Home » UPT-20 League: मेरठ मेवरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 51 रनों से किया पराजित,फाइनल में काशी के खिलाफ जगह की पक्की

UPT-20 League: मेरठ मेवरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 51 रनों से किया पराजित,फाइनल में काशी के खिलाफ जगह की पक्की

Spread the love

कानपुर.ग्रीनपार्क में चल रही यूपी टी-20 लीग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय करा. बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन का स्कोर खड़ा कर लखनऊ फाल्कंस को 240 रन का लक्ष्य दिया. इसमें ऋतुराज व माधव ने अर्द्धशतक जड़े. जवाब में लखनऊ फाल्कंस की टीम कार्तिक त्यागी धारदार गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी.51रन से मेरठ ने जीत दर्ज करके फाइनल में काशी रुद्रास के ​खिलाफ स्थान पक्का कर लिया.छह विकेट लेने वाले मेरठ के कार्तिक त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मेरठ मेवरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला और उसके सलामी बल्लेबाजों ने फैसले को सही साबित करते हुए तीन ओवर में टीम के स्कोर को 50 रन पर पहुंचाया.पहला विकेट स्वा​स्तिक चिकारा (20) का गिरा, उन्हें कृतज्ञ ने बोल्ड किया. फिर दूसरा विकेट 71 रन के योग पर उवेश अहमद (43) को शौर्य ने विप्रराज के हाथों कैच कराया. दूसरे विकेट के लिए अहमद व त्रतुराज के साथ 121 रन की साझेदारी की. 192 रन पर त्रतुराज (70) को कृतज्ञ ने अली जफर के हाथों कैच कराया.ऋतुराज ने 6 चौके व 4 छक्के लगाए.तो 206 रन पर मेरठ के चौथा विकेट कप्तान माधव कौ​शिक (59) को कृतज्ञ ने एलबीडब्लू किया.

अगली गेंद पर कृतज्ञ ने दिव्यांशु जोशी (0) को एलबीडब्लू किया। 224 रन पर मेरठ का छठवां विकेट रिंकू सिंह (12) को यश दयाल ने एस सोनकर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.मेरठ को सातवां झटका एस सिद्दीकी (10) का लगा, वह रन आउट हु. तो अंतिम ओवर में विशाल चौधरी (0) का विकेट विक्रांत ने लिया, उनका कैच कृतज्ञ ने पकड़ा. इस प्रकार मेरठ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए.

See also  Independence Day: प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलज़ार रहेगा आसमान

जवाब में लखनऊ फाल्कंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट शौर्य सिंह (8) को कार्तिक ने एस सिद्दीकी के हाथों चलता किया. तो दूसरा विकेट 31 रन पर हर्ष त्यागी (5) का गिरा, उन्हें यश गर्ग ने कार्तिक के हाथों कैच करवाया.फिर अंजनेय सूर्यवंशी व कृतज्ञ सिंह के बीच हुई साझेदारी के दम पर लखनऊ को 9.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया.जवाब में लखनऊ फाल्कंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट शौर्य सिंह (8) को कार्तिक ने एस सिद्दीकी के हाथों चलता किया. तो दूसरा विकेट 31 रन पर हर्ष त्यागी (5) का गिरा, उन्हें यश गर्ग ने कार्तिक के हाथों कैच करवाया.फिर अंजनेय सूर्यवंशी व कृतज्ञ सिंह के बीच हुई साझेदारी के दम पर लखनऊ को 9.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया.

लखनऊ का तीसरा विकेट कृतज्ञ सिंह (61) पर गिरा, उनको अ​भिनव ने एस सिद्दीकी के हाथों कैच कराया. 131 रन पर चौथा विकेट अंजनेय (34)को कार्तिक ने कॉट एंड बोल्ड किया. जबकि पांचवीं सफलता अगली ही गेंद पर अली जफर (0) के रूप में लगी, उन्हें कार्तिक ने बोल्ड किया. तो छठवां विकेट हर्ष त्यागी ने टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक से चूकते हुए हरदीप सिंह (0) को एलबीडब्लू कर लिया. सातवां विकेट आराध्या (5) को कार्तिक ने रिंकू के हाथों कैच कराया.तो यश दयाल के रूप (0) में आठवां विकेट कार्तिक ने बोल्ड कर लिया. फिर विप्रराज व विक्रांत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन पर पहुंचाया. 51 रनों से लखनऊ की हार हो गई.लखनऊ का तीसरा विकेट कृतज्ञ सिंह (61) पर गिरा, उनको अ​भिनव ने एस सिद्दीकी के हाथों कैच कराया.

See also  IND vs AUS: वनडे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, देखें तस्वीरें

131 रन पर चौथा विकेट अंजनेय (34)को कार्तिक ने कॉट एंड बोल्ड किया. जबकि पांचवीं सफलता अगली ही गेंद पर अली जफर (0) के रूप में लगी, उन्हें कार्तिक ने बोल्ड किया. तो छठवां विकेट हर्ष त्यागी ने टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक से चूकते हुए हरदीप सिंह (0) को एलबीडब्लू कर लिया. सातवां विकेट आराध्या (5) को कार्तिक ने रिंकू के हाथों कैच कराया.तो यश दयाल के रूप (0) में आठवां विकेट कार्तिक ने बोल्ड कर लिया. फिर विप्रराज व विक्रांत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन पर पहुंचाया. 51 रनों से लखनऊ की हार हो गई.

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: