आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया
आईएमडी ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि 13-14 अगस्त को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
तेलंगाना में तेज हवा के साथ भारी बारिश
हैदराबाद के तेलंगाना में भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही है. बारिश के कारण यातायात सेवा पर भी प्रभाव पड़ा है.
जुलाई में बारिश ने तोड़ा पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड, सबसे अधिक 315.9 मिमी बारिश दर्ज हुई
आईएमडी ने बताया, भारत में जुलाई में 315.9 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 13 प्रतिशत ज्यादा है. पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में अधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं भारत में जुलाई में 1,113 बार भारी बारिश, 205 बार अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है.
मुंबई में 31 जुलाई तक 2318.8 मिमी से अधिक बारिश
आईएमडी ने बताया, मुंबई में 31 जुलाई तक 2318.8 मिमी से अधिक मौसमी वर्षा हुई है, आज 1430 बजे सांताक्रूज वेधशाला में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
रांची में झमाझम बारिश
झारखंड में मानसून सक्रिय होते ही कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. सोमवार को राजधानी राची में जमकर बारिश हुई. बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिली है.
देश के कई राज्यों में आज भी बारिश
देश के कई राज्यों में आज भी बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश और पूर्वी राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में 1 या 2 स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे के बीच सीकर के दांतारामगढ़ में सबसे ज्यादा 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि नवलगढ़ में 10 सेंटीमीटर पानी बरसा.
बारिश से गई 18 लोगों का जान
तेलंगाना में बीते सप्ताह से हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बारिश रुकने से राहत कार्य में तेजी आई.अदिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि रिपोर्टों के मुताबिक शनिवार दोपहर तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की जान चली गई है.
तेलंगाना में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 16 लोगों की मौत
तेलंगाना में बीते सप्ताह से हुई भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बारिश रुकने से शनिवार को राहत कार्य में तेजी आई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, बारिश से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की जान चली गई है.
जयपुर सहित कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जलभराव
राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार को कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई. मौसम विभाग का कहना है कि जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में जयपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश, जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि शहर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और बादल छाए रह सकते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. आईएमडी ने बताया कि शनिवार सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में शहर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली में यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और शनिवार सुबह दस बजे उसका जलस्तर 205.36 मीटर दर्ज किया गया.
गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर
तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, बाढ़ के खतरे को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है. यहां के गांवों में राहत अभियान चलाया जा रहा है और सभी जिला अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं.
#WATCH तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण चेतावनी जारी की गई है।
यहां के गांवों में राहत अभियान चलाया जा रहा है और सभी जिला अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। pic.twitter.com/GAm8YITERS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2023
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा अचानक बाढ़ आने की संभावना है और नदियों तथा नालों में पानी का प्रवाह भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ के लिए मध्यम से अत्यधिक खतरे की चेतावनी जारी की है. वहीं, राज्य में तीन अगस्त तक बारिश जारी रहने का अनुमान है.
इन राज्यों में हल्की बारिश संभव
स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है.
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान के इन क्षेत्र में होगी बारिश
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकतर भागों में बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को भी पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश जारी रहने की संभावना है.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश जबकि अन्य स्थानों पर गजर के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. प्रांतीय राजधानी जयपुर में शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर रूक-रूक हो रही बारिश से कारण हुए जलभराव से यातायात जाम हो रहा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मुंबई में भारी बारिश के आसार
मुंबई और उसके उपनगरों को पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद शुक्रवार को कुछ राहत मिली. हालांकि शहर में दोपहर तक रूक रूक कर मध्यम से भारी बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
कोल्हापुर में बारिश का दौर जारी
कोल्हापुर में बारिश का दौर जारी है. आपदा राहत बल ने कोल्हापुर के देववाड़ी गांव में वाराना नदी के बीच में एक पेड़ पर फंसे एक व्यक्ति को बचाया.
#WATCH | Kolhapur, Maharashtra | Kolhapur Disaster Relief Force rescued a person stranded on a tree in the middle of the Warana River, Devwadi village in Kolhapur. pic.twitter.com/DspRkwkW9z
— ANI (@ANI) July 28, 2023
दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई, जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि सिविल लाइंस, लक्ष्मी नगर और लाजपत नगर इलाके में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि जसोला तथा ओखला सहित कई क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे.
बारिश से जलभराव, मुश्किल में आम लोग
गुजरात के नवसारी में गुरुवार रात से हो रही लगातार बारिश के बाद गंभीर जल-जमाव की स्थिति हो गई है. जिला कलेक्टर अमित प्रकाश यादव ने शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया है.
#WATCH | Severe water-logging situation witnessed in Gujarat’s Navsari following incessant rainfall from last night.
District Collector Amit Prakash Yadav has ordered a holiday for all schools and colleges in the city. pic.twitter.com/u0Hvh06dnN
— ANI (@ANI) July 28, 2023
बारिश के साथ चल सकती है तेज हवा
मुंबई और उसके उपनगरों में भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. बीएमसी ने कहा है कि कुछ इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.
Weather forecast at 8: 00 am | Heavy to very heavy rainfall in Mumbai and its suburbs with the possibility of extremely heavy rainfall at isolated places. Occasional gusty winds reaching 40-50 km/h are very likely: BMC
— ANI (@ANI) July 28, 2023
मुंबई में बारिश के कई इलाके पानी-पानी
मुंबई में बारिश के कारण कई इलाके पानी-पानी हो गये हैं. गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया, अधिकतर मुख्य सड़कों पर भीषण जाम लग गया, पश्चिमी एवं मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में देरी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई आज यानी शुक्रवार को मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई इलाकों में विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.
इन राज्यों में हल्की बारिश केआसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात, झारखंड, दक्षिणी हरियाणा, बिहार, दक्षिणी पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर
महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पालघर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने जानकारी दी है.
Maharashtra | All schools and colleges in Palghar district to be closed tomorrow, in view of the heavy rain alert: District Collector
— ANI (@ANI) July 27, 2023
‘भारी से अत्यधिक भारी बारिश’ का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लगातार भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में अपना ‘रेड अलर्ट’ शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि शुरुआती चेतावनी बुधवार को जारी की गई थी जो विभाग आगे बढ़ाता जा रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने गुरुवार को शहर में ‘भारी से अत्यधिक भारी बारिश’ का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी की ओर से ‘रेड अलर्ट’ जारी होने के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सभी सरकारी तथा निजी स्कूल और कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
यमुना नदी का जलस्तर 205.98 मीटर
दिल्ली में आज शाम 4 बजे यमुना नदी का जलस्तर 205.98 मीटर दर्ज़ किया गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद देश की राजधानी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था.
मुंबई में जलभराव
महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी है. कारोबारी नगरी मुंबई के वीरा देसाई मार्ग, अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव नजर आ रहा है.
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई के वीरा देसाई मार्ग, अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। pic.twitter.com/EGVrsBo18B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
कोल्हापुर में पंचगंगा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते पंचगंगा नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर पहुंच गया है. अधिकारियों ने बताया कि नदी के किनारे बसे छह गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. जिला आपदा प्रकोष्ठ के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे पंचगंगा नदी का जलस्तर 40.66 फुट दर्ज किया गया. नदी का चेतावनी निशान 39 फुट पर और खतरे का निशान 43 फुट पर है.
दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पूरे महाराष्ट्र में मानसून की स्थिति बिगड़
आईएमडी के अधिकारी सुनील कांबले ने कहा, दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पूरे महाराष्ट्र में मानसून की स्थिति बिगड़ गई है. हमने मुंबई के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी दी है क्योंकि पिछले 24 घंटों में कोलाबा में 223 मिमी और सांताक्रूज में 145 मिमी बारिश दर्ज की गई है. आज के लिए, हमने मुंबई में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है. हमने क्रमशः विदर्भ और मराठवाड़ा के लिए पीले और ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है.
#WATCH | “Monsoon in entire Maharashtra has aggravated as it is active in the Southwest region. We’ve given a red alert warning for Mumbai since 223 mm of rainfall has been recorded in Colaba in the last 24 hours and 145 mm in Santacruz. For today, we’ve given an orange alert… pic.twitter.com/pBqlJxMYcz
— ANI (@ANI) July 27, 2023
तेलंगाना में लगातार बारिश से भद्राचलम में गोदावरी का जलस्तर बढ़
तेलंगाना में लगातार बारिश होने के कारण भद्राचलम में गोदावरी का जलस्तर बढ़ रहा है. भद्राद्री कोठागुडेम जिला कलेक्टर प्रियंका आला ने बताया, लगभग 27 कॉलोनियों और गांवों को खाली करा लिया गया है. अब तक 2321 सदस्यों वाले कुल 790 परिवारों को निकाला गया है. हमने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और यह कल रात से जारी है.
#WATCH | As Telangana continues to receive incessant rainfall, the water level of Godavari in Bhadrachalam has been rising.
Bhadradri Kothagudem District Collector Priyanka Ala says, “…About 27 colonies & villages have been evacuated. A total of 790 families, consisting of… pic.twitter.com/5oyObUwN8s
— ANI (@ANI) July 27, 2023
महाराष्ट्र में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है. शहर के लिए आज भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया.
#WATCH | Maharastra: Severe rain lashes parts of Mumbai.
‘Orange’ alert for heavy to very heavy rainfall was issued for the city for today.
(Visuals from Wadi Bandar) pic.twitter.com/5x0BBRPO4u
— ANI (@ANI) July 27, 2023
तेलंगाना में भारी बारिश, NH-163 में पुल के ऊपर से बह रहा पानी
तेलंगाना: शहर में बारिश के कारण मुलुगु में NH-163 पुल के एक हिस्से पर पानी बहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
#WATCH | Telangana: Commuters face trouble as water flows over a part of NH-163 bridge in Mulugu, due to rainfall in the city. pic.twitter.com/1Ih7meUQoa
— ANI (@ANI) July 27, 2023
महाराष्ट्र में भारी बारिश, शहर के कई इलाकों में जलभराव
महाराष्ट्र में रात भर हुई भारी बारिश के बाद नागपुर शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। नरेंद्र नगर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) और हवाईअड्डा प्रवेश मार्ग जलभराव के कारण बंद हैं. एक निवासी, गंगाधर कहते हैं, भारी बारिश हुई थी. जलभराव है और कुछ इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है.
