

UPSSSC PET Result 2022: आसान स्टेप में ऐसे करें डाउनलोड UP Pet Score Card
UPSSSC PET Result 2022 Declared:यूपी पीईटी रिजल्ट(UP Pet Result 2022) 2022 का उत्तर प्रदेश के 25 लाख उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने अक्टूबर 2023 में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के परिणामों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा यूपीएसएसएसी पीईटी रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानि बुधवार, 25 जनवरी 2023 की शाम को की गई।
इसके साथ ही, यूपीएसएसएसी ने पीईटी स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSSSC PET Result 2022: आसान स्टेप में ऐसे करें डाउनलोड यूपी पीईटी स्कोर कार्ड
ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएसएसएससी(UPSSSC PET Result 2022) 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित ने यूपी पीईटी 2022 में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव लिंक पर क्लिक करके परिणाम के पेज पर जाना होगा। यहां पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (जैसे रोल नंबर, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। यूपी पीईटी स्कोर कार्ड 2022 का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि यूपीएसएसएससी ने यूपी पीईटी 2022 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 28 जून को शुरू की थी, जो कि 31 जुलाई तक चली थी। इसके बाद, आवेदन किए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 1 अक्टूबर को जारी किए गए थे और परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को हुई थी। आयोग ने परीक्षा के लिए अनौपचारिक आंसर-की 20 अक्टूबर को ही जारी कर दिए थे और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित करने के बाद संशोधित आंसर-की 9 जनवरी 2023 को जारी किए थे। इसके बाद उम्मीदवारों के परिणाम और स्कोर कार्ड 25 जनवरी को जारी किए गए।