धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ जल्द ही खुलने वाला है।
IPO से जुटाई गई रकम को कैपिटल(EXPENDITURE) के लिए उपयोग किया जाएगा और गुजरात के भरूच में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को तैयार किया जाएगा।
कंपनी के एक शेयर को आप 216 से 237 रूपये के बीच खरीद सकेंगे।
ऑफर फॉर सेल के लिए 216 करोड़ रूपये के फ्रेश शेयर बाकी है।
IPO बंद होने के बाद शेयर अलॉटमेंट 5 दिसंबर को हो सकता है