pm kisan

अगर आप भी पीएम सम्मान निधि(PM Kisan Nidhi) के लाभार्थी है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

By Vikas Singh

December 8,2022

अब सभी किसानों को अब 13 वी इन्सटॉलमेंट का इंतज़ार है। अब इससे जुडी हुई बड़ी खबर आ रही है।

दरअसल पिछली क़िस्त के समय कई किसानों को पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी और गाओं भर में हो रहे सत्यापन के चलते 12 वी क़िस्त में थोड़ी देरी हुई थी।

सरकार ने यह बात साफ़ कर दिया है ई-केवाईसी(e-KYC) वाले किसानों को अगली क़िस्त दी जाएगी।

इससे पहले सरकार कई बार डेडलाइन भी दे चुकी है परन्तु इस समय सरकार ने इस मामले को लेकर किसानों को राहत दिया है।

इससे पहले सरकार द्वारा यह जानकारी दी गयी थी की जो किसान ई-केवाईसी कराना चाहते है वो घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा ई-केवाईसी को कम्पलीट कर सकते है और इसके लिए सरकार ने अंतिम तारीख भी जारी किया था।

सरकार ने यह बात साफ़ कर दिया है की जिसका भी केवाईसी होगा उन्हें ही इन्सटॉलमेंट मिलेगा। अगर आपका अभी भी बायोमेट्रिक नहीं हुआ है तो आप अपने नज़दीकी csc सेंटर से संपर्क कर सकते है।

घर बैठे ऐसे करे ई-केवाईसी

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करे।

अन्य वेब स्टोरी के लिए आप हमारी साइट पर विजिट कर सकते है।

Green Curved Line