एंड इमरजेंसी सर्विस बिल के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है।