

UPSSSC PET RESULT 2022
आप सभी छात्रों ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से यूपी एसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2022 और 16 अक्टूबर 2022 को हुआ था। इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश में कराया गया था। इस परीक्षा में लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और इस समय सभी छात्रों को Result का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |खबरों की माने तो Result आधिकारिक वेबसाइट पर 13 दिसंबर 2022 और इस दिनांक के पश्चात चेक कर सकते है। आप रिजल्ट को रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से ऑनलाइन रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

आपको बता दें कि UPSSSC PET Result ज़ारी होने के बाद आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग http://upsssc.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यूपी एसएसएससी पीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए दिसंबर माह में विभाग की तरफ से नवीनतम अपडेट जारी होंगे तथा यूपी एसएसएससी पीईटी रिजल्ट की निर्धारित तिथि भी जल्द ही जारी हो जाएगी और यदि आप PET Result की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो लेख में ध्यानपूर्वक बने रहे !
How to Download UPSSSC PET Result 2022?
- अपने RESULT को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाना होगा।
- आपको अब होम पेज पर “डाउनलोड UPSSSC PET Result 2022” का ऑप्शन दिख रहा होगा अब वह क्लिक करे उसके बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर को सही-सही भरना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ सही-सही भरनी होगी |
- अब आपको नीचे रहे कॅप्टचा(CAPTCHA) को सही भरे अगर कॅप्टचा नहीं दिख रहा है तो वहा पर कॅप्टचा(CAPTCHA) को रिफ्रेश करने को विकल्प दिख रहा होगा वह क्लिक कर के बाद आपका CAPTCHA लोड हो जायेगा |
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे |
- अतः आपका रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने होगा अब उसे प्रिंट कर ले।
UPSSSC PET CUT OFF
इस वर्ष काफी छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है जिस कारण यूपी एसएसएससी पीईटी की कटऑफ सूची में घनिष्ठता देखने को मिल सकती है तथा नीचे दिए गए कट ऑफ आप देख सकते है। इस साल जो भी छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए है और उनका प्रदर्शन अगर बेहतर रहा है तो उन्हें परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
1 | जनरल | 72-85 |
2 | ओबीसी | 65-70 |
3 | एससी | 55-62 |
4 | एसटी | 48-53 |
5 | ईडब्ल्यूएस | 60-66 |
UPSSSC PET रिजल्ट में उपलब्ध विवरण
- परीक्षार्थी का नाम (APPLICANT NAME)
- परीक्षार्थी के हस्ताक्षर(APPLICANT SIGNATURE)
- परीक्षार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो(PHOTO)
- परीक्षार्थी के अभिभावक का नाम(PARENTS NAME)
- प्राधिकरण के हस्ताक्षर एवं सत्यापन(VERIFIED SIGNATURE)
- जन्मतिथि(D.O.B)
- एप्लीकेशन नंबर(APPLICATION NUMBER)
- कुल अंक(TOTAL MARKS)
- प्राप्तांक(SECURED MARKS)
- ग्रेड(GRADE)
- महत्वपूर्ण निर्देश आदि |(INSTRUCTIONS)