त्वचा के लिए मौसम्बी के छिलके के अद्भुत फायदे।

मौसम्बी खाने या उसका जूस पीने के बाद इसका छिलका फेक दिया जाता है लेकिन यह त्वचा के फायदेमंद होते है। आइये इसके फायदे के बारे में जानते है।

मौसम्बी का छिलका त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते है इसमें विटामिन C होता है जो स्किन को कई समस्याओं से बचाता है।

मौसम्बी के छिलके को क्लीन्ज़र या फिर स्किन के फेस पैक के रूप में प्रयोग कर सकते है।

मौसम्बी के छिलके में विटामिन C से भरपूर होता है जिससे दाग धब्बो और मुहासो से छुटकारा मिल सकता है।

अगर आप भी खुजली की समस्या से परेशान है तो मौसम्बी के छिलके को प्रभावती हिस्से में लगाने से खुजली जैसी समस्या से राहत मिल जाती जाती है।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करे और ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारा साइट विजिट करे।