#WATCH | Maharashtra | Several areas of Nagpur city face waterlogging following overnight heavy rainfall. Narendra Nagar Railway Under Bridge (RuB) and Airport entry road are closed due to waterlogging.
A resident, Gangadhar says, “There was heavy rainfall. There is… pic.twitter.com/BTdjkrFMrb
— ANI (@ANI) July 27, 2023
रांची में झमाझम बारिश
सुखाड़ की आशंका के बीच आज झारखंड की राजधानी रांची में सुबह से ही बारिश हो रही है.
मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी
आईएमडी ने आज मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया.
IMD issues ‘red alert’ for Mumbai, Raigad, Ratnagiri and Sindhudurg districts today: IMD Mumbai issues forecast at 8:00 PM IST pic.twitter.com/imxkk2ezEf
— ANI (@ANI) July 26, 2023
तेलंगाना के वारंगल में लगातार भारी वर्षा, बाजार क्षेत्र में जलजमाव
#WATCH | Waterlogging in a market area in Telangana’s Warangal due to continuous heavy rainfall in the area pic.twitter.com/bBBWeLEC81
— ANI (@ANI) July 26, 2023
हिमाचल में फिर फटा बादल, राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में बादल फटने से एक स्कूल, दो घर और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि झाकड़ी और जोएरी क्षेत्रों के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया. रामपुर के उपमंडल मस्जिट्रेट निशांत तोमर ने कहा कि मंगलवार को सरपारा पंचायत के कंधार गांव में बादल फटने से 17 भेड़-बकरियां बह गईं. तोमर प्रभावित गांव जा रहे थे लेकिन वह खराब मौसम के कारण रास्ते में फंस गए.
आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश, शुक्रवार तक ऐसा ही रहेगा मौसम
आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से 24 घंटों की अवधि के दौरान कम से कम पांच जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अनाकापल्ली जिले के नरसीपट्टनम और एलुरु जिले के नुजिवीडु में 12-12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, एलुरु शहर में 11 सेमी तथा अल्लूरी सीतामराजू जिले के चिंतूर और कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम में 10-10 सेमी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 24 घंटे की अवधि के दौरान 64.5 मिमी (6.45 सेमी) से 115.5 मिमी (11.5 सेमी) तक की बारिश को ‘भारी बारिश’ तथा इसी अवधि के दौरान 115.6 मिमी से 204.4 मिमी की बारिश को ‘बहुत भारी बारिश’ माना जाता है.
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी, मुंबई समेत इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
महाराष्ट्र के इस जिले में आईएमडी ने रत्नागिरी जिले में कल के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. साथ ही राजधानी मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया गया है.
Maharashtra | IMD issues ‘Red’ alert in Ratnagiri district for tomorrow; Orange alert in Mumbai, Thane, Palghar and Raigad districts pic.twitter.com/fuXngJqe2b
— ANI (@ANI) July 26, 2023
राजस्थान के जयपुर शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई.
#WATCH राजस्थान: जयपुर शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/vFn0TirZFv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2023
दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश, जलभराव से लगा जाम
दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार सुबह मध्यम से भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव और जाम की समस्या का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. उच्च आर्द्रता और सामान्य से अधिक तापमान से शहरवासी परेशान थे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार के लिए दिन में मध्यम बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जबकि बृहस्पतिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
26 जुलाई को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना
26 जुलाई को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है.आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि दक्षिण और तटीय ओडिशा के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मछुआरों को 27 जुलाई तक तट पर न जाने का निर्देश दिया गया है.
#WATCH | Heavy rain is likely over Odisha on July 26, with heavy to very heavy rain likely over many parts of South and Coastal Odisha. Fishermen have been instructed not to venture into the coast till July 27: Umashankar Das, Senior Scientist, IMD, Bhubaneswar (25.07) pic.twitter.com/sokrHuSvJJ
— ANI (@ANI) July 25, 2023
दिल्ली में झमाझम बारिश
दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो रही है. आईटीओ रोड पर भारी बारिश से जलभराव हो गया है. वहीं मंडी हाउस, रिंग रोड समेत नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण जलभराव हो गया है. वहीं, तेज बारिश के साथ छाये घने बादल ने दिल्ली-NCR में अंधेरा कायम कर दिया. वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई.
#WATCH | Delhi: Waterlogging situation on ITO road after rain lashes parts of national capital. pic.twitter.com/aGn8XecqQD
— ANI (@ANI) July 26, 2023
भारी बारिश के चलते तेलंगाना में अगले दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
राज्य में लगातार भारी बारिश को देखते हुए सीएम के.चंद्रशेखर राव ने राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी को राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में दो दिन (26 और 27 जुलाई) की छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया है.
Hyderabad, Telangana | In view of the incessant heavy rains in the state, CM K Chandrashekhar Rao has instructed State Education Minister Sabita Indra Reddy to declare a two-day holiday (July 26th & 27th) for all educational institutions in the state. Immediate orders are to be… pic.twitter.com/QX7WtQN4Kt
— ANI (@ANI) July 25, 2023
हिंडन ने मचाई भारी तबाही, प्रशासन अलर्ट
मौसम के बदले तेवर के बीच हिंडन में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में सैकड़ों वाहन डूब गए.वहीं गाजियाबाद के साहिबाबाद में बाढ़ का पानी करहेड़ा की नौ कॉलोनियों में घुस गया है. घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे सभी लोगों से घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की है. अकेले करहेड़ा से लगभग 12000 परिवारों से प्रशासन के बनाए शरणालयों या अपने रिश्तेदारों जाने की अपील की जा रही है. सोमवार की रात से ही हिंडन नदी उफान पर है जिसके चलते करेड़ा इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
हिंडन नदी का जलस्तर पिछले 3 दिनों से बढ़ा हुआ है
मनीष कुमार वर्मा ( DM, गौतमबुद्ध नगर, यूपी ) ने कहा कि हिंडन नदी का जलस्तर पिछले 3 दिनों से बढ़ा हुआ है. तटवर्ती जगहों से लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया है. गाड़ियों के डूबने का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह डूब क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक निजी कैब कंपनी की यार्ड में खराब वाहन खड़े थे. अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है. NDRF की टीमें मौके पर तैनात है.
महाराष्ट्र में रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 26 जुलाई के लिए महाराष्ट्र के रायगढ़, पुणे, सतारा और रत्नागिरी जिलों में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. मुंबई, पालघर और ठाणे में ‘ऑरेंज’ अलर्ट विभाग के द्वारा जारी किया गया है.
Maharashtra | India Meteorological Department issues ‘red’ alert in Raigad, Pune, Satara and Ratnagiri districts for 26th July. ‘Orange’ alert issued in Mumbai, Palghar and Thane.
— ANI (@ANI) July 25, 2023
गजपति और गंजाम में भारी वर्षा
बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार सुबह तक ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति और गंजाम में भारी वर्षा (सात से 11 सेंटीमीटर) होने के आसार हैं, जबकि ओडिशा के दक्षिणी अंदरूनी इलाकों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
ओडिशा में भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार तड़के बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद 27 जुलाई तक पूरे ओडिशा में तेज वर्षा होने की संभावना जताई है. आईएमडी ने अपने एक बुलेटिन में बताया कि इस प्रणाली के 26 जुलाई के आसपास दबाव की स्थिति के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है. इसके बाद, इसके उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तटों पर धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है और इसी वजह से तेज बारिश होने की संभावना है.
कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र क्षिण कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में रेड अलर्ट
IMD वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि कर्नाटक के तटीय दक्षिण कोंकण क्षेत्र के लिए 25 जुलाई को रेड अलर्ट की चेतावनी है. तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश निज़ामाबाद में बारिश(400 मिमी) हुई. अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट मुख्य रूप से प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र क्षिण कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के लिए है.
हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से मकान क्षतिग्रस्त, पुल बहा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में मंगलवार सुबह बादल फटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और क्षेत्र के कुछ मकानों एवं कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने बताया कि दो पुल और कुछ पशुओं के बह जाने की आशंका है और भुंतर-गड़सा सड़क कई स्थानों पर टूट गई है.अधिकारियों के मुताबिक, बादल फटने से इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है और कुछ सड़कें अवरुद्ध हो गई. मलाणा बांध के एक फाटक में गड़बड़ी के कारण पानी के अत्यधिक तेज प्रवाह की वजह से सोमवार को कुल्लू जिला प्रशासन ने पार्वती नदी के किनारे रह रहे स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा था.
आईएमडी ने कर्नाटक के लिए जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कर्नाटक के सभी तटीय जिलों और मलनाड क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, चिक्कमगलुरु, कोडागु और शिवमोगा जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. अधिकारियों के मुताबिक, कुछ इलाकों में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बाधित होगी और सड़कों, कमजोर ढांचों को क्षति पहुंचने तथा पेड़ों के उखड़ने की आशंका है. सूचना के अनुसार, राज्य में अब तक वर्षा जनित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आज यानी मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा गरज के साथ छींटें भी पड़ सकती है. विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में मंगलवार को दिन में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर- अमरनाथ यात्रियों का नया जत्था श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से हुआ रवाना
#WATCH जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों का नया जत्था श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से रवाना हुआ। pic.twitter.com/7P4diKZHAX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
उफान पर गंगा
यूपी में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, सोमवार रात 9 बजे जलस्तर 293.25 मीटर दर्ज किया गया. निचले इलाके प्रभावित हो सकते हैं और बिजनौर, मुजफ्फरनगर जैसे जिले प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है और कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा.
Water level of Ganga has increased, at 9 pm water level was recorded at 293.25 m. Low-lying areas can get affected, and districts like Bijnor, Muzaffarnagar can get affected. But the situation is not very serious and there won’t be any big damage: Shivkumar Kaushik, SDO, Uttar… pic.twitter.com/2shlKOIyvP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना
स्काइमेट वेदर के अनुसार मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, सागर, जबलपुर, रायपुर, पुरी और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है. मध्य मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
इन राज्यों में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, दक्षिण ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बिहार के तलहटी इलाकों, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
दिल्ली में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान
दिल्ली में सोमवार को उमस भरा मौसम बना रहा और अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है.
तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
नागरत्ना (मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, हैदराबाद) ने बताया कि वर्तमान में मौसम की स्थिति से संकेत मिलता है कि पश्चिम मध्य खाड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात है और इस ऊपरी हवा के संचालन से अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्रों की ओर हवा तेज होने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 4 से 5 दिनों के दौरान तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
#WATCH वर्तमान में मौसम की स्थिति से संकेत मिलता है कि पश्चिम मध्य खाड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात है और इस ऊपरी हवा के संचालन से अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्रों की ओर हवा तेज होने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 4 से 5 दिनों के दौरान… pic.twitter.com/xJbIfYs5wR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बाढ़ की आशंका
दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण कर्नाटक में बाढ़ का खतरा है और भारी बारिश के बाद कई छोटी नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने नौ जिलों बेलगावी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, हावेरी, हासन, शिवमोगा, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और कोडागु में आज स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की गयी.
गुरदासपुर में बारिश
गुरदासपुर में बारिश हो रही है. पंजाब के डीआइजी नरिंदर भार्गव ने करतारपुर अंतरराष्ट्रीय कॉरिडोर का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
#WATCH गुरदासपुर: पंजाब के डीआइजी नरिंदर भार्गव ने करतारपुर अंतरराष्ट्रीय कॉरिडोर का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। pic.twitter.com/NxfNPBT3Ws
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
तटीय कर्नाटक में भारी बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ा
कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र में कई नदियां बीते दो दिन से उफान पर हैं जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है. दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती और फालगुनी तथा कई छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ने से इनके तटों के पास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है.
महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र मुंबई ने बताया कि महाराष्ट्र में 27 जुलाई तक रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया. मुंबई में भी कल भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
Maharashtra | ‘Orange’ alert for heavy to very heavy rainfall issued in Raigad, Ratnagiri, Sindhudrug, Pune, Kolhapur and Satara districts till 27th July; Mumbai also likely to receive heavy to very heavy rainfall tomorrow: Regional Meteorological Centre, Mumbai pic.twitter.com/8TZZc8bEBg
— ANI (@ANI) July 24, 2023
ओडिशा के 10 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के साथ ही ओडिशा के 10 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत उसी क्षेत्र में अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. ओडिशा के गंजम, गजपति, रायगड़ा, मलकानगिरी, कोरापुट, नवरंगपुर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, कंधमाल और बोलांगीर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर,ओल्ड रेलवे ब्रिज से रेल यातायात बंद
यमुना नदी का जलस्तर सोमवार सुबह खतरे से निशान 205.33 मीटर से एक मीटर से अधिक ऊपर रहा, जिसके कारण प्राधिकारियों ने ओल्ड रेलवे ब्रिज पर रेलगाड़ियों का आवागमन रोक दिया है.
भारी बारिश के कारण स्कूल बंद
भारी बारिश को देखते हुए रायगढ़ में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने बताया कि IMD ने रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश को देखते हुए रायगढ़ में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे। IMD ने रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है: जिला कलेक्टर योगेश म्हासे, महाराष्ट्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
विदर्भ में 19 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में पिछले 10 दिन में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि भारी बारिश के कारण कम से कम 4500 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मूसलाधार बारिश से 54000 हेक्टेयर कृषि भूमि भी प्रभावित हुई है, जिसमें 53000 हेक्टेयर कृषि भूमि अमरावती मंडल में है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार भारी बारिश से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
गुजरात के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी
मूसलाधार बारिश से जूझ रहे जूनागढ़ जिले से रविवार को बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब पूरा ध्यान जीवन को पटरियों पर वापस लाने पर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को गुजरात के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया और कहा कि 24 जुलाई को राज्य में ‘‘भारी से अति भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की आशंका है और देवभूमि द्वारका, राजकोट, भावनगर और वलसाड जिलों में अगले 24 घंटों में अत्यंत मूसलाधार वर्षा हो सकती है.
कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश
कर्नाटक के कई हिस्सों में पिछले दो दिन से भारी बरिश हो रही है, जिससे किसानों में अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है1 पिछले दो महीने में कम बारिश होने के कारण राज्य में सूखा पड़ने जैसे हालात बन रहे थे1 मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के राज्य में सक्रिय रहने के कारण भारी बरिश हुई. तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक क्षेत्र के अधिकतर स्थानों तथा उत्तर के कई इलाकों में बारिश हुई.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में चल रही उमस भरी मौसम की स्थिति कम हो जाएगी क्योंकि बारिश की गतिविधियां बढ़ने से तापमान में गिरावट आएगी. जुलाई के अंत तक पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में होगी मध्यम बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार 25 से 28 जुलाई के बीच बारिश की तीव्रता और प्रसार बढ़ जाएगा. 26 और 27 जुलाई को हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां हल्की और छिटपुट होंगी. उत्तरी राजस्थान में 26 जुलाई से मौसम शुष्क हो सकता है.
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
दिल्ली में आज शाम 6 बजे यमुना का जलस्तर 206.35 मीटर दर्ज किया गया. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
Delhi: Yamuna’s water level recorded at 206.35 meters at 6 pm today. The danger mark of Yamuna’s water level is 205.33.
— ANI (@ANI) July 23, 2023
दिल्ली में फिर बारिश शुरू
दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर बारिश शुरू हो गयी है. इधर दिल्ली में तेजी से यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. दोपहर 3 बजे 206.26 मीटर रिकॉर्ड किया गया.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of national capital; visuals from Pandit Pant Marg pic.twitter.com/YXubotHwJA
— ANI (@ANI) July 23, 2023
जूनागढ़ में बारिश को लेकर रेड अलर्ट
निकिता सिरोया ( DYSP, जूनागढ़, गुजरात) ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. से बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. हम जनता से अपील करते हैं कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलें. हमने यहां पर्यटकों को रोकना शुरू कर दिया है. किभी भी बारिश शुरू हो सकती है.
महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने सोमवार के लिए महाराष्ट्र के पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.
Maharashtra | IMD issues ‘orange’ alert for heavy to very heavy rainfall at isolated places for Palghar, Raigad, Ratnagiri, and Sindhudurg districts for tomorrow. pic.twitter.com/Gh4557z9HS
— ANI (@ANI) July 23, 2023
गुजरात में होगी भारी बारिश
डॉ. नरेश कुमार ( IMD वैज्ञानिक) ने कहा कि वर्तमान में मानसून एक्टिव फेस में है इसलिए इसके प्रभाव से गुजरात में पहले से ही अत्यधिक बारिश हो रही है जो अगले 24 घंटों तक जारी रहेगी. भारी बारिश का अर्थ है 20 सेमी से अधिक. इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है.
वर्तमान में मानसून एक्टिव फेस में है इसलिए इसके प्रभाव से गुजरात में पहले से ही अत्यधिक बारिश हो रही है जो अगले 24 घंटों तक जारी रहेगी। भारी बारिश का अर्थ है 20 सेमी से अधिक। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है: डॉ. नरेश कुमार, IMD वैज्ञानिक pic.twitter.com/aQTzVB3RGC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2023
यमुना फिर खतरे के निशान के पार, बाढ़ की आशंका
दिल्ली में एक बार फिर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार चला गया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. इसको लेकर राजस्व मंत्री आतिशी ने बीते दिन कहा था कि हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है. उन्होंने आशंका जताई थी कि अगर जलस्तर 206.7 मीटर तक पहुंचता है, तो यमुना खादर के कुछ हिस्से जलमग्न हो सकते हैं.
अकोला में भारी बारिश का सिलसिला जारी
महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के अकोला में भारी बारिश का सिलसिला जारी है और शनिवार को ही जिले में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बताया कि विदर्भ के यवतमाल जिले में महागांव तहसील के आनंदनगर टांडा गांव में बाढ़ के कारण फंसे करीब 110 लोगों को शनिवार को बचा लिया गया. यवतमाल के कई इलाकों में रविवार को बाढ़ के पानी में कमी आई और बारिश की तीव्रता भी घटी. महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को यवतमाल का दौरा भी किया.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
कनाडा में रिकार्ड बारिश, चार बहे
कनाडा में पिछले दो दिन से जारी रिकॉर्ड बारिश के कारण अटलांटिक तट पर स्थित नोवा स्कोटिया प्रांत के बड़े हिस्से में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई सड़कें बह गईं और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई. बाढ़ से चार लोगों के लापता होने और कई वाहनों के डूबने की भी खबरें हैं. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की प्रवक्ता सिंडी बेयर्स ने बताया कि हैलीफैक्स के उत्तर में वेस्ट हैन्ट्स में वाहन डूबने की दो घटनाओं में दो वयस्क और दो बच्चे शनिवार सुबह से लापता हैं.
गुजरात में आफत की बरसात
मूसलाधार बारिश के कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, एनडीआरएफ ने जूनागढ़ में बचाव अभियान में जुटी.
#WATCH | Flood like situation in parts of Gujarat due to torrential rain, NDRF conducts rescue operation in Junagadh (22/07)
(Video source – NDRF) pic.twitter.com/s3B5bGX0fB
— ANI (@ANI) July 23, 2023
ऊपरी इलाकों में भारी बारिश से दिल्ली में फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ा
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने तथा हथिनीकुंड बैराज से यमुना में पानी छोड़े जाने से राष्ट्रीय राजधानी में नदी का जल स्तर बढ़ने तथा बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य प्रभावित होने की आशंका है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर शनिवार सुबह खतरे के निशान से नीचे आ गया जो पिछले कुछ दिनों से खतरे के निशान 205.33 मीटर के आसपास बना हुआ था.
झारखंड में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के पास एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसके एक दिन पहले झारखंड में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने शनिवार को झारखंड के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि राज्य में कहीं-कहीं बादल गरजेंगे और वज्रपात भी हो सकता है.
