Home » Watch: 19 साल के अफगानी बल्लेबाज ने 29 गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Watch: 19 साल के अफगानी बल्लेबाज ने 29 गेंदों में शतक जड़ रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Spread the love

Arif Sangar

Arif Sangar 29 Balls Century Record: अफगानिस्तान के 19 साल के बल्लेबाज आरिफ सांगर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. आारिफ ने यूरोपिन क्रिकेट सीरीज के एक टी10 मुकाबले में महज 29 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. आरिफ ने 35 गेंदों में 118 रन की अपनी पारी में कुल 2 चौके और 17 छक्के जड़े.

Arif Sangar

स्विट्जरलैंड में खेले जा रहे यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) टी10 लीग में 9 अगस्त को खेले गए मैच में पख्तून जाल्मी की ओर से पावर सीसी के खिलाफ खेलते हुए आरिफ सांगर ने 337.14 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 17 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 118 रन की तूफानी पारी खेली.

Arif Sangar

आरिफ ने इस दौरान केवल 29 गेंदों में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया. आरिफ ने इस दौरान एक ओवर में 29 रन बटोरे. 97 के स्कोर पर खेल रहे आरिफ ने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. आरिफ की दमदार बैटिंग की मदद से पहले खेलते हुए उनकी टीम पख्तून जाल्मी ने 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पावर सीसी की टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई.

Arif Sangar goes ballistic, blazing an astonishing 1️⃣1️⃣8️⃣ runs off a mere 35 balls yesterday. He is now the leading run scorer in the tournament. #EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/TZ7MF55Dvs

— European Cricket (@EuropeanCricket) August 10, 2023

Arif Sangar

आरिफ सांगर ने एक ही दिन में दो बड़ी पारियां खेलीं. आरिफ ने 29 गेंदों में शतक ठोकने से महज दो घंटे पहले इसी लीग के एक और टी10 मैच में 30 गेंदों में 11 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 85 रन की तूफानी खेली. आरिफ की इस पारी की मदद से उनकी टीम पख्तून जाल्मी ने कोसोनै सीसी टीम से मिले 161 रन के लक्ष्य को 9.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

See also  ALERT: रेस्टोरेंट में नॉन-वेज खाने के हैं शौकीन, तो जरूर पढ़ें यह खबर

Arif Sangar

इसके साथ ही अफगानिस्तान में जन्में आरिफ ईसीएस स्विट्जरलैंड टी10 लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 4 अर्धशतकों और एक शतक की मदद से 534 रन बनाए हैं.

Chris Gayle

आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है, जिन्होंने 2013 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों में शतक जड़ा था. गेल ने अपनी तूफानी शतकीय पारी में 17 छक्के और 2 चौके जड़े थे. आरिफ सांगर ने भले ही गेल से कम गेंदों में शतक पूरा कर लिया, लेकिन टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अभी भी गेल के नाम है, क्योंकि आरिफ ने ये कमाल टी10 क्रिकेट में किया है.

Shikhar Dhawan: एशियन गेम्स में नहीं चुने जाने पर छलका शिखर धवन का दर्द, नए कप्तान को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Serbian Dancing Lady: Who Is Serbian Dancing Lady ?Viral Skincare By Sanjana Sanghi For Radiant Skin Hina Khan: Try These Sassy Indo-Western Blouse Designs Inspired By Hina Khan! Shehnaaz Gill: The Best Eid Earrings Are From Shehnaaz Gill. Nora Fatehi: Dietary Guidelines From Nora Fatehi For A Toned Figure
%d bloggers like this: