अचानक वजन घटना, हो सकता है है इन रोगो का संकेत 

कई बार बिना चाहे वजन घटने लगता है, जो किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। तो आइये जानते है ऐसी ही बीमारियों के बारे में जिससे वजन घटता है

कैंसर 

आमतौर पर, हमरे शरीर में कोशिकाये नियंत्रित तरीके से बढ़ती है और बिभाजित होती है और यही कोशिकाओं का विभाजन कैंसर में असामान्य तरीके से बढ़ने लगता है। जिसके कारण वजन कम होने लगता है।

डाइबिटीज़ 

डाइबिटीज़ में इम्यून सेल्स इंसुलिन पर अटैक करती है जिससे इंसुलिन है प्रोडक्शन कम हो जाता है जिसके कारणशरीर में एनेर्जी के लिए ग्लूकोस का प्रयोग नई कर पाता और वजन घटने लगता है।

डिप्रेशन

डिप्रेशन में खाने पीने सोने आदि का पैटर्न बदल जाता है और ऐसे में भूख भी कम लगती है और ऐसे लोग लोगो से  ज्यादा बात चीत नहीं करते है और इसका समय अंतराल ज्यादा होने की वजह से वजन पर भी असर पड़ता है।

रुमेटॉयड अर्थराइटिस 

यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है जिसमे शरीर की इम्यून सेल्स अपने टिशूज और सेल्स के खिलाफ काम करती है जिससे वजन कम होता है।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करे और ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हमारा साइट विजिट करे