केला हेल्थ के लिए फायदेमंद होने के साथ इसका छिलका भी स्किन सम्बन्धी कई समस्याओ को ख़त्म करने में मदद करता है।
केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो मुहासो से बचाव के लिए एक अच्छा विकल्प है।
स्किन पर किसी भी तरह का घाव हो ,केले का छिलका प्रयोग में ले सकते है इसमें एमिनो एसिड ,प्रोटीन और विटामिन्स होते है जो घाव को भरने में मदद करते है
त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए केले के छिलके और निम्बू का पेस्ट चेहरे पर लगाए।
केले का छिलका और गुलाब जल का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा में ताजगी बानी रहती है।
चीनी और केले का छिलका का मिश्रण चेहरे पर लगाए और हलके हाथो से मसाज करे और 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो ले।