गुजरात के दक्षिण हिस्से और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश होने से बांधों एवं नदियों में जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया तथा शहरी क्षेत्रों एवं कुछ गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. जूनागढ़ में कई कार और मवेशी पानी की तेज धार में बह गये. शहर में शनिवार शाम चार बजे तक पिछले आठ घंटे में 219 मिलीमीटर बारिश हुई है. लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए कमर तक पानी में चलते हुए नजर आये. उनमें से कुछ को पानी की तेज धार से बचाने के लिए स्वयंसेवियों ने मदद की. नवसारी और जूनागढ़ जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
यवतमाल में 45 लोग फंसे, बचाव अभियान में वायुसेना के हेलीकॉप्टर शामिल
महाराष्ट्र में यवतमाल जिले के महागांव तहसील में भारी वर्षा के बाद बाढ़ में 45 लोग फंस गये हैं तथा राज्य आपदा मोचन बल को बचाव कार्य में लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में भाग लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.
बादल फटने से लद्दाख में अचानक आई बाढ़
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गयी, जिससे मलबा बह कर मुख्य बाजार क्षेत्र में आ गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इसमें किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात केंद्र शासित प्रदेश के गैंगल्स क्षेत्र में बादल फट गया और लेह शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए। उन्होंने बताया कि मलबा निचले इलाकों में कई इमारतों में घुस गया, जिससे उन्हें कुछ नुकसान हुआ.
जूनागढ़ में लगातार भारी बारिश
गुजरात के जूनागढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ जिससे जनतीवन प्रभावित हुआ.
#WATCH गुजरात: जूनागढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/aIuylV1XEs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2023
महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी
महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने इस बाबत जानकारी दी है.
महाराष्ट्र | पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है: IMD pic.twitter.com/GdOuxm2ztv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2023
पंजाब और हरियाणा में बारिश के बाद हथिनीकुंड का जलस्तर बढ़ा
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में गत 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से शनिवार को हथिनीकुंड बैराज के जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी गयी. जलसंग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की वजह ये यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज में शनिवार सुबह आठ बजे जल प्रवाह दर 87,177 क्यूसेक था जो दोपहर 12 बजे बढ़कर 2,40,832 क्यूसेक के स्तर पर पहुंच गया.
झारखंड में झमाझम
झारखंड के राज्यों में शनिवार को तेज बारिश हो रही है. इसी कड़ी में राजधानी रांची में भी तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है.
महाराष्ट्र में लगातार बारिश से लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी
#WATCH | Maharashtra: Houses, roads in Yavatmal submerged in water due to incessant rain in the region. pic.twitter.com/9Hus9bezuB
— ANI (@ANI) July 22, 2023
महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश
महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.यवतमाल में जोरदार बारिश के कारण सड़के तालाब बन गई है. लगातार बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging witnessed in Yavatmal due to incessant rain in the region. pic.twitter.com/3iARiiBfbI
— ANI (@ANI) July 22, 2023
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके
आज यानी शनिवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 रही.
An earthquake of magnitude 3.3 on the Richter Scale strikes Arunachal Pradesh’s Tawang today, at 06:56 am: National Centre for Seismology. pic.twitter.com/2JURhcNqpf
— ANI (@ANI) July 22, 2023
रामबन में कई जगहों पर भारी बारिश के साथ भूस्खलन
जम्मू कश्मीर के रामबन में कई जगहों पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.
Jammu-Srinagar National Highway closed due to heavy rainfall and landslides at various places in Ramban, clearance work underway
(Video source – J&K Traffic Police) pic.twitter.com/yo0ZXUGtlZ
— ANI (@ANI) July 22, 2023
Weather Forecast Live: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है.
Weather Forecast Live: सीएम धामी ने हरिद्वार के जलभराव वाले क्षेत्रों को आपदा ग्रस्त घोषित किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार जिले में बारिश के कारण जलभराव या बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने तथा उनमें आगामी तीन माह तक विद्युत, जल तथा अन्य सरकारी देय एवं ऋणों की वसूली को स्थगित रखने की घोषणा की.
Weather Forecast Live: यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के अनुसार जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेशके कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Weather Forecast Live: दिल्ली में यमुना का जलस्तर दोबारा खतरे के निशान के पार पहुंचा
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान के पार पहुंच गया. पुराने रेलवे ब्रिज पर आज शाम 6 बजे यमुना नदी में जलस्तर 205.33 मीटर दर्ज किया गया.
Delhi | Water-level in Yamuna river once again crosses the danger mark, recorded at 205.34 meters at Old Railway Bridge at 1800 hours today
— ANI (@ANI) July 21, 2023
Weather Forecast Live: इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना है.
Weather Forecast Live: धनबाद, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा एवं रामगढ़ में बारिश के आसार
धनबाद, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा एवं रामगढ़ जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों से आम लोगों से मौसम खराब रहने पर सजग व सतर्क रहने की अपील की है.
Weather Forecast Live: भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. बारिश के चलते बिलोली तहसील के 12 गांवों से करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
Weather Forecast Live: महाराष्ट्र के गांव में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुई
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के बचाव दलों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के भूस्खलन प्रभावित इरशालवाड़ी गांव में मलबे से दो और शव बरामद किये, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है. एक अधिकारी ने कहा कि दोनों मृतक महिलाएं हैं.
Weather Forecast Live: तेज हवा चलने का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना और इसके प्रभाव से ओडिशा तट पर 22 जुलाई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.
Weather Forecast Live: मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ। वीडियो किंग सर्कल से है। pic.twitter.com/0yuE5tR0K8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र
भारत मौसम विज्ञान विभाग कहा है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से ओडिशा तट पर 22 जुलाई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. विभाग ने मौसम कार्यालय ने मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न उतरने की सलाह दी है.
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के बाद अचानक मनाली में बाढ़ आ गई.
#WATCH | Manali: Flash floods in Himachal Pradesh witnessed following incessant rainfall in the state. pic.twitter.com/USs9qRFEky
— ANI (@ANI) July 21, 2023
भारी बारिश से सड़क धंसा
उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण गैरसैंण-कर्णप्रयाग एनएच 109 का एक हिस्सा कालीमाटी के पास बह गया. गैरसैंण से कर्णप्रयाग और नैनीताल जाने वाले लोग सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं.
#WATCH | Uttarakhand | Due to heavy rains in Chamoli district since last night, a part of Gairsain-Karnprayag NH 109 washed away near Kalimati. People going from Gairsain to Karnprayag and Nainital are stranded on both sides of the road. pic.twitter.com/ZeR69uKCtp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 21, 2023
पालघर में तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जिले में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि पालघर के कुछ हिस्सों में हो रही भारी बारिश के परिणामस्वरूप जिले के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. उन्होंने बताया के तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी है.
Weather Forecast Live: कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी एवं उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तथा एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि इस तंत्र के प्रभाव से राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है, फलस्वरूप राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश जबकि आगामी दो दिनों के दौरान दक्षिणी एवं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 22-23 जुलाई से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं भारी एवं कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है
Weather Forecast Live: राजस्थान में मानसून सक्रिय रहने की संभावना
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है.
Weather Forecast Live: भारी बारिश के अनुमान के साथ येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने शुक्रवार सुबह तक ओडिशा के पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, रायगढ़, कटक, बौध, सोनेपुर, बोलांगीर और बारगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के अनुमान के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. मल्कानगिरी, गंजम और बोलांगीर जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी. आईएमडी ने यह भी बताया कि 20 से 22 जुलाई तक ओडिशा तट पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
Weather Forecast Live: महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. विभाग ने मुंबई और रत्नागिरी के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.
Maharashtra | IMD issues ‘Red’ alert for heavy to very heavy rainfall in Thane, Raigad, Pune and Palghar districts for today and tomorrow; ‘Orange’ alert has been issued for Mumbai and Ratnagiri pic.twitter.com/mAGqD0AO0q
— ANI (@ANI) July 20, 2023
Weather Forecast Live: झारखंड में बारिश शुरू
झारखंड में तेज बारिश शुरू हो गयी है. राजधानी रांची सहित कई जिलों में गुरुवार शाम को तेज बारिश देखने को मिली.
Weather Forecast Live: ओडिशा में ओरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि ओडिशा में 24 जुलाई तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा अन्य स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 21 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किये हैं. मल्कानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, नुआपाड़ा, कालाहांडी और कंधमाल जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) के अनुमान के साथ ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Weather Forecast Live: ओडिशा में निम्न दाब का क्षेत्र बनने से कई स्थानों पर बारिश
ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने से राज्य में अचानक आयी बाढ़ से प्रभावित मल्कानगिरी जिले समेत कई हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के कारण निम्न दाब का क्षेत्र बना और इसके अगले दो दिन में ओडिशा से आगे बढ़ने की संभावना है.
Weather Forecast Live: महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश और भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने गुरुवार को एक परामर्श जारी कर लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में गुरुवार सुबह आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में औसतन 100 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, जबकि पड़ोसी ठाणे शहर में इस अवधि के दौरान 213.84 मिमी बारिश हुई. रायगढ़ और रत्नागिरि सहित कुछ तटीय जिलों में लगातार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में कुछ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है.
Weather Forecast Live: दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, शहर में दिन के समय बूंदाबांदी हो सकती है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 75 प्रतिशत रही.
Weather Forecast Live: तेलंगाना में भारी बारिश के आसार
तेलंगाना में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते राज्य सरकार ने गुरुवार और शुक्रवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. मंत्री ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राज्य में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर और मुख्यमंत्री केसीआर गारू के निर्देशों के तहत राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिनों के लिए छुट्टियां घोषित करने का फैसला लिया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट के अनुसार, तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, जगित्याल, राजन्ना सिरसिल्ला, करीमनगर, पेद्दापल्ली और जयशंकर भूपालपल्ली जिले के अलग-अलग स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.
Weather Forecast Live: मुंबई में 24 घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश हुई
कारोबारी नगरी मुंबई में पिछले 24 घंटों में औसतन 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी और मौसम विभाग ने शहर और उपनगरों में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. भारी बारिश के बाद बुधवार को निचले इलाकों में पानी भर गया था और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई थीं. वहीं, गुरुवार को सुबह बारिश की तीव्रता कुछ कम हो गयी. कुछ इलाकों में आज बारिश नहीं हुई.
Weather Forecast Live: इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. दक्षिणी गुजरात, दक्षिणी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिणी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
Weather Forecast Live: उत्तर प्रदेश, झारखंड में बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी पंजाब, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, आंतरिक कर्नाटक, केरल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और लक्षद्वीप में बारिश की संभावना है.