नवनीत सिकेरा जी का जन्म 22 अक्टूबर 1971 को एटा में हुआ था और यह किसान परिवार से तालुकात रखते है।और सर काफी बच्चो के लिए प्रेरणा के श्रोत है।
नवनीत सिकेरा जी को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नाम से भी जाना जाता है। और अभी तक इन्होने ने 60 एनकाउंटर किये है। सर को मुज़फ्फरनगर से गुंडा राज़ खत्म करने के लिए भी जाना जाता है।
नवनीत सिकेरा सबसे कम उम्र में एसएसपी(LUCKNOW SSP AT THE AGE OF 32) बनने का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम है।
और इनपे काफी फेमस वेब सीरीज भी बनी है भौकाल जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है।इस समय सर लाखो बच्चो के लिए प्रेरणा के श्रोत है। सर अपनी ग्रेजुएशन IIT ROORKEE से कंप्यूटर साइंस विषय लेकर किया है।
नवनीत सिकेरा जी का चयन आईएएस के पद पर हुआ परन्तु सर को पुलिस सेवा में आना पसंद था तभी सर ने आईपीएस कैडर को चुना।
नवनीत सिकेरा महिला शसक्तीकरण के लिए हमेशा कार्य किया है और 1090 को उत्तर प्रदेश में लाने का सुझाव सर ने ही दिया था बाद में इसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया गया । और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2012 में लागय कर दिया गया।