Home » UP T20 League: मेरठ मेवरिक्स ने नोएडा को 9 विकेट से हराया, स्वास्तिक मैन ऑफ द मैच

UP T20 League: मेरठ मेवरिक्स ने नोएडा को 9 विकेट से हराया, स्वास्तिक मैन ऑफ द मैच

Spread the love

कानपुर: यूपी टी 20 के सातवें दिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला गया. मेरठ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. नोएडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मेरठ मेवरिक्स को 173 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य के जवाब में मेरठ ने 174 रन बनाकर 9 विकेट से मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच स्वास्तिक चिकारा को मिला. स्वास्तिक चिकारा ने लगातार लीग के 3 मैचों में शतक लगाए हैं.

86 रन की हुई ओपनिंग साझेदारी

नोएडा सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में अलमास शौकत और सिद्धार्थ सिंह उतरे. दोनों में मिलकर 86 रन की साझेदारी की. नोएडा का पहला विकेट समर्थ सिंह (36) को यश गर्ग ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. तो वही एक गेंदबाज यश गर्ग ने पिछले मैच के हीरो रहे नीतीश राणा (0) को एलबीडब्ल्यू कर नोएडा को दूसरा झटका दिया. जबकि तीसरा विकेट आदित्य शर्मा (1) ने विशाल के हाथों कैच थमा दिया.

अलमास शौकत ने बनाए 47 रन

चौथा विकेट ओपनर अलमास शौकत (47) का विशाल चौधरी ने लिया. उनका कैच शोएब ने पकड़ा. फिर प्रशांत वीर व अर्जुन ने मिलकर 127 रन पर पहुंचाया नोएडा का पांचवा विकेट प्रशांत वीर (24) का गिरा. उनका कैच माधव कौशिक ने जमशेद आलम की गेंद पर पकड़ा. इसके तुरंत बाद ही अर्जुन भारद्वाज (18) रन पर दिव्यांश के हाथों कैच थमा बैठे. वही छठवां विकेट सौरभ कुमार(14) का गिरा. उन्हें यश ने रन आउट कर दिया.

See also  India vs Pakistan: रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के क्लब में हो सकते हैं शामिल

स्वास्तिक चिकारा के बल्ले से निकली मेरठ की शानदार जीत

नोएडा सुपर किंग्स के 172 रन के लक्ष्य के जवाब पर मैदान में उतरी मेरठ मेवरिक्स के सलामी बल्लेबाज शोएब सिद्दीकी व स्वास्तिक चिकारा ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने नोएडा के गेंदबाजों की खबर लेते हुए गेंदों को चौकों व छक्कों में तब्दील कर दिया. स्वास्तिक चिकारा ने अपने 50 रन पूरे किए और दोनों के बीच पहले विकेट तक 110 रन की साझेदारी रही. शोएब सिद्दीकी ने (35)हवा में शॉट लगाया जिसे अर्जुन भरद्वाज ने कैच थाम लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रिंकू सिंह ने स्वास्तिक चिकारा के साथ के साथ मिलकर तेज गति से रन बनाने शुरू किए. रिंकू सिंह ने 23 रन बनाए.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: