खराब जीवनशैली और असंतुलित आहार से बल टूटने और झड़ने लगते है आज हम आपको कुछ ऐसी ही ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिसे पी कर बालो को हेल्थी बनाया जा सकता है।
नारियल पानी स्कैल्प को हायड्रेट रखता है जिससे बालो में नमी बानी रहती है यह स्कैल्प को नरिश कर, होने वाली खुजली को भी ठीक करता है।
एलोवेरा जूस में विटामिन के साथ साथ बीटा केरोटीन पाया जाता है जो बालो को टूटने और झड़ने से रोकता है।
कीवी का जूस जिंक और विटामिन E से भरपूर होता है जो बालो को टूटने से बचने साथ साथ उगने में भी मदद करता है।
गुड़हल की चाय में विटामिन C की प्रचुरता भरपूर होती है जो हेयर फॉलिकल को डैमेज होने से रोकता है जिससे बाल हेल्थी रहते है।