फेस पर गुलाब जल लगाने के अद्द्भुत फायदे 

गुलाब जल चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है इसे चेहरे पर लगाने से नेचुरल निखार आता है तो आइये जानते है गुलाब जल लगाने के फायदे के बारे में।

अगर आपकी भी ड्राई स्किन है तो गुलाब जल लगाना एक अच्छा विकल्प है ये स्किन के लिए टोनर के रूप में भी काम करता है और त्वचा में नमी बनाये रखता है।

गुलाब जल में एंटी इन्फ्लैमटॉरी गुण और विटामिन c मौजूद होते है जो पिम्पल को दूर करने काफी फायदेमंद है।

गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते है जिससे चेहरे पर होने वाली जलन से भी राहत मिलता है।

गुलाब जल लगाने से स्किन का ph लेवल बैलेंस में रहता है, जिससे त्वचा पर होने वाली कई समस्याओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते है, जो चेहरे पर पड़ने वाले रैशेज से छुटकारा दिलाने में भी मददगार साबित होते है।

गुलाब जल चेहरे पर लगाने से कालापन दूर होता है। इसके लिए गुलाब जल में हल्दी मिलकर चेहरे पर लगा सकते है इसे कुछ दिन तक लगाने से मुहासे ठीक और चेहरा भी साफ हो जाता है।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करे और ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारा साइट विजिट करे।